Discount Maruti Baleno:भारत की सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी Maruti Suzuki दे रही अपने कार Maruti Baleno पर जनवरी 2024 के अंत में डिस्काउंट लेकर आयी है। ऐसे में यदि आप पहले से Maruti Suzuki Baleno को खरीदने का सोच रहे थे तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। Discount Maruti Baleno मार्किट में कुल चार वेरिएंट Sigma, Delta, Zeta, and Alpha में लॉन्च हुई थी
तो आइये दोस्तों Discount Maruti Baleno से जुड़े सभी जरुरत के चीज़ों जैसे Features, Mileage, Price, Colors, Safety, परफॉरमेंस व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते है।
Discount Maruti Baleno:
मारुति सुजुकी कंपनी है आपने कार मारुति बेलेनो पर लगभग 40000 रुपये तक का एक दम जबरदस्त छूट देने में लग चुकी है। कंपनी द्वारा इस झूठ के मौके पर आपके लिए बहुत ही सस्ती और अच्छी कार मिल जाएगी। Maruti Baleno Discount से जुड़ी जानकारी को जानने के लिए मारुति सुजुकी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें और पूरी जानकारी को प्राप्त करें।
यह भी पढ़ें: हुंडई लेकर आया है 2 लाख तक का Discounts Hyundai Tucson कार पर, जल्द से जल्द इस मौका का लाभ उठाइये
Maruti Baleno EMI:
कंपनी ने Maruti Baleno EMI पर भी दे रही है जिसका 15,100 रुपये प्रति महीना कीमत पर है। EMI से संबंधित और विशेष जानकारी को जानने के लिए अपने मारुति सुजुकी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
Maruti Suzuki Baleno Price:
आरती सुजुकी Baleno की यदि हम प्राइस की बात करें तो इसका वर्तमान में कीमत लगभग Rs.6.61 – 9.88 Lakh रुपये है। जो कि औसतन इस समय बहुत ही सस्ता है। यदि आप इस में छूट लेंगे तो यह और अधिक कम रेट पर आपको मिल जाएगी। Discount Maruti Baleno से जुड़े यदि आप और जानकारी को चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके पूरा सही तरीके से जानकारी को जानें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम और राज्य में अलग अलग होता है तो कार से जुड़े विशेष जानकारी तथा उसके मूल्य को जानने हेतु अपने नजदीकी Maruti Suzuki के शोरूम पर विजिट करें और पूरा जानकारी को सही तरीके से जाने फिर कार को खरीदे।
Maruti Suzuki Baleno Features:
फीचर्स के तौर पर मारुति सुजुकी बेलेनो में 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम तथा उसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की व्यवस्था और इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टार्ट और स्टॉप बटन जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है जो की इसको एक बहुत ही अनोखा व जबरदस्त कार बनाती है।
Maruti Suzuki Baleno Colors:
मारुति ने बेलेनो कार की 7 सबसे सुंदर व सजीले रंग में मार्केट में लाँच किया है। यदि आप उन कलर को जानना चाहते हैं तो नीचे नियमित रूप से टेबल में दिए गए हैं।
Maruti Suzuki Baleno Colors |
Nexa Blue |
Arctic White |
Grandeur Grey |
Splendid Silver |
Opulent Red |
Luxe Beige |
Pearl Midnight Black |
Maruti Suzuki Baleno Safety:
सेफ्टी के तौर पर इस कार में 6 Airbags , EBD के साथ में ABS की सुबिधा और इसके आलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम(ESP), हिल होल्ड असिस्ट, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट, आइसोफिक्स, तथा उसके साथ – साथ रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा प्रदान किया गया है जो कि यात्री व चालक को प्रत्येक स्थिति में सुरक्षा देने हेतु पर्याप्त है।
Maruti Suzuki Baleno Engine:
मारुती सुजुकी ने Baleno के इंजिन को बहुत ही एकदम जोरदार बनाया हुआ है जो की 1200 cc के साथ में 90 PS का पावर क्षमता और 113 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। इस कार में कंपनी द्वारा 5 स्पीड मैनुअल तथा फाइव स्पीड AMT दोनों प्रदान किए गए हैं और इसके अलावा इसमें CNG इंजन भी प्रदान किया गया है जो कि 77.49 PS का है तथा यह 98.5 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वो यह भी पांच स्पीड मैनुअल पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: केवल 18,889 EMI पर मिल रहा Tata Tigor XZ Plus CNG कार, खुशियों से भरे इस मौके पर आज ही लाइए अपने घर
यह भी पढ़ें: Tata Punch EV Vs Tata Tiago EV में ज्यादा फीचर्स और लल्लनटॉप लुक्स कौन से कार में है?