Hero लेकर आया है 24000 रुपए तक का भारी भरकम इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro Discounts , जल्द करिए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vida V1 Pro Discount: भारत की सबसे दावेदार व मशहूर कंपनी Hero MotoCorp अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro 2024 जनवरी में डिस्काउंट लेकर आई है। यह आप सब के लिए बहुत ही बढ़िया अवसर है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर लाएं और अपने सपनों को करें साकार। इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro Discount तथा प्राइस से संबंधित पूरी जानकारी नीचे पोस्ट में दी गई है, जानने हेतु पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Vida V1 Pro Discount:

Hero MotoCorp कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro पर ₹24000 तक का डिस्काउंट लेकर आयी है। ऐसे में यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत ही जबरदस्त अवसर है कि मिले हुए अवसर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने घर लाइए और अपने आवश्यकताओं को पूरा करें । आशा की जा रही है कि यह छूट सिर्फ जनवरी 2024 तक ही सीमित है।

Vida V1 Pro EMI and Price:

Vida V1 Pro Discount के इस शुभ अवसर पर कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹ 4,596 रुपये प्रति माह के दर सें EMI के तौर पर दे रही है। तथा उसके साथ ही Vida V1 Pro का दिल्ली के Ex – showroom कीमत लगभग 1.37 लाख रुपये है। Vida V1 Pro Discount में प्राइस से जुड़े तथा ईएमआई के तौर पर और विशेष जानकारी को जानने हेतु अपने नजदीकी Hero के शोरूम पर जाये और वहाँ से जरूरत की जानकारी को हासिल करें।

कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक या स्कूटर का दाम अलग- अलग शोरूम व राज्य पर निर्भर करता है। तो इसकी विशेष जानकारी हेतु अपने नजदीकी शोरूम पर विजिट करके पूरा सही तरीके से जानकारी को जाने उसके बाद अपने लिक स्कूटर को परचेस करे।

Vida V1 Pro Specifications:

Vida V1 Pro स्कूटर में कंपनी द्वारा बहुत ही जानदार फीचर के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस तरह का फीचर सिर्फ महंगे से महंगे स्कूटर में अवेलेबल होती है। स्पेसिफिकेशन के तौर पर इस स्कूटर में एक बेहतरीन Motor तथा उसके साथ Battery , Top – Speed व Range जैसी सुविधा प्रदान की गई है जो की आज के समय में एक चालक के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। स्पेसिफिकेशन से संबंधित और विशेष जानकारी को नीचे टेबल में दिया गया है। जानने हेतु टेबल को ध्यान से पढ़ें।

AspectDetails
ModelVida V1 Pro 
TypeElectric Scooter
DiscountUp to 25,000 Rs
Vida V1 Pro Price About 1.37 Lakh 
EMI PlanRs. 4,596 / month
Riding Range110 Km
Top Speed80 Kmph
Kerb Weight125 kg
Motor Warranty5 Year
Battery Warranty3 Year
Battery Charging Time8 Hrs
Rated Power3900 W
Max Power6000W
Max Torque25 Nm
Seat Height780 mm
ColorsWhite, Orange, Red, Cyan, Black
SuspensionFront – Telescopic Fork, Rear – Monoshock Absorber
BrakesIBS, Front – Disc
FeaturesTouch screen, Instrument console, odometer, Regenerative Breking

Vida V1 Pro Features:

फीचर के तौर पर विदा V1 Pro को इलेक्ट्रिक स्कूटर में एकदम लग्जरी व्यवस्था दी गई है जिसमें की टचस्क्रीन , इंस्ट्रूमेंट कंसोल तथा उसके साथ ऑडोमीटर , रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और इसके अलावा कई ऐसी सुविधा प्रदान की गई है जो की बहुत ही जबरदस्त बनती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को.

Vida V1 Pro Motor:

Hero MotoCorp निर्मित किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटरविदा V1 Pro के मोटर की क्षमता बहुत ही जबरदस्त है। जो कि 3900 वाट का अधिकतम क्षमता उत्पन्न करता है तथा उसके साथ ही इस मोटर की वारंटी 5 साल दी गई। ये कंपनी द्वारा जो की जो कि बहुत ही एक सुलभ समय है अपने इस मोटर के क्षमता को जांचने का।

Vida V1 Pro Battery:

Vida V1 Pro की बैटरी की वास्तव में क्षमता बहुत ही अद्भुत है जो कि 8 घंटे में बैट्री आसानी से पूरा चार्ज हो जाती है तथा यह 110 किलोमीटर की दूरी भी तय कर लेती है। बिना किसी भी प्रकार की समस्या के तो एक औसतन माना गया है कि इसमें लिथियम आयन बैटरी बहुत ही खतरनाक दी गई है जो की इसको अत्यधिक दूरी तय करने में बहुत मदद करती है।

Vida V1 Pro Motor Colors:

मार्केट में Vida V1 Pro को चार सबसे लुभावने रंग में लाँच किया गया है जो कि देखने से दूर से ही बहुत ज्यादा आकर्षित लगते हैं। वह 4 रंग White, Orange, Red, Cyan, Black जैसे रंग शामिल हैं जो कि इसमें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एकदम जालिम लगता है।

Vida V1 Pro Suspension and Brakes:

हीरो कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro में सस्पेंशन व ब्रेक की सुविधा एकदम जानदार दी गई है जिसमें कि फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फॉर्क तथा रियर ने मोनोशॉक एडजस्टेबल और उसके साथ ही इसके फ्रंट व रियर ब्रेक में abs व डिस्क जैसी सुविधा प्रदान की गई है जोकि हर एक स्थिति में बहुत ही खेलने के लिए तैयार होता है। जैसे एक छोटा सा बच्चा के प्रेस करने ही यह आसानी से इसे प्रेस करने पर रुक जाता है। इसकी क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त है।

Vida V1 Pro Discount

हम आशा करते हैं कि आपको Vida V1 Pro Discount से संबंधित दी गई जानकारी आपको बहुत ही सुलभ होगी आप अपने लोगों में तथा अपने दोस्तों में इसे जरूर शेयर करेंगे ताकि उन्हें भी इस अवसर का लाभ उठा सकें ।

यह भी पढ़ें: जनवरी तक मिलेगा 45000 रुपए तक का छूठ जल्दी लाइए , Hyundai Grand i10 Nios Discount को और अपने सपनों को करिए साकार

यह भी पढ़ें: घर लाइये Zontes द्वारा मिल रहा बम्पर Discounts 350R and 350X Bike पर, Rs 48,000 रुपये तक का छूट

Leave a comment