Bajaj Pulsar NS125 Range and Specifications: Bajaj Pulsar NS125 मार्किट में नए फीचर्स और लुक में हुआ लॉन्च। न्यू अपडेटेड Bajaj Pulsar NS125 में आपको कई बदलाव देखने को मिल जायेंगे जिसमे LED हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल ओडोमीटर के साथ – साथ 65 Km का माइलेज देखने को मिल जाता है।
तो आइये Bajaj Pulsar NS125 के प्राइस, स्पेसिफिकेशन , माइलेज और परफॉरमेंस को पूरा विस्तार से जान लेते हैं।
बजाज पल्सर NS 125 का बुकिंग
2024 Bajaj Pulsar NS125 के बुकिंग को लेकर तो आधिकारिक साइट पर कोई अपडेट नहीं है लेकिन अपने तरफ से बताते हैं की जब बाइक मार्किट में लॉन्च हो चुकी है तो इसका बुकिंग भी स्टार्ट हो ही गया होगा। वैसे इस बाइक के बुकिंग की जानकारी आपको विशेष रूप से जाननी है तो आप अपने नजदीकी Bajaj के शोरूम पर चले जाइए।
बजाज पल्सर NS 125 का कीमत या प्राइस
नए अपडेटेड Bajaj Pulsar NS125 का भारतीय बाजार में यदि कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसका On- Road प्राइस आपको तक़रीबन 1.05 लाख रुपये में पड़ जायेगा। और साथ ही बाइकदेखो के अनुसार इस बाइक को कंपनी 3,473 रुपये प्रति महीना EMI पर दे रही है। EMI व कीमत से जुड़े और भी जानकारी को जानने हेतु आप ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप Bajaj Pulsar NS125 प्राइस, EMI राशि या इसके आलावा कार से जुड़े हर एक जानकारी को जानना चाहतें हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये वहाँ आपको हर एक जानकारी पूरा बड़ियाँ से बता दी जाएगी।
कृपया ध्यान दें:
बजाज पल्सर NS 125 का स्पेसिफिकेशन्स
Bajaj Pulsar NS125 के स्पेसिफिकेशन से जुड़े जानकारी जैसे माइलेज, प्राइस, इंजन , टॉप स्पीड और उससे जुड़े हर चीज़ों के बारे में निचे टेबल में निम्नलिखित रूप से दर्शाया गया है जानने हेतु टेबल को ध्यान से पढ़ें।
Aspect | Details |
Bike Model | 2024 Bajaj Pulsar NS125 |
2024 Bajaj Pulsar NS125 Price | 1.05 लाखों रुपये दिल्ली में ऑन रोड कीमत |
2024 Bajaj Pulsar NS125 EMI | बाइक देखो के अनुसार ₹3476 प्रति महीना EMI |
Range | 65 Km |
Engine | 124.45 cc |
Max Power | 11.99 PS @8500rpm |
Torque | 11 Nm @7000rpm |
Mileage or Range | 64.75 kmpl |
Kerb Weight | 144 kg |
Features | कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर |
Colors | 4 रंगों में लॉन्च किया गया |
Brake and Suspension | Front- Telescopic , Rear – Monoshock, Brake – Disc and Drum |
बजाज पल्सर NS 125 का माइलेज
कंपनी बजाज द्वारा यह क्लैमेड किया गया है की यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में पूरा 65 Km का रास्ता नाप सकता है लेकिन आप मानकर चलिए की 55 से 60 के बीच में तो बड़े ही आराम से माइलेज दे देगा।
बजाज पल्सर NS 125 का टॉप स्पीड
Bajaj Pulsar NS125 के टॉप स्पीड की यदि हम बात करें तो इसका मैक्सिमम टॉप स्पीड 103 Km/h के रफ़्तार का है।
बजाज पल्सर NS 125 के फीचर्स
अपडेटेड Bajaj Pulsar NS125 बाइक में फीचर्स तो एकदम लॉलीपॉप जैसे दिया गया है जिसमे की कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। जिससे की बाइक चालक के हर एक जरूरतों की पूर्ति आसानी से हो जाता है।
बजाज पल्सर NS 125 में लगा इंजन
कंपनी द्वारा पल्सर NS 125 के इंजन को एकदम जोरदार है क्योकि 124.45 cc इंजन का कैपेसिटी है जो की 11.99 PS क्षमता है जो की 8500rpm रोटेट करता है और 11 Nm का टार्क जो की 7000 rpm पर रोटेट करता है।
यह भी पढ़ें: 2024 Bajaj Pulsar NS 200: नए लुक, व डिजिटल क्लस्टर के कारण खतरा बन गया Apache के लिए
यह भी पढ़ें: चीता की रफ्तार से भागेगा Bajaj Pulsar NS 160, मिल रहा सिर्फ इतनी कीमत पर