LG TV 32 Inch Smart TV Features: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। यदि आप वर्ष 2024 में बेस्ट स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते है जो बेस्ट प्राइस रेंज में बेहतरीन फीचर्स के साथ आता हो। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्योंकि हमने जाने माने विश्वशनीय ब्रांड LG का 32-इंच स्मार्ट टीवी जिसका मॉडल नंबर – 32LQ576BPSA के बारे में फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ बताया है।
LG TV 32 Inch Smart TV Features
- गेमिंग फीचर्स: HGIG Mode और Game Genre दोनों के साथ
- AI फीचर्स: LG AI ThinQ, Google Assistant, Amazon Alexa, AI Brightness, AI Home, AI Recommendation, Intelligent Edit
- स्मार्ट टीवी फीचर्स: LG webOS Smart TV, LG Content Store, Sports Alert, Full Web Browser, Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Magic Remote Control
इतना ही नहीं और भी बेहतरीन फीचर्स मौजूद है इस टीवी में जिनपे आगे हमने जानकारी साझा की है।
LG TV 32 Inch Smart TV डिस्प्ले
यह स्मार्ट टीवी 32-इंच HD डिस्प्ले साइज़ के साथ आता है। डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो इसका रेसोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सेल है, डिस्प्ले टाइप LED और रिफ्रेश रेट 60 Hz है। इसके अलावा यह डिस्प्ले α5 Gen5 AI पिक्चर प्रोसेसर, Active HDR, HDR 10 Pro के साथ आता है।
LG TV 32 Inch Smart TV कनेक्टिविटी
यह स्मार्ट टीवी Wi-Fi 5, ब्लूटूथ वर्ज़न V 5.0 को सपोर्ट तो करता ही है, इसके साथ कंपनी ने 2 HDMI Input, 1 USB Ports, eARC (HDMI 2), 1 RF Input, 1 LAN, 1 Digital Audio Out जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए है ताकि आपको दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने में कोई परेशानी न हो।
LG TV 32 Inch Smart TV औडियो
इस स्मार्ट टीवी में कंपनी ने 2.0 Ch स्पीकर सिस्टम, 10W साउन्ड आउट्पुट, Down Firing स्पीकर डिरेक्शिन, AI साउन्ड, ब्लूटूथ औडियो प्लेबैक, क्लियर वॉयस प्रो जैसे औडियो फीचर्स दिए है। यह फीचर्स यूजर को शानदार एक्सपीरीएन्स देते है।
LG TV 32 Inch Smart TV प्राइस
जैसा की हमने हेडिंग में ही बताया की यह टीवी बहुत सेल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि फीचर्स के मुकाबले काफी सस्ते कीमत उपलब्ध है। कीमत की बात करे तो अमेजॉन ऑनलाइन स्टोर पर ₹15,490 के साथ उपलब्ध है और इस टीवी को 4.3 स्टार रेटिंग 15270 लोगों द्वारा दिया जा चुका है।
और भी जाने:-
- Lenovo Yoga Slim 6 i5 12th Gen Laptop: अमेजॉन स्टोर पर चले रहे डील से मिल रहा जबरदस्त भारी छूट, जल्दी करिए
- Samsung Galaxy Book 2 NP550: सबसे सस्ता, पतला, तेज परफॉरमेंस वाला लैपटॉप
- Vivo T3 5G All Details: बेस्ट बजट परफॉरमेंस वाला शानदार स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में LG TV 32 Inch Smart TV Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।