Redmi Note 13 Pro VS Poco X6 Pro: दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है। अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में है जो आपके जरूरतों को पूरा करे, तो नोट 13 प्रो और पोंको X6 प्रो स्मार्टफोन को जरूर देखे क्योंकि इन दोनों में FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 5100 mAh बैटरी, 8GB रैम जैसे कई खूबिया शामिल है। आपको बता दे की ये दोनों शानदार स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किए गए है और तब से अभी तक इंटरनेट पर खूब सर्च किए जा रहे है। तो हमने इन दोनों को एक साथ लाकर आपका काम आसान करने का छोटा सा प्रयास कीया है।
Redmi Note 13 Pro VS Poco X6 Pro कीमत
Redmi Note 13 Pro कीमत: कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 3 वेरीअन्ट में अलग-अलग कीमतों पर रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए लॉन्च किया है, नीचे टेबल में दिए गए है
8GB RAM LPDDR4X | 128GB Storage UFS 2.2 | ₹23,127 |
8GB RAM LPDDR4X | 256GB Storage UFS 2.2 | ₹24,700 |
12GB RAM LPDDR4X | 256GB Storage UFS 2.2 | ₹26,745 |
Poco X6 Pro कीमत: यह स्मार्टफोन रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए 2 वेरीअन्ट में अलग-अलग कीमतों पर लॉन्च किए गए है, जो नीचे टेबल में दिए गए है
8GB RAM LPDDR4X | 256GB Storage UFS 2.2 | ₹25,999 |
12GB RAM LPDDR4X | 512GB Storage UFS 2.2 | ₹27,999 |
Redmi Note 13 Pro VS Poco X6 Pro कैमरा
Redmi Note 13 Pro कैमरा: 200 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा
Poco X6 Pro कैमरा: 64 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा
Redmi Note 13 Pro VS Poco X6 Pro प्रोसेसर
Redmi Note 13 Pro प्रोसेसर: तेज़ परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया है जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है और साथ में Adreno 710 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।
Poco X6 Pro प्रोसेसर: पोंको X6 प्रो प्रोसेसर की बात करे तो ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर मौजूद देखने को मिलता है जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है और बेहतर ग्राफिक्स विजुअल के लिए Mali-G615 MC6 ग्राफिक्स प्रोसेसर से भी लैस किया गया है।
Redmi Note 13 Pro VS Poco X6 Pro बैटरी
Redmi Note 13 Pro बैटरी: बेहतर बैटरी बैकअप के लिए रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में आपको 5100 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और जल्द फूल चार्ज करने के लिए 67 वाट का चार्जर के साथ USB Type-C केबल देखने को मिलेगा है।
Poco X6 Pro बैटरी: पोंको के इस 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और जल्द फूल चार्ज करने के लिए 67 वाट का चार्जर के साथ USB Type-C केबल दिया है।
इन सब के अलावा दोनों स्मार्टफोन में आपको ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर, डॉल्बी अटमॉस औडियो फीचर्स, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे, लेकिन पोंको में एंड्रॉयड 14 OS वही पर रेडमी में 13 OS दिया गया है। परंतु एंड्रॉयड अपडेट भी कंपनी के तरफ से समय-समय पर दिया जाएगा।
और देखे:- Realme Narzo N53 Review In Hindi: 8GB RAM 128GB Storage वाला लाजवाब फोन हुआ ₹3000 सस्ता, जल्दी करे
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Redmi Note 13 Pro VS Poco X6 Pro के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।