April 2024 Hyundai Aura Discount: डिस्काउंट मिलते ही मच पूरा हल्ला – गुल्ला शोरूम में, बचाइए 33 हजार रूपए तक का डिस्काउंट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

April 2024 Hyundai Aura Discount: भारत में इस समय लगभग हर एक ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ अपने कार पर कुछ न कुछ डिस्काउंट दे रहीं हैं जिसको देखकर दक्षिण कोरिया का सबसे मशहूर कंपनी Hyundai ने यह निर्यण किया है की सेडान कार Hyundai Aura पर यह कुल 33,000 रूपए तक का छूट मिलेगा। यदि आप बहुत पहले से Hyundai Aura को ऑफर पर या फिर डिस्काउंट में खरीदने का सोच – विचार कर रहें थे आपके लिए यह एकदम बड़ियाँ मौका है।

तो मेरे प्यारे मित्रों आइये Hyundai Aura Offers सहित , कार के भी बारे में एकदम बड़ियाँ से चीज़ों को जान लेते हैं।

कितना का Offers मिल रहा है Hyundai Aura कार पर, जरा बताइये

असल में कंपनी हुंडई ने यह फैसला किया है की वह Hyundai Aura कार पर कुल 33,000 रूपए तक का डिस्काउंट देगा जिसमें 20,000 रूपए तक का कैश बेनिफिट्स, 10,000 का एक्सचेंज बोनस, 3000 रूपए का कोर्पोटे छूट शामिल है। तो जितना जल्द हो सके आप इस कार को खरीद क्योकी यह ऑफर सिर्फ 30 अप्रैल 2024 तक ही सिमित है।

यह जरूर देखें: Hyundai Tucson पर पाइये पूरा 2,00,000 रूपए तक का छूट, अब तुरंत खचाक से मारो बुक

सेडान कार Hyundai Aura का बाजार में कीमत कितना है वैसे ?

सेडान कार Hyundai Aura को कंपनी ने पांच वैरिएंट व 6 रंगों में पेश किया हुआ है जिस वजय से इसका दिल्ली में बेस वैरिएंट का Ex- शोरूम कीमत 7.71 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 10.57 लाख रूपए तक जाता है। यह कार आपको मैन्युअल व आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में पेट्रोल व CNG दोनों रूपों में देखने को मिल जाता है।

भाई Hyundai Aura इस समय कितने का माइलेज देता है ?

कंपनी Hyundai Aura के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की पूरा 1 लीटर में यह कार लगभग 17 km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर लेता है परन्तु सच में यह कुछ कम दुरी जायेगा, क्योकि यह माइलेज कपंनी द्वारा क्लैमेड किया गया है।

Hyundai Aura सेडान कार में फीचर्स की सुबिधा

आमतौर पर उपलोग होने वाला इस कार में फीचर्स के तौर पर आपको हर एक चीज़ देखने को मिल जाता है जिसमें की 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ में वायरलेस फ़ोन चार्जर और आटोमेटिक क्लीमटेड कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल जैसे और भी कई प्रकार के चीज़ों को इसमें दिया गया है जो की एक से बढ़ कर एक हैं।

लोगों के सुरक्षा का ध्यान Hyundai Aura कार में

भारत में इस समय रोड दुर्घटना बहुत ही तेज़ी के साथ में बढ़ गयी है जिस वजय से कंपनी हुंडई ने इस कार में सेफ्टी के तौर पर 6 स्टैण्डर्ड Airbags के साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल(ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स व रियर पार्किंग कैमरा के साथ में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे और भी कई प्रकार के चीज़ों को इसमें लगाया गया है जो की हर एक समय में लोगों के सुरक्षा के लीये हमेशा तैयार रहतें हैं।

यह जरूर देखें: 59,000 रूपए तक का बवाल डिस्काउंट मिल रहा है Maruti Grand Vitara कार पर, शानदार मौका है तुरंत खरीद लीजिये

यह जरूर देखें: Girlfriend से भी हल्का हो गया Ola S1 X का बाजार में कीमत…..मिल रहा 69,999 रूपए में, सोना भिड़ा दो धीरे से

Leave a comment