Ola S1 X का दाम 79,999 रूपए से घटकर हुआ 69,999 रूपए, ऐसा करो तुरंत लेलो इसे नहीं तो दाम बढ़ जायेगा

इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 X में दो प्रकार के बैटरी ऑफर किये गए हैं, पहला 2 kWh का और दूसरा 3 kWh का। 

2 kWh वाला बैटरी पूरा फुल चार्ज पर लगभग 95 Km का दुरी और 3 kWh वाला बैटरी पूरा फुल चार्ज में लगभग 143 Km तक का दुरी तय कर लेगा। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के तौर पर चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ व Wifi, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, व डिजिटल क्लॉक की सुबिधा इसमें है। 

एकदम ऐसे ही काम के जानकारी के लिए WhatsApp Group में हमारे साथ जुड़ें 

इस स्कूटर में दिए गए बैटरी को चार्ज होने में कुल लगभग 6.5 घंटे से लेकर कुल 7 घंटे लग जाते हैं।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का मोटर पावर 6 वाट का है जो की स्कूटर को चलने में बड़ा ही मदद करता है। 

कंपनी ने इस स्कूटर को बाजार में कुल 7 अलग - अलग रंगो में पेश किया हुआ है जो की देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। 

अभी हाल ही में कंपनी Ola ने अपने स्कूटर के बैटरी का वारंटी बढ़ा करके 8 साल या फिर 80,000 Km कर दिया हुआ है।