Vivo Y33s Launch Date In India: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप भी एक दमदार स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमे शानदार फीचर्स मौजूद हो तो आपको विवो ब्रांड द्वारा लॉन्च किए गए विवो Y33s स्मार्टफोन पर जरूर नज़र डाले। क्योंकि यह फोन उपलब्ध फीचर्स के मुकाबले बहुत ही सस्ते कीमत पर फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोरो पर मिल रहा है।
तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि हमने इस स्मार्टफोन के कीमत (Vivo Y33s Price In India Flipkart), लॉन्च डेट (Vivo Y33s Launch Date In India) और सारे स्पेक्स (Vivo Y33s Full Specifications) के बारे में विस्तार से बताया है।
Vivo Y33s Price In India Flipkart
आपको बताना चाहेंगे की इस फोन को कंपनी ने ₹17,990 कीमत पर भारतीय मार्केट में पेश किया था। लेकिन डिस्काउंट ऑफर के तहत आपको फ्लिपकार्ट पर ₹13,840 की कीमत पर मिल रहा है, यानि कुल ₹4150 का भारी छूट।
Vivo Y33s Launch Date In India
विवो द्वारा इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 23 अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी भी 2024 में चर्चे में है क्योंकि यह फोन दमदार फीचर्स के साथ सस्ते कीमत पर मिल रहा है। और यह स्मार्टफोन दो विशेष कलर ऑप्शन मिड्डै ड्रीम और मिरर ब्लैक में देखने को मिलता है।
Vivo Y33s Charger Watt & Battery mAh
किसी भी स्मार्टफोन में आज के समय पर लंबे समय तक चलने वाली बैटरी की जरूरत होती ही है, ऐसे में कंपनी ने 5000 माह लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 18 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल दिया है।
Vivo Y33s Camera Quality
विवो का यह फोन कैमरा के मामले में दूसरे ब्रांड को कड़ी टक्कर देता है, जी हा पीछे की ओर 50MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं यह दोनों कैमरा 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और प्रो, टाइम-लैप्स, डॉक्यूमेंट, लाइव फोटो, पोर्ट्रेट, नाइट मोड जैसे कई कैमरा फीचर्स से लैस भी है।
Vivo Y33s Display Quality
इस स्मार्टफोन में 6.58-इंच फूल एचडी+ (LCD) डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2408 पीक्सेल्स है और 401 ppi पीक्सेल्स डेन्सिटी। आपको बात दे की इस स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और एंड्रॉयड वर्ज़न 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (अगला एंड्रॉयड अपडेट आ चुका है) मौजूद है।
Vivo Y33s Processor
विवो Y33s के प्रोसेसर की बात करे तो आपको 2 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Helio G80 के सेटअप में प्रोसेसर देखने को मिलेगा और बेहतरीन गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali-G52 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।
Vivo Y33s Storage & RAM
रैम और स्टोरेज मल्टीटैस्किंग के साथ-साथ आपको मीडिया फाइल्स को आसानी से स्टोर करने में मदद करते है। ऐसे में कंपनी ने 8GB रैम (LPDDR4X) और 128GB स्टोरेज से इस फोन को लैस किया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Vivo Y33s Price In India Flipkart और Vivo Y33s Launch Date In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।