MG Hector Price in India and Features: MG Hector, SUV सेगमेंट में एक बहुत ही खतरनाक लुक और फीचर्स में लांच हुआ है। जिसमे आपको लुक के साथ – साथ कई सारे बहेतरीन फीचर्स जैसे पैनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, और सेफ्टी में ADAS, ABS की तरह और सुबिधायें प्रदान की गयी है। कंपनी द्वारा MG Hector लक्ज़री कार को 5 सबसे बड़े वैरिएंट में Style, Smart, Smart Pro, Sharp Pro और the new range-topping Savvy Pro लांच किया गया है।
तो आइये MG Hector एसयूवी से जुड़े हर एक जानकरी को पूरा विस्तार से जनता है।
MG Hector Price in India:
फाइन कार MG Hector का भारत में यदि कीमत की बात करें तो इसका दिल्ली में On- Road कीमत लगभग 14.95 – 21.95 रूपए अलग – अलग वैरिएंट के आधार पर तय किया जाता है। वैसे आप एकदम विस्तार से MG Hector के कीमत से जुड़े जानकारी को जानना चाहतें हैं तो आप MG Hector के ऑफिसियल साइट पर सर्च करके प्रत्येक जानकारी को बड़ियाँ से जाने।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम व राज्य में भिन्न – भिन्न होता है क्योकि कार कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन और राज्य के टैक्स पर तय किया जाता है तो यदि आप MG Hector के कीमत से सम्बंधित चीज़ों या तो फिर MG Hector कार से जुड़े जानकरी को और बिधिवत तरीके से जानना चाहतें हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी MG के शोरूम पर जाइये वहाँ पर हर एक जानकारी आपको पूरा समझा दी जाएगी।
MG Hector Mileage or Range:
MG Hector कार के रेंज या माइलेज पर चर्चा करें तो कंपनी द्वारा यह क्लैमेड किया गया है की 1 लीटर फ्यूल में यह 15.58 Km तक की दुरी तय कर लेती है। वैसे माइलेज का सच्चाई रूप से जानकारी जानने ने लिए आप Youtube व शोरूम अथवा किसी कार वाले मित्र को संपर्क करें।
MG Hector Interiors Features:
MG Hector कार में फीचर्स तो एकदम लल्लनटॉप बनाया गया है जिसमें की 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8 तरह के कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेन्टीलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और इसके आलावा भी कई ऐसे फीचर्स लगाया गया यही जिससे की इनमें बैठे व्यक्ति के हर एक आवश्यकता को पूरा कर देता है।
MG Hector Safety:
कंपनी MG अपने प्रिय ग्राहकों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए इस कार में सेफ्टी के कई अनेक फीचर्स प्रदान किये हुए हैं जैसे की 6 Airbags, ABS के साथ में EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), ADAS, अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल और लेन असिस्ट जैसी सिस्टम लगाया गए हैं जिससे की व्यकित के साथ – साथ कार को भी पूरा अच्छे से सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रयाप्त है।
MG Hector Colors:
कमल जैसे खिले रंगो में कलर के 7 प्रकार दिए गया हैं जिससे की रोड पर चलते हर एक व्यक्ति का ध्यान आकर्षित कर लेता है, वह रंग निचे निम्नलिखित रूप से दर्शाया गया है।
MG Hector Colors |
Dual-tone White & Black |
Havana Grey |
Candy White |
Glaze Red |
Aurora Silver |
Starry Black |
Dune Brown. |
यह भी पढ़ें: चमचमता कार 2024 New MG Astor Review और Interiors को जनता जानने को बेताब