नमस्कार दोस्तों आज हम इस Post में सिखने वाले हैं कि App Lock से Delete Photos कैसे Recover करें तो दोस्तों इसके लिए यहां पर एक App की मदद लेंगे और उस App का Download बटन आपको इस Post के लास्ट में मिल जाएगा तो वहां से आप App Download कर सकते हो
तो चलिए दोस्तों कुछ आसान Steps में सीख लेते हैं App Lock से Delete Photos कैसे Recover करें
Step 1 : तो जैसे ही आप App को Download करने के बाद Open करोगे तो यह App आपके सामने कुछ इस तरीके से Open हो जाएगा और अब आप ऊपर कट वाले बटन के ऊपर क्लिक कर देना एक बार
Step 2 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखोगे तो यह ऐप आपसे कुछ Permission को Allow करने के लिए बोलेगा तो आप इसको यह सब Permission दे देना तो उसके लिए आपको Allow बटन पर क्लिक करना है
Step 3 : अब यहां पर आपको नीले कलर में एक बटन देखने के लिए मिल रहा होगा Agree के नाम से आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है
Step 4 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको सेटिंग को On कर देना है पहले से यह बंद रहेगी अब आपको इसके ऊपर क्लिक करके इसको चालू कर देना है
Step 5 : उसके बाद दोस्तों यह App इस तरीके से Open हो जाएगा अब आपके ऊपर तीन लाइन देखने के लिए मिल रही होगी साइड में आपको इन तीन लाइन के ऊपर एक बार क्लिक कर देना है
Step 6 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको एक सेटिंग का आइकन देखने के लिए मिलता है अब दोस्तों इस सेटिंग वाले आइकन के ऊपर आपको एक बार क्लिक कर देना है
Step 7 : और दोस्तों सेटिंग्स के अंदर आने के बाद यहां पर आपको एक सेटिंग देखने के लिए मिलेगी Show Hidden Files के नाम से दोस्तों यह सेटिंग पहले से बंद रहती है आपको इसके ऊपर क्लिक करके इस सेटिंग को चालू कर देना है
Step 8 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आपको Internal Storage के ऊपर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपके Internal Storage की सभी फाइल्स आपके सामने ओपन हो जाएगी
Step 9 : और दोस्तों यहां पर यह जो फोल्डर आपको दिख रहा है फोटो में यही फोल्डर आपके फोन में भी देखने के लिए मिलेगा आपको इस फोल्डर के ऊपर क्लिक कर देना है
Step 10 : जैसे ही दोस्तों आप फोल्डर के ऊपर क्लिक करोगे और उसके बाद आपके सामने दो फाइल्स और देखने के लिए मिलेगी इसमें आपको एक जो फोल्डर मिलेगा वह फाइल्स के नाम से देखने के लिए मिलेगा अब आपको इस फोल्डर के ऊपर एक बार क्लिक कर देना है
Step 11 : उसके बाद दोस्तों उसे फोल्डर के अंदर आपको एक और इस तरीके से फोल्डर देखने के लिए मिलेगा तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और अगर इसके अंदर आपको और फाइल्स देखने के लिए मिले तो उसे पर क्लिक करते जाना है
Step 12 : और उसके बाद दोस्तों लास्ट में कुछ इस तरीके से आपको एक फाइल देखने के लिए मिलेगी जैसे कि यहां पर आप देख सकते हो अब आपको इसमें लॉन्ग प्रेस करके इसको सेलेक्ट कर लेना है
Step 13 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखोगे नीचे आपको एक रिनेम करने का ऑप्शन दिया जाता है आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है एक बार
Photo Recover करने के लिए सबसे जरूरी जानकारी
Step 14 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखोगे तो आपको डॉट के बाद .Hideu करके आपको लिखा हुआ देखने के लिए मिलेगा तो इसको दोस्तों .JPG से रिप्लेस करना है अगर आप फोटो रिकवर करना चाहते हो तो .JPG लिखना है अगर वीडियो रिकवर करना है तो .MP4 लिखना है
Step 15 : जैसे कि दोस्तों आप यहां पर देख सकते हो मैं डॉट के बाद JPG लिख दिया है तो बिल्कुल इसी तरीके से आपको भी लिखना है
Step 16 : उसके बाद दोस्तों जैसे ही आप डॉट के बाद JPG लिख देते हो फिर आप यहां पर देखोगे नीचे आपको दो बटन देखने के लिए मिलेगी यह Cancel करने का और एक Ok के नाम से मिलेगी बटन तो अब आपको Ok वाले के ऊपर एक बार Click कर देना है
Photo Recover हो गया है कैसे पता चलेगा
Step 17 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखोगे तो आपको एक फोटो देखने के लिए मिल रहा होगा तो इसी तरीके से आपको भी यहां पर फोटो देखने के लिए मिलेगा जैसे कि अभी मेरे को दिख रहा है अगर इस तरीके से आपको फोटो दिख जाए तो समझ जाना कि आपका फोटो रिकवर हो चुका है
Step 18 : उसके बाद दोस्तों जैसे ही आप उसे फोटो के ऊपर एक बार Click करोगे तो दोस्तों आपसे पूछेगा आपका Phone कि Photo को आप किस App में देखना चाहते हो तो आप जिसमें भी देखना चाहते हो उसे ऐप को सेलेक्ट कर लो और नीचे just Once के ऊपर एक बार क्लिक कर दो
Step 19 : और उसके बाद दोस्तों यहां पर देखोगे तो अभी यह हमारा फोटो फुल स्क्रीन में दिख रहा है तो दोस्तों बिल्कुल इसी तरीके से आप App Lock से Delete फोटो Recover कर सकते हो बहुत ही आसान तरीके से
App कैसे Download करें ?
App Download करने के लिए नीचे Download बटन दिया गया है उसे पर क्लिक करके 20 सेकंड इंतजार करो फिर एक Download बटन दिखेगा उसे पर क्लिक करके App Download कर लो
आज हमने इस Post से क्या सीखा ?
आज हमने इस Post से सीखा है कि App Lock से Delete Photos कैसे Recover करें बिल्कुल आसान तरीके से बस एक छोटे से App की मदद से
इस Post के कुछ Questions & Answers
Questions: App Lock से Delete Photos कैसे Recover करें ?
Answers : File Explorer App की मदद से रिकवर कर सकते हैं
Questions : फ्री में Photo रिकवर होता है या पैसों से ?
Answers : बिल्कुल फ्री में फोटो रिकवर होती हैं
Questions : क्या इसी तरीके से वीडियो रिकवर कर सकते हैं ?
Answers : हां, वीडियो भी रिकवर कर सकते हैं
Questions : इसी तरीके से गैलरी की डिलीट फोटो रिकवर हो जाएगी क्या ?
Answers : नहीं, गैलरी की फोटो रिकवर करने का अलग प्रोसेस है
इस Post को भी पढ़ें : Snapchat Se Deleted Video Recover Kaise Kare