सैमसंग ने इस फोन में 6.7-इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सुपोर्ट है। कड़ी धूप में शानदार विज़बिलिटी देखने को मिलेगा।
पीछे 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। यह दोनों कैमरे अच्छी फेशियल डीटेल, इक्स्पोशर और कलर्स के साथ फोटो क्लिक करते है ।
सैमसंग वालों ने 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी शामिल किया है। फूल चार्ज होने पर 24 घंटे नॉर्मल यूज पर चल जाएगा क्योंकि PC मार्क बैटरी टेस्ट पर 12 घंटे 58 मिनट का स्कोर प्राप्त है।
यह फोन मैट फिनिश प्लास्टिक बैक पैनल के साथ आता है जिससे फिंगरप्रिंटस के नीसान नहीं आते और कर्वड एज है। इसके अलावा रेयर में तीन कैमरा रिंग है जो इसे और आकर्षक बनाते है।
यह स्मार्टफोन 45 वाट चार्जिंग सपोर्ट करता है। लेकिन कंपनी ने केवल Type-C केबल देती है, अडैप्टर नहीं जिससे आपको ₹3000 का अलग से खरीदना पड़ेगा।
यह 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। वैसे तो डीसन्ट परफॉरमेंस प्रदान करता है परंतु इसी सेगमेंट में दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन तगड़ा परफॉरमेंस प्रदान करते है।
यह 5G स्मार्टफोन ₹26,999 शुरुआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है जो 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आता है। और इस फोन के तीन वेरीअन्ट रैम एवं स्टोरेज को लेकर है।