Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक पर 20,000 रूपए का छूट ऑफर हुआ है लिमिटेड टाइम के लिए
कंपनी ने Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक को तीन वैरिएंट में पेश किया हुआ है।
Revolt RV400 बाइक का कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 1.44 लाख रुपये तक जाता है।
जरुरी जानकारी के लिए WhatsApp Group में जुड़े तुरंत
Learn more
इस बाइक को कंपनी 2799 रूपए प्रति माह EMI के रूप में ऑफर की है जो की बहुत ही कम दाम पर आप लें सकतें हैं।
इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 में 3.24 Kwh वाला बैटरी क्षमता लगाया गया है जो की बाइक को पावर प्रदान करता है।
Revolt RV400 में लगा 3. 24 kWh का बैटरी मात्र 3 घंटे में लगभग 0 % से 75 % तक चार्ज हो जाता है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी क्लैमेड करती है की फुल चार्ज में 80-150 km तक वैरिएंट के आधार पर दुरी तय करेगा।
Revolt RV400 बाइक का Kerb Weight या फिर वजन की बात करें तो पूरा वजन 115 Kg है।
इस बाइक में फीचर के तौर पर स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, नेविगेशन, मोबाइल कनेक्टिविटी, DRLs जैसे अनेकों सुबिधा हैं।
Revolt RV400 बाइक रोड पर 85km/h घंटे के रफ़्तार से रोड पर चलता है। जो की एकदम आंधी की तरह है।
यह बाइक मार्किट में 6 रंगों में पेश किया गया है जो की बहुत ही सुन्दर व सजीला रंग है एकदम देखने में।
Revolt RV400 बाइक का बैटरी वारंटी 5 साल या फिर हम कहें तो 75,000 Km दिया गया है।
Learn more