Xiaomi Pad 7 Pro Upcoming Tablet: एक ताजगी भरे हुए समाचार में, शाओमी नए टैबलेट को लॉन्च करने का आयोजन कर रहा है। हाल ही में, मॉडल नंबर 24018RPACC के साथ सर्टिफिकेशन साइट पर इस उपकमिंग टैबलेट की जानकारी मिली है। इस डिवाइस के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशनों के बारे में भी अब हमें पता चला है। यह सूचना यूजर को उत्साहित कर रही है और यूजर देखने के लिए बेताब हैं कि शाओमी कैसे इस नए गैजेट को यूजर्स के बीच पेश करता है।
Xiaomi Pad 7 Pro Certification
इस अप्कमींग टैबलेट को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइटों पर देखा गया है। आपको सीधे बता दे की चीनी टेक दिग्गज Xiaomi Pad 7 Pro को सिंगापूर देश के IMDA सर्टिफ़िकेशन वेबसाईट पर देखा गया है और अनलाइन डेटा बेस में मॉडल नंबर 24018RPACC से देखा गया है। IMDA सर्टिफिकेशन ने हमें इस नए शाओमी पैड 7 प्रो का ग्लोबल वेरिएंट का हिंट दिया है। यह टैबलेट लो पॉवर्ड डिवाइस टैबलेट के रूप में सूचीबद्ध है और ब्लूटूथ कनेक्शन का समर्थन करता है। हालांकि, इसकी विशेषताएं और मूल्यों के बारे में कोई अधिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन बड़े-बड़े टेक मीडिया वालों ने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कयास लगाया है तो चलिए जान लेते है इस अप्कमींग Xiaomi Pad 7 Pro के जानकारियों पर
Xiaomi Pad 7 Pro Specifications
Xiaomi Pad 7 Pro, आज के इस नए युग में टैबलेट को हर कोई अलग-अलग जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर रहा है जैसे स्टूडेंट्स पढ़ाई करने के लिए , कोडर कोडिंग के लिए और अन्य नौकरी पेशा के साथ-साथ बिजनेस वाले लोग भी, आपको बात दे की अब धीरे-धीरे ऐसे गजेट्स की मांग बढ़ रही है। ऐसे में कंपनी ने इसपर जोर देते हुए कई दिनों से काम कर रही थी और जल्द ही बाजार मे फ़रवरी के आखरी सप्ताह तक लॉन्च भी होने वाला है।
Xiaomi Pad 7 Pro Processor
Xiaomi Pad 7 Pro की बात करे तो आपको इसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का सक्तिशाली प्रोसेसर है जो इस्तेमाल करते व्यक्त बेहतर यूजर एक्सपीरीएन्स देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह टैबलेट काफी तेज़ी से पर्फॉर्म करेगा।
Xiaomi Pad 7 Pro Battery & Charger
सबसे खास बात तो इस टैबलेट का बैटरी है क्योंकि बहुत ही पावरफूल माना जाने वाला है, जी हा इसमे 10,000mAH की बड़ी बैटरी आने की उम्मीद है जिसके साथ 120 वाट का दमदार चार्जर भी जो इसको कुछ ही मिन्टों में फूल चार्ज करदेगा। यह सेटअप वाकई में लंबा बैकअप देने वाला है।
Xiaomi Pad 7 Pro RAM & Storage
रैम और स्टोरेज की बात करे तो इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के मुताबिक 12 GB का RAM और 512 GB का Internal Storage दिया गया है। जो वाकई में बेहतर है और इस सेटअप काफी डीसन्ट भी माना जाने वाला है क्योंकि आप इसमे मीडिया फाइल्स को आसानी से रख पाएंगे और बड़े साइज़ के एप्स भी।
Xiaomi Pad 7 Pro Display
डिस्प्ले को लेकर कोई कहा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन इंटरनेट पर रुमर्स चल रहे है की Xiaomi Pad 7 Pro मे 10-इंच का IPS LCD पैनल जो 144 Hz का रिफ्रेश रेट और 2k रेसोल्यूशन डिस्प्ले सेटअप में देखने को मिल सकता है।
और पढे:-
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Xiaomi Pad 7 Pro के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।