जरा BYD Seal V/s Ioniq 5…. इलेक्ट्रिक कारों के प्राइस सहित माइलेज, बैटरी कैपेसिटी, फीचर्स व Battery Warranty के बारे में विस्तार से बताइये?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BYD Seal V/s Ioniq 5 Mileage and Price: यदि आप साल 2024 BYD Seal V/s Ioniq 5 में से किसी एक भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान बना रहें हैं जिसके लिए आपको प्राइस सहित, बैटरी, माइलेज, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको यदि जानना है तो आप के लिए यह पोस्ट बहुत ही कारगार शाबित हो सकता है क्योकि इस पोस्ट में BYD Seal V/s Ioniq 5 से जुड़े हर एक चीज़ों के बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। .

तो आइये BYD Seal और Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार से जुड़े हर एक चीज़ों को बड़ियाँ से एकदम जान लेते हैं।

Electric Cars BYD Seal V/s Ioniq 5 Ke Price Se Jude Jankari

BYD Seal Price: इलेक्ट्रिक कार BYD Seal को कंपनी BYD ने तीन वैरिएंट Dynamic Range, Premium Range, और Performance व चार रंगो में ऑफर किया हुआ है जिसका की दिल्ली बाजार में Ex- showroom कीमत 41 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 53 लाख रूपए तक जाता है।

Hyundai IONIQ 5 Price: वहीं Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को कंपनी हुंडई ने सिर्फ एक वैरिएंट व चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया हुआ है, साथ ही इसके दिल्ली में Ex- showroom कीमत 46.05 लाख रूपए निर्धारित किया जाता है।

यह भी देखें: Neha Sharma Upcoming Movies: दर्शल रावल के साथ रोमांस करती दिखी नेहा शर्मा

कृपया ध्यान दीजिये: एक बात हमेशा अपने मन में रखियेगा की चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक कार हो उसका कीमत showroom व राज्य में बिलकुल अलग – अलग होता है क्योकि जो दाम होता है वह शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर हमेशा तय किया जाता है। तो आपसे हम विनम्र निवेदन करते हैं की एक बार लेने से पहले अपने नजदीकी शोरूम में चले जाइएगा।

BYD Seal Vs Ioniq 5 Battery Capacity Aur Charging Ke Bare Mein

BYD Seal Battery Capacity and Charging: जैसा की आप जानतें हैं BYD Seal एक प्रकार का इलेक्ट्रिक कार है जिस वजय से कंपनी BYD ने इस कार दो लिथियम आयन बैटरी ऑफर किया हुआ है पहला 61.44 kWh और दूसरा 82.56 kWh . इसके आलवा
चार्जिंग को लेकर कंपनी ने बोला है की 150 kW चार्जर के मदद से यह सिर्फ 26 मिनट से लेकर 30 मिनट में ही बैटरी चार्ज हो जायेगा।

Hyundai Ioniq 5 Battery Capacity and Charging: वहीं Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार में कंपनी द्वारा सिर्फ एक प्रकार का ही बैटरी ऑफर किया गया है जो की 72.6 kWh का है। इसको चार्ज करने के लिए कंपनी ने दो प्रकार का चार्जर ऑफर किया हुआ है पहला 350 kW DC चार्जर जो की मात्र 18 मिनट में ही बैटरी को चार्ज कर देता है। और दूसरा 11 kW, AC चार्जर के मदद से बैटरी सिर्फ 7 घंटों में पूरा 100 % चार्ज हो जाता है।

BYD Seal Vs Ioniq 5 Mileage or Range

BYD Seal Mileage or Range: इलेक्ट्रिक कार BYD Seal में 61.44 kWh और 82.56 kWh का बैटरी ऑफर हुआ है , इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी ने यह बोला है की 61.44 kWh की बैटरी फुल चार्ज होने पर 510 Km का दुरी और 82.56 kWh का बैटरी फुल चार्ज होने पर 650 Km का रास्ता नाप देगा।

Hyundai Ioniq 5 Mileage or Range: Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार में 72.6 kWh का बैटरी ऑफर किया गया है जो की कंपनी ने बोला है फूल चार्ज होने पर 631 Km तक का दुरी तय कर लेता है।

BYD Seal Vs Ioniq 5 Battery Warranty

BYD Seal Vs Ioniq 5 Battery
BYD Seal Vs Ioniq 5 Battery

BYD Seal Battery Warranty: हाँ कंपनी अभी BYD Seal इलेक्ट्रिक कार के बैटरी के बारे में अभी विस्तार रूप से कुछ नहीं बताया हुआ है लेकिन जैसी ही यह जानकारी हमारे हाथ लगती है हम आपको तुरंत सूचित करते हैं।

Hyundai Ioniq 5 Battery Warranty: कंपनी हुंडई ने Hyundai Ioniq 5 में लगे बैटरी को 8 साल या फिर 1,60,000 Km तक का दुरी क्लैमेड कर के देती है।

BYD Seal Vs Ioniq 5 Features

BYD Seal Features: इस कार में आपको आमतौर पर प्रयोग किये जाने वाले हर एक फीचर्स कि सुबिधा देखने को मिल जाती है जो की कार में बहुत ही उपयोगी होत्ता है जिसमें 15.6-inch इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले के साथ में 10.25-inch डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस फ़ोन चार्जर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे ढेरों सुबिधायें इसमें प्रदान किया गया है।

Hyundai Ioniq 5 Features: वहीं Hyundai IONIQ 5 कार में फीचर्स के तौर पर 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ में ड्राइवर डिस्प्ले, पैरोमिक सनरूफ व वायरलेस फ़ोन चार्जर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट व ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे और भी कई प्रकार के चीज़ों को इसमें लगाया गया है।

BYD Seal Vs Ioniq 5 Safety Ki Subidha

भारत में इस समय रोड दुर्घंट्ना बहुत तेज़ी के साथ में बढ़ रहा है जिस वजय से सेफ्टी बहुत ही मायने रखता है आज के समय में।

BYD Seal Safety: BYD Seal कार में सेफ्टी के लिहाज से आपको 360 deg कैमरा, इसोफिक्स चाइल्ड सीट व फुल सूट /ADAS, लेन कीप अस्सिट व अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल के अलाव ऑटो इमरजेंसी ब्रैकिंग की सुबिधा प्रदान किया गया है जो की हर एक समय में लोगों की सुरक्षा करने हेतु प्रयाप्त है।

Hyundai Ioniq 5 Safety: वहीं Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार में भी सेफ्टी फीचर्स के तौर पर आपको 6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC) के साथ में ADAS, चौतरफा सेफ्टी के लिए 360 deg कैमरा लगाया गया है जो की हर एक समय में लोगों का सुरक्षा करने हेतु प्रयाप्त है।

कुछ और निहारें:

Ather Ritza Vs TVS Iqube: अच्छा जरा देखों तो सही इसके Price, फीचर्स, माइलेज व रेंज में क्या अंतर है ?

अरे बाबू Electric Scooter Ather Ritza मिल रहा है 2199 रूपए EMI पर, यही दम्मे तुरंत खरीद लो वरना बहुत पछताओगे

2024 BYD Seal Coupe Sedan Features: इलेक्ट्रिक कार BYD Seal रोड पर 650 Km का माइलेज देकर, मार्केट में अपना भौकाल बनाया

Leave a comment