आ गया Xiaomi HyperOS अपडेट, Redmi 12C जैसे बजट फोन के साथ POCO में भी, जाने और किन फोन में आने वाला है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नव वर्ष के शुरुआत से आए दिन कुछ न बड़ा धमाका हो रहा है ऐसे में Xiaomi HyperOS जो ASOP और Android 14 पर आधारित है, चीन में तो लॉन्च हो चुका है। बहुत जल्द ये अपडेट भारत और पूरे दुनिया में होने वाला, इसमे बजट फोन Redmi 12C जैसे भी फोन शामिल किए गए है। ये अपडेट MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम से बेहतर होगा जिसमे सिस्टम सिक्युरिटी को और बेहतर किया साथ में नए दमदार फीचर्स से भी लैस किया गया है। आज हम इस लेख के माध्यम से अपडेट के पूरे डिटेल्स के बारे में सिलसिलेवार तरीके जानेंगे।

Xiaomi HyperOS Features

कंपनी ने इस अपडेट को कुछ इस तरीके से कोट किया है – “मानव कार होम” स्मार्ट इकोसिस्टम के लिए डिज़ाइन किया गया एक मानव केंद्रित ऑपरेटिंग सिस्टम । इस बार कंपनी ने काफी लगन से इस टेक्नॉलजी पर काम किए जिससे आपको अपने फोन को इस्तेमाल करते व्यक्त कोई बाधा उत्पन्न न हो। इस अपडेट में बेहतरीन फीचर्स डाले गए है। सबसे महत्वपूर्ण जहा MIUI का फर्म औकउपेंसि 12.53GB था वही पर Xioami HyperOS का फर्म औकउपेंसि 9.14GB है जो काफी अच्छा माना जा सकता है।

मिले सूत्रों से जानकारी के मुताबिक नए ऐनीमेशन बेहतर यूजर एक्सपीरियन्स के लिए, मौसम एप्पस को लॉक स्क्रीन के साथ कस्टमाईजेसन जैसे कुछ महातावपूर्ण बदलाव किए गए है।

User Interface: यह अपडेट iOS के समान लॉकस्क्रीन, डायनामिक-आइलैंड जैसा अधिसूचना इंटरफ़ेस और अनुकूलन योग्य क्विक सेटिंग्स और विजेट प्रदान करेगा।

Performance Improvement: HyperOS तेज बूट समय और ऐप्स के लिए बेहतर मेमोरी प्रबंधन के साथ फोन की गति और
क्षमता में भी सुधार करेगा।

Cross Device Connnectivity: अन्य डिवाइसों के साथ फोन के सहज और सरल एकीकरण को भी सक्षम करेगा, जैसे ऐप्स ट्रांसफर करना, स्क्रीन मिरर करना और क्लिपबोर्ड सामग्री आपस में साझा करना।

AI Addition: नया OS कुछ नवीनतम एआई सुविधाओं को भी पेश कर सकता है, जैसे टेक्स्ट और इमेज उत्पन्न करना, इमेजो की खोज करना और इमेजो से टेक्स्ट निकालना।

इसके अतिरिक्त, यूजर HyperOS के साथ तेज़ बूट समय, स्मूथ एनिमेशन और बेहतर बैकग्राउंड ऐप रिटेंशन की उम्मीद कर सकते हैं।

Xiaomi HyperOS Phone List in India

Redmi 13C में Xiaomi HyperOS का अपडेट फर्मवेयर वर्ज़न 1.0.2.0.UCVINXM का है जिसका साइज़ 4GB है। उपलब्द जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट भारत में Xiaomi 13 Ultra, Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13, Xiaomi 13T Pro, Xiaomi 13T, Redmi Note 12, Redmi Note 12S, Xiaomi Pad 6, Poco F5 जैसे समर्टफोन में देखने के मिलेगा।

Xiaomi Hyper OS Launch Date In India

Xiaomi Hyperos Global Release Date और Xiaomi Hyper OS Launch Date In India की बात करे जाए तो सूत्रों और इंटरनेट पर उपलध किए गए जानकारी के मुताबीक वर्ष 2024 के March या April मे अपडेट आने के ज्यादा संभावनाए है। ऐसे में इस दमदार ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा और अच्छी चीजों की लिए तो इंतज़ार करना ही पड़ता है लेकिन हम आपको बात दे की हो सकता है की कुछ फोन में मार्च 2024 के महीने में देखने को मिले।

और पढे :-

Oxygen OS 14 का अपडेट आगया OnePlus Nord N20 SE में, देखे फीचर्स

Oppo K10 5G में देखनों को मिलेगा ColorOS 14 का अपडेट, जाने Release Date और Features

Leave a comment