नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम सिखने वाले है कि Snapchat Se Deleted Video Recover Kaise Kare तो दोस्तों अगर आपके भी स्नैपचैट की कुछ वीडियो आपसे डिलीट हो गई है और आप उन्हें वापस लाना चाहते हो तो दोस्तों उन वीडियो को आप वापस कैसे लगे आज इस वीडियो में आपको पूरा प्रोसेस बताऊंगा और दोस्तों यह सब कुछ करने के लिए हम यहां पर एक एप्लीकेशन की मदद लेंगे और उसे एप्लीकेशन का लिंक आपको इस आर्टिकल के लास्ट में मिल जाएगा तो वहां से आप ऐप डाउनलोड कर लीजिएगा
Snapchat Se Deleted Video Recover Kaise Kare
तो चलिए दोस्तों कुछ आसान Steps में हम जान लेते हैं कि Snapchat की Delete हुई Video कैसे Recover कर सकते हैं
Step 1 : तो सबसे पहले दोस्तों आपको यहां पर इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और इसका डाउनलोड बटन आपको इस आर्टिकल के लास्ट में मिल जाएगा
Free में App कैसे Use करें ?
Step 2 : उसके बाद दोस्तों यहां पर देखोगे तो आपको कुछ फीचर्स इस एप्लीकेशन में मिलेंगे जो कि आप पैसे देकर ही उसे कर सकते हो लेकिन दोस्तों आज हम इस एप्लीकेशन को पैसे देकर के नहीं उसे करेंगे फ्री में उसे करने वाले हैं तो फ्री में इस एप्लीकेशन को उसे करने के लिए आपके ऊपर एक कट का बटन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर देना है
Step 3 : उसके बाद दोस्तों देखोगे तो यहां पर आपको एक ऐड देखने के लिए मिलेगा जैसे कि आप यहां पर देख सकते हो अब आपको कंटिन्यू टू अप के ऊपर आपको क्लिक कर देना है फिर यह ऐड है हट जाएगा
इस App से क्या-क्या Recover कर सकते हैं ?
Step 4 : उसके बाद दोस्तों यहां पर देखोगे यह एप्लीकेशन कुछ इस तरीके से ओपन होता है अब दोस्तों इस एप्लीकेशन की मदद से आप
- Photos Recover कर सकते हो
- Video Recover कर सकते हो
- Audio Recover कर सकते हो
- Document Recover कर सकते हो
- Contacts को भी Recover कर सकते हो
- Social App Message कर सकते हो
- WhatsApp Data Recover कर सकते हो
Step 5 : हमको जैसे की वीडियो रिकवर करना है हमने वीडियो वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक किया तो यहां पर देख सकते हो स्कैनिंग चालू हो चुकी है और मेरे फोन में जितनी भी डिलीट होगी वीडियो है वह सब यहां पर स्कैन हो करके मेरे सामने आ जाएंगे
Delete हुई Video कहां दिखेगा ?
Step 6 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आप देख सकते हो हमारे फोन में जो डिलीट हुई वीडियो है वह सब आ चुकी है और जो आपसे डिलीट हो जाएंगे वीडियो वह सभी वीडियो आपको यहीं पर देखने के लिए मिलेगी आप इसमें आपको उसे वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसको आप रिकवर करना चाहते हो
Step 7 : जैसे कि दोस्तों यहां पर मैं इस वीडियो को सेलेक्ट कर लिया है और मैं चाहता हूं इस वीडियो को रिकवर करना तो इसी तरीके से आपको भी उसे वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसको आप रिकवर करना चाहते हो
Step 8 : जैसे ही दोस्तों आप वीडियो सेलेक्ट करोगे उसके बाद नीचे आप देखोगे तो आपको नीले कलर में एक बटन दिखेगा जिसमें लिखा होगा रिकवर अब आपको इसी नीले वाले बटन के ऊपर एक बार क्लिक कर देना है
Step 9 : उसके बाद दोस्तों यहां पर आपसे पैसे देने के लिए बोला जाता है अगर आप चाहो तो पैसे देकर के वीडियो रिकवर कर सकते हो लेकिन हम यहां पर फ्री में रिकवर करना चाहते हैं तो हम यहां पर Recover Files Free पर हम क्लिक कर देंगे और यहां पर एक ऐड हमारे सामने आएगी उसे साइड को हम देखेंगे और हमारा वीडियो रिकवर हो जाएगा
Step 10 : जैसे कि यहां पर दोस्तों देख सकते हो लिखा हुआ है कि आप एक ऐड वॉच करके दो बार वीडियो को रिकवर कर सकते हो तो चलिए हम यहां पर कंटिन्यू बटन के ऊपर एक बार क्लिक कर देते हैं
Step 11 : आप दोस्तों यहां पर देखोगे तो एक 30 सेकंड का हमारे सामने ऐड चालू हो जाता है अब हमें इस एड को पूरा देखना है जब तक यह अपने आप खत्म ना हो जाए मतलब आपको 30 सेकंड तक यहां इंतजार करना है उसके बाद ही आपको इस एड को कट करना है
Step 12 : आप जैसे कि दोस्तों देख सकते हो यहां पर टाइमर खत्म हो चुका है 30 सेकंड पूरे हो चुके हैं इस वीडियो को हमने पूरा देख लिया है 30 सेकंड तक आप यहां पर दोस्तों आपको एक कट करने का बटन देखने के लिए मिल रहा होगा अब आपको इस बटन के ऊपर क्लिक कर देना है
Video Recover हो गया है कैसे पता चलेगा ?
Step 12 : आप दोस्तों यहां पर जैसे कि लिखा हुआ है File Recovered Successfully इसका मतलब है दोस्तों हमारे Video Recover हो चुकी है सफलतापूर्वक अब यहां पर हमें दो Option देखने के लिए मिलते हैं एक View के नाम से और एक Done के नाम से दोस्तों अगर View के ऊपर हम Click करेंगे तो हम जो वीडियो Recover किए हैं उसको यहीं पर देख पाएंगे और Done पर Click करेंगे तो दोस्तों वह Video हमारे Gallery में जाकर के Save हो जाएगा
Step 13 : आप जैसे कि दोस्तों यहां पर देख सकते हो जो पहले नंबर पर वीडियो दिखाई दे रहा है यह वीडियो अभी हमने रिकवर करके आपको दिखाया है यहां पर लाइव तो बिल्कुल इसी तरीके से आप लोग भी अपने डिलीट हुई वीडियो को रिकवर कर सकते हो बहुत ही आसान तरीके से
App कैसे Download करना है ?
सबसे पहले दोस्तों आपको प्ले स्टोर ओपन करना है और वहां पर आपको सर्च कर लेना है UltData – Recover Photos, Chat log यह लिखने के बाद जब सर्च करोगे तो पहले नंबर पर एक App आपको दिखेगा उसको आपको Download कर लेना है या फिर नीचे एक आपको Download बटन दिख रहा होगा उसके ऊपर Click करके App Download कर सकते हो
आज हमने इस Post से क्या सीखा
आज हमने इस Post से सीखा है कि अगर Snapchat की कोई भी Video हमसे Delete हो जाती है तो उसको हम किस तरीके से Recover कर सकते हैं बस एक छोटे से App की मदद से
इस पोस्ट को भी पढ़ें : Mobile की कॉल History में अपना फोटो कैसे लगाएं
इस Post के कुछ Question & Answer
Question : Snapchat की डिलीट वीडियो रिकवर कर सकते हैं ?
Answer : हां , स्नैपचैट की डिलीट वीडियो रिकवर कर सकते हैं
Question : स्नैपचैट की डिलीट फोटोज रिकवर कर सकते हैं ?
Answer : हां, स्नैपचैट की फोटो भी रिकवर कर सकते हैं
Question : गैलरी से डिलीट वीडियो फोटो रिकवर कर सकते हैं ?
Answer : गैलरी की डिलीट फोटो वीडियो भी रिकवर कर सकते हैं
Question : वीडियो फोटो रिकवर करने के लिए पैसे लगते हैं ?
Answer : पैसों से भी रिकवर होता है फ्री में भी रिकवर होता है फ्री में कम होगी पैसों से ज्यादा
Question : कितनी भी पुरानी डिलीट वीडियो हो रिकवर हो जाएगी ?
Answer : कितना भी पुराना हो रिकवर हो जाएगा
Question : बिना App के फोटो वीडियो रिकवर हो जाएगी ?
Answer : नहीं, फोन में रिसेंटली डिलीटेड से हो पाएगा बस