Lava Blaze Curve 5G All Details: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप एक नया 5G स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे है तो लावा ब्लेज़ कर्व 5G स्मार्टफोन को जरूर देखे क्योंकि सस्ते कीमत पर 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व डिस्प्ले से लैस है यह स्मार्टफोन वो भी लग्जरी डिजाइन के साथ। यह 5G स्मार्टफोन 5 मार्च 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, तो हमने खास तौर पर आपके लिए इस फोन के सारे फीचर्स और कीमत (Lava Blaze Curve 5G All Details) के बारे में इस पोस्ट में बताया है।
Lava Blaze Curve 5G Price in India
लावा ब्लेज़ कर्व 5G स्मार्टफोन का शुरुआती कीमत ₹15,999 होगा। तो चलिए देखते है की क्या कुछ खास कंपनी दे रही है इस कीमत पर और क्या यह कीमत इसमें मौजूद फीचर्स को जस्टीफाइ करेगा ?
और पढ़े:- मुकेश अंबानी अमेरिकी कंपनी के साथ ला रहे सबसे सस्ता शानदार 5G स्मार्टफोन, देखे यहा
Lava Blaze Curve 5G All Details
लावा ब्लेज़ कर्व 5G डिटेल्स की बात करे तो आपको 64MP कैमरा, 5000 माह बैटर, कर्व एमोलेड डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 8GB रैम, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर जैसे कई खूबिया देखने को मिलेंगे जिनपे आगे हमने विस्तार से बात किया है।
Lava Blaze Curve 5G Battery
इस मोबाईल का फ्यूल टैंक 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी है जो 18 वाट अडैप्टर और USB Type-C केबल के साथ लैस है। यह बैटरी इस फोन को लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के चलने में काफी मदद करेगा और जबरदस्त बैटरी बैकअप भी देगा।
Lava Blaze Curve 5G Camera
इस अप्कमींग बजट 5G समार्टफोन में आपको पीछे की ओर 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। आपको बताना चाहेंगे की यह कैमरा हाई क्वालिटी के विडिओ रिकॉर्डिंग रिकार्ड करने में सक्षम है और टच टु फोकस, डिजिटल ज़ूम, HDR, फेस डिटेक्शन, ऑटो फ्लैश जैसे कई अन्य कैमरा फीचर्स से भी लैस है।
और पढ़े:- विवो के धांसू 5G फोन पे भारी छूट, मौजूद है 50MP + 8MP सेल्फ़ी कैमरा, 8GB जैसे कई शानदार फीचर्स
Lava Blaze Curve 5G Display
इस 5G स्मार्टफोन में आपको 6.78-इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पीक्सेल्स है, 388 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 120 Hz रिफ्रेश रेट है। वाकई में यह डिस्प्ले सेटअप एवं डिस्प्ले क्वालिटी इस फोन को अत्यधिक आकर्षक और उत्तम बनाते है।
Lava Blaze Curve 5G Processor
इस स्मार्टफोन को फास्ट रीस्पान्स या तेज परफॉरमेंस के लिए लावा ब्रांड ने 2.6 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7050 के सेटअप में प्रोसेसर दिया है जो 6 नैनो मीटर की टेक्नॉलजी पर बना है। इतना ही नहीं बल्कि गेमिंग, एडिटिंग, क्लियर पिक्चर क्वालिटी और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali-G68 MC4 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद देखने को मिलेगा जो इस फोन के परफॉरमेंस एवं क्वालिटी में चार चाँद लगाने का काम करते है।
Lava Blaze Curve 5G RAM & Storage
स्मार्टफोन्स में बड़े साइज़ के एप्पस एवं बड़े साइज़ के मीडिया फाइल्स को चलाने एवं स्टोर करने के लिए दमदार रैम की जरूरत होता है ताकि मल्टीटैस्किंग करते वक्त स्मार्टफोन लैग ना करे। तो ऐसे में कंपनी ने LPDDR5 8GB रैम और UFS 3.1 256GB स्टोरेज दिया है। इसके साथ आप माइक्रो SD का इस्तेमाल कर 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
और पढ़े:- 6GB रैम 128GB वाला शानदार प्रीमियम Samsung A05 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जल्दी करे
नोट: ये सारे जानकारी ऑफिसियल रूप से साझा नहीं किए गए है, केवल अभी तक कंपनी ने लॉन्च डेट का घोषणा किया है और ये फीचर्स डिटेल्स जाने माने टेक दिग्गजो द्वारा इंटरनेट पर साझा किया गया है। तो लॉन्च के वक्त हो सकता है की थोड़ा बहुत फीचर्स से कीमत तक बदलाव देखने को मिले।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Lava Blaze Curve 5G All Details के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।