2024 Bajaj Pulsar NS200 Range and Price: कंपनी बजाज , Pulsar NS200 बाइक के बढ़ते डिमांड को देकते हुए बाइक में कुछ अपडेटेड फीचर्स डिजिटल कंसोल के साथ – साथ और भी चीज़ें देखने को मिल जाता है और साथ ही कंपनी ने इसके प्राइस को भी अपडेट किया हुआ है। तो आइये नया अपडेटेड Bajaj Pulsar NS200 बाइक के प्राइस सहित जुड़े हर एक जानकारी को एकदम विस्तार से जान लेते हैं।
बाइक 2024 Bajaj Pulsar NS200 का जानिए बाजार में प्राइस
नए अपडेटेड Bajaj Pulsar NS200 बाइक का कीमत भारतीय बाजार में 1.57 लाख रुपये से होता है। और बाइक देखो के अनुसार यह बाइक 5,248 रूपए प्रति माह EMI पर मिल रहा है। यदि आप इस बाइक के EMI राशि व दर से जुड़े जानकारी को जानने हेतु अपने नजदीकी डीलरशिप पर कांटेक्ट करें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन और राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप 2024 Bajaj Pulsar NS200 बाइक का दाम अपने एरिया व राज्य में जानना चाहतें हैं तो अपने नजदीकी शोरूम पर कांटेक्ट करें।
2024 Bajaj Pulsar NS200 द्वारा दिया जाने वाला माइलेज
कंपनी बजाज इस बाइक के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर फ्यूल में यह बाइक 40.36 Km का दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकता है। लेकिन यह मान कर चलिए की एक औसतन लगभग 32 Km से 35 Km तक का रेंज तो दे ही देगा।
2024 Bajaj Pulsar NS200 में फीचर्स का सुबिधा
नए अपडेटेड बाइक 2024 Bajaj Pulsar NS200 में बहुत सारे अपडेटेड फीचर्स की सुबिधा इसमें प्रदान किया है जो की बाइक चालक के लिए बहुत ही जरुरी है। जिसमे की पूरा डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और sms अलर्ट के साथ, फ़ोन बैटरी और सिंग्नल लेवल, टर्न नेविगेशन, रियर टाइम माइलेज इंडिकेटर, जैसे खूब ढेरों सुबिधा प्रदान किया गया है।
2024 Bajaj Pulsar NS200 का सस्पेंशन और ब्रेक
इस बाइक में सस्पेंशन और ब्रेक दोनों ही एकदम शानदार है क्योकि Bajaj Pulsar NS200 के सस्पेंशन में उपसाइड डाउन फोर्क और रियर में निट्रोक्स मोनोशॉक की सुबिधा प्रदान किया गया है। और ब्रेक में फ्रंट में डिस्क और ड्यूल चैनल ABS लगाया गया है जिससे की तेज रफतार गाड़ी बहुत ही आराम से रुक जाती है।
Bajaj Pulsar NS200 का इंजन
Bajaj Pulsar NS200 बाइक के इंजन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है इसके इंजन का क्षमता व्ही है यह BS6.2 टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो की सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन पर आधारित है। इसके इंजन का पावर क्षमता 24.5PS का है जो की 9750rpm रोटेट करता है। और टार्क 18.74Nm का होने पर 8000rpm पर रोटेट करता है।
यह जरूर देखें: 2024 KTM 250 Adventure New Colors: दो नए कटीली रंग में हुआ लॉन्च, फट जाएँगी आंखे देखते ही
यह जरूर देखें: 2024 के नए अवतार में जन्म लिया 2024 Kawasaki Ninja 500 बाइक, दमदार इंजन से अपना डंका बजा के रख देगा