हाल ही में 18 अप्रैल 2024 को सोलर रेड वेरीअन्ट को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है
पहले यह कलर ऑप्शन 18GB + 512 GB वाले वेरीअन्ट में देखने को मिलता था।
वैसे तो बेस वेरीअन्ट (8GB + 128GB) का कीमत ₹32,999 है परंतु रेड कलर वाले का ₹35,999 कीमत है।
फास्ट एवं स्मूथ परफॉरमेंस के लिए Snapdragon® 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और साथ में Adreno™ 730 ग्राफकिस प्रोसेसर भी।
शानदार बैटरी बैकअप के लिए 5000 माह लिथीअम पॉलीमर बैटरी और 100 वाट अडैप्टर के साथ Type-C भी।
एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, 4K विडिओ रिकॉर्डिंग, डुअल स्टेरीओ स्पीकर जैसे खूबिया भी दिए गए है।
बैक साइड 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलेगा।