Family Scooter Ather Ritza V/s Ather 450 s के Price, माइलेज, फीचर्स व बैटरी वारंटी के बारे में थोड़ा विस्तार से जानिए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Family Scooter Ather Ritza V/s Ather 450 S: भारत में इस समय इलेक्ट्रिक वाहन का डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है जिस वजय यदि आप वर्ष 2024 में Family Scooter Ather Ritza V/s Ather 450 s में से किसी एक को भी खरीदने के लिए जरुरी जानकरी प्राप्त करना चाहतें हैं तो यह पोस्ट आप सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योकि इस पोस्ट में हम Ather Ritza V/s Ather 450 s के प्राइस, माइलेज व रेंज, फीचर्स तथा उसके साथ में बैटरी वारंटी के बारे में विस्तार से व्याख्या करेंगे।

तो आइये Family Scooter Ather Ritza V/s Ather 450 s के Price, माइलेज, फीचर्स व बैटरी वारंटी के बारे में जान लेते हैं।

Family Scooter Ather Ritza V/s Ather 450 s का बाजार में दाम

Ather Ritza Price: कंपनी Ather ने अपने Ritza इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में तीन वैरिएंट में पेश किया हुआ है जो Ather Rizta S, Ather Rizta Z – 2.9 kWh, और Ather Rizta Z – 3.7 kWh शामिल हैं। Ather Ritza के बेस वैरिएंट का दाम 1.10 लाख से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 1. 45 लाख रूपए तक जाता है।

Ather 450 S Price: वहीं Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसका Ex- showroom दाम 1.15 लाख रूपए है। यह स्कूटर आपको 90 Km प्रति घंटा के रफ़्तार से रोड पर दौड़ता हुआ मिलेगा साथ ही इसका वजन मात्र 108 Kg है।

यह भी देखें: Neha Sharma Upcoming Movies: दर्शल रावल के साथ रोमांस करती दिखी नेहा शर्मा

Ather Ritza V/s Ather 450 s स्कूटर के बैटरी क्षमता

Ather Ritza Battery and Charging: Ather Ritza स्कूटर में आपको दो प्रकार के बैटरी वैरिएंट्स देखने को मिल जाता है जो 2.9 Kwh और 3. 7 kWh है। इस स्कूटर के बैटरी चार्जिंग के बारे में कंपनी ने बोला है की 2 kWh का बैटरी सिर्फ 6 घंटे से 70 घंटों में चार्ज हो जाता है और वहीं 3. 7 kWh का बैटरी सिर्फ 4 hr 30 min से लेकर 5 घंटे में बहुत ही अच्छा से चार्ज होता है।

परन्तु हो सकता है की बैटरी चार्ज होते समय कुछ कम या फिर अधिक समय ले, यदि आपको बैटरी चार्जिंग के बारे में और विस्तार से जानना है तो आप चाहें तो Youtube को सर्च कर सकतें हैं।

Ather 450 S Battery and Charging: अथर 450 S स्कूटर में 2.9 kWh का बैटरी क्षमता दिया गया है जो की मात्र 6 घंटे 36 से लेकर 7 घंटे में बैटरी चार्ज हो जाता है।

Ather Ritza V/s Ather 450 s के माइलेज के बारे में

Ather Ritza Mileage or Range: Ather Ritza में दो प्रकार का बैटरी ऑफर किया गया है जो 2.9 kWh वाला बैटरी पूरा फुल चार्ज होने पर 123 Km का दुरी कंपनी ने क्लैमेड किया हुआ है और 3. 7 kWh के बैटरी को कंपनी ने क्लैमेड किया है 160 Km तक का रास्ता नाप सकता है।

Ather 450 S Mileage or Range: Ather 450 S स्कूटर में आपको 2. 9 kWh का बैटरी देखने को मिल जाता है जिसको कंपनी ने यह क्लैमेड किया हुआ है की फुल चार्ज होने पर 115 Km तक का दुरी तय कर लेता है।

Ather Ritza V/s Ather 450 s के फीचर्स से जुड़े जानकारी

Ather Ritza V/s Ather 450 s Features

भाई लोग आपको पता है Ather Ritza व Ather 450 s स्कूटर में तक़रीबन आपको बराबर ही फीचर्स की सुबिधा देखने को मिल जाता है जिसमें LCD डिस्प्ले कंसोल के साथ में नेविगेशन, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, ब्लूटूथ व wifi, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर व डिजिटल ट्रिपमीटर के आलावा USB चार्जिंग पोर्ट की सुबिधा देखने को मिल जाता है।

स्कूटर Ather Ritza V/s Ather 450 s के बैटरी वारंटी

हाँ बैटरी वारंटी के बारे में यदि हम बात करें तो आपको Ather Ritza V/s Ather 450 s में ही एकदम बराबर बैटरी वारंटी समय या अंतराल देखने को मिल जाता है जो 3 साल या फिर 30,000 Km दिया गया है। यदि आप चाहें तो इसको 5 साल या फिर 60,000 Km तक बढ़ा सकतें हैं।

Ather Ritza V/s Ather 450 s

जरूर निहारें:

जरा BYD Seal V/s Ioniq 5…. इलेक्ट्रिक कारों के प्राइस सहित माइलेज, बैटरी कैपेसिटी, फीचर्स व Battery Warranty के बारे में विस्तार से बताइये?

Ather Ritza Vs TVS Iqube: अच्छा जरा देखों तो सही इसके Price, फीचर्स, माइलेज व रेंज में क्या अंतर है ?

अरे बाबू Electric Scooter Ather Ritza मिल रहा है 2199 रूपए EMI पर, यही दम्मे तुरंत खरीद लो वरना बहुत पछताओगे

Leave a comment