Top 5 Upcoming Electric Cars in India 2024 Under 10 Lakhs

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बजट कार लेने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि 2024 में पांच ऐसे इलेक्ट्रिक कार आ रहे हैं जो कि आपको उचित भाव में मिल जाएंगे। उनमें से टाटा का कार, Tata Tiago EV उसके साथ Mahindra e20 NXT तथा इसके अलावा और भी कार शामिल है। हर एक कस्टमर इंटरनेट पर लगातार Top 5 Upcoming Electric Cars Under 10 Lakhs सर्च कर रहे हैं। आने वाले कार का Launch Date तथा Price दोनों उसके साथ- साथ बताए गए हैं।

इस वर्ष 2024 में आने वाले Top 5 Upcoming Electric Cars मैं गुड लुकिंग के साथ – साथ आपको बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे Under 10 Lakhs रुपए में , जो की महँगी से महंगी कार में होती है। कुछ फीचर्स जैसे Lithium ion Battery, ABS विथ EBD और ADAS और कई ऐसे अधिक सुविधाएं मिल जाती है.

Top 5 Upcoming Electric Cars in India 2024

ताज़ा मिले जानकारी के मुताबिक पता चला है की Top 5 Upcoming Electric Cars Under 10 Lakhs के कार लिस्ट में Tata और Mahindra जैसे ब्रांड्स शामिल हैं जो की अपने – अपने कार को एक बेहतरीन फीचर्स तथा गुड लुकिंग के साथ Electric Cars Under 10 Lakhs प्राइस में मार्केट में लेकर आ रहे हैं।

1. Tata Tiago EV

  टाटा का  यह इलेक्ट्रिक कार शुरुआती कीमत लगभग Rs. 8.69 Lakh   से लेकर  Rs. 12.04 Lakh  तक मिल जाएंगे। जिसमें कि XE, XT, XZ+, XZ+ Lux  वेरिएंट शामिल हैं। वेरिएंट के आधार पर दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं 19.2 kWh  तथा  24 kWh हैं।  एक बार पूरा चार्ज करने पर 250 किलोमीटर से लेकर 315 किलोमीटर की दूरी पांच लोगों को बिठाकर बड़े ही आसानी से तय कर सकती है।  इस कार में सेफ्टी के तौर पर ड्यूल फ्रंट एयरबैग, तथा TPMS, abs विद ebd ,  और रियरव्यू कैमरा जैसा बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।

Tata Tiago EV Car
AspectDetails
Car ModelTata Tiago EV
Price Range (Ex-showroom)Rs. 8.69 Lakh – Rs. 12.04 Lakh*
VariantsXE, XT, XZ+, XZ+ Lux
Available ColorsSignature Teal Blue, Daytona Grey, Tropical Mist, Pristine White, Midnight Plum
Battery Options19.2 kWh and 24 kWh
Power Output61 PS/110 Nm (19.2 kWh), 75 PS/114 Nm (24 kWh)
Range250 km – 315 km
Charging Options15 A Socket Charger, 3.3 kW AC Charger, 7.2 kW AC Charger, DC Fast Charger
Charging Time– 15 A Socket Charger: 6.9 hours (19.2 kWh), 8.7 hours (24 kWh)
– 3.3 kW AC Charger: 5.1 hours (19.2 kWh), 6.4 hours (24 kWh)
– 7.2 kW AC Charger: 2.6 hours (19.2 kWh), 3.6 hours (24 kWh)
– DC Fast Charger: 10-80% in 57 minutes for both
Boot Space240 L
Seating Capacity5
Infotainment System7-inch touchscreen with Android Auto and Apple CarPlay
Sound System4-speaker Harman sound system with 4 tweeters
Additional FeaturesAuto AC, Rain-sensing wipers, Steering-mounted controls, Cruise control
Safety FeaturesDual front airbags, TPMS, ABS with EBD, Rear-view camera
RivalsCitroen eC3, MG Comet EV

2. Mahindra e20 NXT

 महिन्द्रा का यह लाजवाब इलेक्ट्रिक कार उम्मीद किया जा रहा है कि यह फरवरी 2024 में लॉन्च होगा जिसका शुरुआती कीमत Rs. 6.00 Lakh होगा,  साथ – साथ इसकी बैटरी की कैपेसिटी से 15 किलोवॉट आवर है जो की चार से आठ घंटों  मैं लगभग चार्ज हो जाती है और यह 140 किलोमीटर की दूरी बहुत ही आसानी से तय कर सकती है।  

  इस कार में दो सिलेंडर प्रदान किए गए हैं जिसकी अधिकतम क्षमता 25.5 bhp  होने के कारण 3750 rpm  पर रोटेट करता है,  तथा यह 53 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है,  जो कि बहुत ही आसानी से 3400 आरपीएम पर रोटेट कर जाता है।

FeatureSpecification
ModelMahindra e2o NXT
Seating Capacity5
TransmissionAutomatic
Launch DateFebruary 2024
Expected PriceRs. 6.00 Lakh
City Mileage120.0 km/full charge
Number of Cylinders2
Max Power25.5 bhp @ 3750 rpm
Max Torque53 Nm @ 0-3400 rpm
Electric Engine1
Length3280mm
Width1514mm
Wheelbase1958mm
Battery Capacity11-15 kWh
Body TypeHatchback
Range140 Km
Charging Time4-8 Hrs.

3. Renault City K-ZE

 आज के दौर में Renault City K-ZE  एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकता है,  जिसका मार्केट में लाँच डेट अप्रैल व मई 2024 के मध्य अनुमान लगाया जा रहा है जिसका शुरुआती कीमत 6 लाख से लेकर ₹10 लाख  रुपये  तक होगा और इसकी बैटरी क्षमता 26.8 kWh  है जो कि 4 घंटे पर बहुत ही आसानी से चार्ज हो  सकती है ।

  मैं फीचर के तौर पर 8- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  वाईफाई कनेक्टिविटी तथा उसके साथ- साथ रिमोट वेहिकल टेलीमेंट्री और टायर प्रेशर जैसी सुविधाएं प्रदान की गई।

FeatureSpecification
ModelRenault City K-ZE
Launch Date (Expected)April 2024 (May 28, 2024, as per some sources)
Price Range (Expected)6–10 lakh rupees (May launch: 500,000–600,000 rupees)
Top Speed105 km/h
PlatformBased on Kwid platform
PowertrainElectric motor on the front axle
Max Power44 PS
Peak Torque125 Nm
Battery Capacity26.8 kWh
Charging Time (AC)4 hours (using a 6.6 kWh AC charging source)
Charging Time (DC Fast Charging)30 minutes (30 to 80% battery charge)
Features8-inch touchscreen infotainment system, 4G WiFi connectivity, online music support, remote vehicle telemetry, PM2.5 air quality sensor, tyre pressure monitoring system
Euro NCAP Safety Test (Dacia Spring)1 star in Adult Occupant Protection (AOP), 56% in Child Occupant Protection (COP), 32% in Safety Assists, 39% in Vulnerable Road Users protection. Equipped with six airbags, ABS with EBD, ISOFIX child seat mounts.

4. Citroen C3 EV

 Citroen C3 EV  यह एक बहुत ही जोरदार इलेक्ट्रिक कार है,  जिसका दिल्ली मार्केट में ex-showroom कीमत ₹11.61 lakh to ₹13 lakh  अनुमान लगाया गया है।  बैटरी की क्षमता 292 किलोवॉट आवर है जो कि 57 मिनट में से 80% फास्ट डीसी चार्जर से चार्ज  पर यह 320  किलोमीटर की दूरी बड़ी ही आसानी से तय कर सकती है।  इसी कार से सेफ्टी के तौर पर कंपनी द्वारा डेवलप फ्रंट एयरबैग तथा एबीएस विद ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है जो कि आज के समय को देखते हुए बहुत ही अहम हैं।

FeatureSpecification
ModelCitroen E-C3 EV
Introduction in IndiaEarly 2023
Starting Price (Ex-showroom)₹11.50 lakh
Latest Price Range₹11.61 lakh to ₹13 lakh (ex-showroom Delhi)
VariantsLive, Feel
Available Variants (Vibe Pack)Feel Vibe Pack, Feel dual-tone Vibe Pack
Colors4 monotone and 9 dual-tone options including Steel Grey, Zesty Orange, Platinum Grey, Polar White, etc.
Boot Space315 litres
Ground Clearance170mm
Battery Capacity29.2 kWh
Electric Motor Power57 PS
Max Torque143 Nm
ARAI-rated Range320 km
Charging Time (DC Fast Charger)57 minutes (10% to 80%) using a DC fast charger
Charging Time (15 A plug point)10 hours and 30 minutes
Warranty36 months or 125,000 km, whichever comes first
Waiting Period0-35 weeks
Infotainment System10.2-inch touchscreen with Android Auto and Apple CarPlay
Additional FeaturesManual AC, digital instrument cluster, keyless entry, height-adjustable driver’s seat, connected car tech
Safety FeaturesDual front airbags, ABS with EBD, rear parking sensors
RivalsTata Tiago EV, MG Comet EV

5. Mahindra eKUV100

 महिन्द्रा अपना सबसे सस्ता और अच्छा इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रहा है। आम आदमी के लिए जो कि बहुत ही अफोर्डेबल है।  अनुमान लगाया जा रहा है कि Mahindra eKUV100 , 2024 की अंत या फिर 2025 की शुरुआत में लाँच हो जाएगा।  जिसका मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस ₹10लाख होगा एक बार इस कार को पूर्णतः चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर की दूरी बड़े ही आसानी से तय कर लेगा।  

ModelMahindra eKUV100
Body TypeHatchback
Fuel TypeElectric
Expected Price₹ 10.00 Lakh* (Ex-Showroom Price – Estimated)
Expected Launch DateApril 2025
CompetitorsTata Tiago EV, MG Comet EV, Citroen eC3
Range150 km/charge
Charging TimeNA (Not Available)
TransmissionAutomatic (Electric Powertrain)
Interior LayoutFive-seat layout with high-seating and spacious
FeaturesTouchscreen infotainment, steering mounted controls, power windows, seat-belt reminders, speed alerts, etc.
DimensionsExpected to be similar to standard KUV100 models (exact dimensions yet to be confirmed)
Latest UpdateAs of 31st Oct’23, targeting the small electric car market as a cost-effective alternative with competitive range and enhanced road presence.

 आशा करता हूँ कि यह महत्वपूर्ण जानकारी आप सबको उचित निर्णय लेने में मदद करेगी तथा दिए गए जानकारी को आप अपने लोगो में अपने मित्रों में जरूर बांटेंगे ताकि उनको भी सही रूप से, सुचारु रुप से किसी भी कार को लेने से पहले उचित जानकारी मिल सके।

यह पढ़ें: Top 5 Upcoming Hero Bikes In India 2024, Launch Date And Price In India: नए लुक और फीचर्स में जल्द ही होगी लॉन्च

Leave a comment