Toyota Urban Cruiser Hyryder: मात्र 11 लाख में दे रहा 27 Km का पलंगतोड़ माइलेज, Forturner का खेल समाप्त हो गया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price and Mileage: भारत में इस समय ज्यादातर कस्टमर SUV कारों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहें हैं। बढ़ते कस्टमर के डिमांड को देखते हुए जापान का सबसे बड़े और मशहूर कंपनी टोयोटा ने एक बहेतरीन एसयूवी Toyota Urban Cruiser Hyryder को मार्किट में पेश किया हुआ है। Urban Cruiser Hyryder मार्किट में चार सबसे बड़े वैरिएंट तथा 11 रंगों में लॉन्च किया गया है।

तो आइये Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी से जुड़े कीमत, फीचर्स,कलर्स , माइलेज तथा परफॉरमेंस से जुड़े जानकारी को एकदम विस्तार रूप से जान लेते हैं।

टोयोटा Urban क्रूजर Hyryder का बाजार में कीमत

कंपनी टोयोटा ने Urban Cruiser Hyryder कार को मार्किट में 4 सबसे बड़े वैरिएंट व 11 रंगो के विकल्प में पेश किया हुआ है जिसका बेस वैरिएंट दाम 11.14 लाख से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 20.19 लाख रुपये तक जाता है। यह कीमत दिल्ली के Ex – शोरूम कीमत हैं।

कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल ही अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर बनाया जाता है तो यदि आप Urban Cruiser Hyryder कार प्राइस या EMI राशि को जानना चाहतें हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये।

Toyota Urban Cruiser Hyryder का माइलेज

कंपनी टोयोटा द्वारा Urban Cruiser Hyryder कार के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड किया गया है की 1 लीटर फ्यूल में यह कार लगभग भिन्न – भिन्न वैरिएंट के आधार पर 19.39 Km से 27.97 Km तक का दुरी तय कर सकता है। परन्तु यह तो खुद कंपनी ने क्लैमेड किया हुआ है आप मानकर चलिए की इससे कुछ कम भी हो सकता है।

यह जरूर देखें: धमाकेदार छूट पर फरवरी 2024 में बेचा 33,500 स्कूटर, मार्च में भी मिल रहा Ola पर 25,000 रुपये तक का छूट

टोयोटा Urban क्रूजर Hyryder में फीचर्स की सुबिधा

इस कार में फीचर्स के तौर पर आपको कई सारे बहेतरीन सुबिधा देखने को मिल जाता है जिसमे की 9 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, उसके साथ में स्मार्ट फ़ोन और स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग , मोबाइल चार्जिंग के लिए वायरलेस फ़ोन चार्जर व पैनोरोमीक सनरूफ जैसे अनेको सुबिधा इसमें प्रदान किया गया है जो की एकदम कंटाप है।

Urban Cruiser Hyryder कार में सेफ्टी का ध्यान

कंपनी टोयोटा ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रकते हुए इस कार में सुरक्षा के लिहाज से 6 Airbags, ABS के साथ में EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, आल व्हील डिस्क ब्रेक के साथ में 360 deg कैमरा भी लगाया गया है जो की इसमें उच्च लेवल का ध्यान रखने में पूरा सकता है।

Urban Cruiser Hyryder के इंजन के बारे में

Urban Cruiser Hyryder में लगाया गया इंजन को कंपनी दो प्रकार के वैरिएंट में पेश किया हुआ है जिसमे की 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है जो 103 PS का पावर क्षमता और 137 Nm का टार्क जेनेरेट करता है। और दूसरा 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम है जो की 116 PS पावर क्षमता बनता है। Urban Cruiser Hyryder कार में 5 स्पीड मैन्युअल या फिर 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों रूपों में जोड़ा गया है।

यह जरूर देखें: March 2024 Honda City – 5th Gen Discount: राजा जी झट से पहुँचिये शोरूम में, मिल रहा 1. 20 लाख रूपए का भारी छूट

यह जरूर देखें:March 2024 Honda Amaze Discount: हौंडा एमजे को तुरंत लेलो, मिल रहा है 90,000 तक का डिस्काउंट, कुचकुचवा के तरह देखो मत

Leave a comment