Primebook Laptop 4G Review: स्टूडेंट्स के लिए सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत और फीचर्स देख हैरान हो जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Primebook Laptop 4G Review: भारत में लैपटॉप के मामले में एचपी, डेल, आसुस, लेनवो जैसे कंपनीयो का बड़ा मार्केट शेयर है और इनका प्रोडक्ट धड़ल्ले से बिकता है। लेकिन इनके लैपटॉप की शुरुआती कीमत 25 से 30 हजार से होता है, जो की बहुत लोगों के बजट से बाहर है। ऐसे में प्राइमबुक खास तौर पर स्टूडेंट्स और पेशेवर लोगों के लिए दमदार फीचर्स के साथ काफी सस्ता लपटॉप पेश कीया है। जी हा एक का नाम प्राइमबुक वाईफाई और दूसरे का नाम प्राइमबुक 4g है।

अगर आप लैपटॉप लेने की फिराक में है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्योंकि हमने खास तौर पर आपके लिए Primebook Laptop 4G Price In India और Primebook Laptop 4G Review or Specifications के बारे में बताया है।

Primebook Laptop 4G Price In India

आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने इस लैपटॉप के दो वेरीअन्ट पेश किए है अलग-अलग किमतो पर। ऐसे में प्राइमबुक लैपटॉप 4G प्राइस इन इंडिया की बात करे तो 4GB + 64GB वेरीअन्ट लैपटॉप का ₹14,990 कीमत है और 4GB + 128 GB वेरीअन्ट लैपटॉप का ₹16,990 कीमत है। ये दोनों लैपटॉप इसी कीमत पर फ्लिपकार्ट (Primebook Laptop Price Flipkart) पर मौजूद है।

आपको बताना चाहेंगे की फ्लिपकार्ट पर 4.2 स्टार रेटिंग 2,634 लोगों द्वारा दिया गया है और 820 लोगों ने रिव्यू शेयर कीया है।

और पढ़े:- Infinix Inbook Y4 Max Laptop: Infinix ने लॉन्च किया 16GB RAM के साथ 16-इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप, जाने बाकी फीचर्स

Primebook Laptop 4G Review or Specifications

प्राइमबुक लैपटॉप 4G थोड़ा अलग लैपटॉप है एचपी, डेल, लेनवो और आसुस से क्योंकि MediaTek MT8788 प्रोसेसर, 4GB रैम, प्राइम ऑपरेटिंग सिस्टम जो एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पे आधारित है, HD IPS LCD स्क्रीन जैसे फीचर्स एवं स्पेक्स से लैस है। इतना ही नहीं 1 साल का पिक एण्ड ड्रॉप वॉरन्टी भी है। यानि स्मार्टफोन के फीचर्स अब आपको लैपटॉप में देखने को मिलेंगे। तो चलिए देखते है इस मजेदार लैपटॉप के हर स्पेक्स के बारे में।

—Primebook Laptop 4G Review

Primebook Laptop Processor

प्रोसेसर की बात करे तो आपको प्राइमबुक में 2GHz प्राइमेरी क्लॉक स्पीड MediaTek MT8788 प्रोसेसर मौजूद है। और विंडोज़ के जैसे आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस भी एक्सेस कर सकेंगे। इस लैपटॉप को स्मार्टफोन के तर्ज पर बनाया गया है, इसीलिए आपको फोन जैसा प्रोसेसर देखने को मिल रहा है, और इतने कम कीमत पर, तो यह सेटअप अच्छा माना जा सकता है।

Primebook Laptop Display

प्राइमबुक लैपटॉप 4G डिस्प्ले की बात करे तो आपको 11.6-इंच का स्क्रीन साइज़ वाला HD IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका 1366 x 768 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन है। आपको बता दे की एंड्रॉयड OS पे आधारित सभी एप्पस को डाउनलोड या इंस्टॉल कर सकेंगे।

Primebook Laptop Battery

इस यूनीक लैपटॉप का बैटरी भी काफी पावरफूल है। क्योंकि इक बार फूल चार्ज करने पर 8 घंटों का बैटरी बैकअप देता है। इसको चार्ज करने की लिए चार्जर वो भी USB Type-C केबल के साथ और इस सस्ते लैपटॉप में SIM पोर्ट (4G SIM सपोर्ट करता है), 2 USB पोर्ट, मिनी-HDMI, 3.5mm औडियो जैक, माइक्रो SD कार्ड रीडर मौजूद है।

और पढ़े:- ओ तेरी, आसुस ने लॉन्च किया बजट Asus Chromebook CM14 Laptop Features में 15-घंटे बैटरी लाइफ, 8 GB RAM कीमत देख उड़ जाएंगे होस

Primebook Laptop RAM & Storage

रैम और स्टोरेज की बात करे तो प्राइमबुक लैपटॉप मार्केट में दो वेरीअन्ट के साथ अलग-अलग किमतो पर उपलब्ध है। जो नीचे टेबल में दिए गए है।

4 GB RAM64 GB Storage₹14,990
4 GB RAM128 GB Storage ₹16,990

Primebook Laptop Camera

जैसे हर सामान्य लैपटॉप में आपको वेब कैमरा देखे को मिलता है, उसी तरह प्राइमबुक लैपटॉप में भी 2MP का वेब कैमरा है।

* अगर आप ऑफिसियल वेबसाईट से खरीदते है तो और भी सस्ता मिलेगा। यानि कुल 1500 रुपये का अंतर देखने को मिलेगा। आप इन पर भरोसा कर सकते है क्योंकि इस कंपनी के फाउन्डर शार्क टंक टीवी शो में आ चुके है और शार्क्स द्वारा फन्डिंग भी दिया गया है।

और पढ़े:-

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Primebook Laptop 4G Review और Primebook Laptop 4G Price In India  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment