वैरिएंट व रंगो के आधार पर इसका कीमत 10.80 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 20.09 लाख रुपये तक जाता है।
जैसा की हमने आपको बताया की Maruti Grand Vitara अलग - अलग वैरिएंट में लॉन्च हुआ है जिस वजय से इसका माइलेज 19.38 Km से लेकर 27.97 Km तक का माइलेज देता है।
इस कार में आपको फीचर्स के तौर पर 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग व वायरलेस फ़ोन चार्जर की सुबिधा इसमें दिया गया है।
मारुती ग्रैंड विटारा में आपको सेफ्टी के तौर पर 6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल, TPMS, 360 deg कैमरा, हिल डिसेंट कण्ट्रोल जैसे और भी सुबिधा इसमें दिया गया है।
बहुत प्रकार के वैरिएंट के मुताबिक इसमें इंजन के कई वैरिएंट इसमें भी दिया गया है।
यह कार 5 सीटर है जिसमें की पांच व्यक्ति बहुत ही आसानी से बैठ कर कहीं आ - जा सकतें हैं।
Maruti Grand Vitara कार आपको AWD और FWD दोनों में देखने को मिल जाता है।