लावा युवा 3 प्रो VS इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल दोनों ही बजट सेगमेंट की काफी मशहूर स्मार्टफोन्स है, जी हा आपको बता दे की दमदार फीचर्स से लैस जैसे 50MP रेयर डुअल कैमरा, 5000mAh की पावरफुल बैटरी, 8MP का सेल्फ़ी कैमरा और 90Hz का रिफ्रेश रेट दोनों में मौजूद है लेकिन किमतो तो थोड़ा अंतर है क्योंकि और भी आधुनिक तकनीको का प्रयोग किया गया है बनाने में। आज इस लेख के माध्यम से लावा युवा 3 प्रो प्राइस, इंफीनिक्स स्मार्ट 8 प्रो प्राइस, लावा युवा 3 प्रो फीचर्स और इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल फीचर्स के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
लावा युवा 3 प्रो VS इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल
अगर आप कम बजट में एक अच्छा एवं दमदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुचे है। क्योंकि यह लेख लावा युवा 3 प्रो VS इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल के सम्पूर्ण आवश्यक जानकारियों का समाविष्ट है ताकि आपको काही और नहीं भटकना पड़े और आप बेफिक्र होकर अपने बजट के अनुसार फोन खरीद सके। तो चलिए देखते है की क्या कुछ नया और विशेष स्पेसिफिकेशन्स उपलब्द कराए गए इन दोनों एचडी मोबाईल में।
Aspect | Lava Yuva 3 Pro | Infinix Smart 8 Pro |
Display | 6.5-inch, Display Type-IPS LCD, Resolution-720 x 1600 pixels, 90Hz Punch Hole HD+ Display | 6.66-inch HD+ (720×1,612 pixels) IPS LCD Screen With a 90Hz Refresh Rate |
Camera Rear/Front | 50 MP/8MP | 50 MP/8MP |
RAM & Storage | 8GB/128GB UFS 2.2 ROM | 4GB/64GB – 8GB/128GB(2 Variants) |
Processor | UNISOC T616 Processor, Android 13 (Go edition) | Mediatek Helio G36 chipset, Android 13 |
Battery & Charger | 5000mAh/18W Fast Charger | 5000mAh/10W Fast Charger |
Price | ₹8,999 | ₹7,499 |
Extra | Side Fingerprint Sensor & Face Unlock, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer | Side Fingerprint Sensor & Face Unlock, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass |
लावा युवा 3 प्रो प्राइस
लावा युवा 3 प्रो तीन रंगों डेसर्ट गोल्ड, फॉरेस्ट विरिडियन, मीडो पर्पल के साथ फोन निर्माता द्वारा बाज़ार में लाया गया है, और इस बजट स्मार्टफोन की किमत बहुत ही कम है अगर आप फीचर्स से तुलना करोगे, जी हा महज ₹8,999 है। आगे आप इस फोन के स्पेक्स को देखेंगे तो विश्वास नहीं करेंगे परंतु करना पड़ेगा क्योंकि कंपनी जो कमाल का काम किया है।
लावा युवा 3 प्रो फीचर्स
लावा युवा 3 प्रो फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको इसमे न केवल 50MP कैमरा, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज, 5000mAh की पावरफुल बैटरी, 90Hz का रिफ्रेश रेट, पंच होल एचडी+ डिस्प्ले बल्कि RAM 16GB तक विस्तार किया किया जा सकता है, 18 वाट का फास्ट चार्जर और अनगिनत कैमरा मोडस जैसे Beauty, HDR, Night, Portrait, AI, Pro, Panorama, Slow Motion, Filter, Timelapse, Intelligent Scanning, Burst फीचर्स देखने को मिलेंगे। और एक बात बता दे की यह स्मार्टफोन 4G कानेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। नीचे सारे फीचर्स पर एक-एक करके बात किए गए है जिनपर आप जरूर नज़र डाले।
लावा युवा 3 प्रो डिस्प्ले और कैमरा
लावा युवा 3 प्रो के डिस्प्ले और कैमरा की बात करे तो आपको 6.5-इंच का स्क्रीन साइज़ वाला IPS LCD डिस्प्ले, 720 x 1600 Pixels रेसोल्यूशन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा और कैमरा मे पीछे की ओर 50PM का प्राइमेरी कैमरा, आगे की ओर 8MP का सेल्फ़ी कैमरा जैसे सेटअप के साथ उपलब्ध है।
लावा युवा 3 प्रो रैम और स्टोरेज
रैम और स्टोरेज स्मार्टफोन के महत्वपूर्ण फीचरो में से एक होता है, ऐसे में कंपनी ने 8GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज दिया है। जो की काफी बेहतर माना जा सकता इस बजट में।
लावा युवा 3 प्रो बैटरी और चार्जर
कोई भी स्मार्टफोन हो उसका बैकअप और कितना लंबा चलेगा बैटरी पर निर्भर करता है तो लावा युवा 3 प्रो मे 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग के लिए 18 वाट का चार्जर जैसे सेटअप के साथ कंपनी ने मार्केट में लाया है।
लावा युवा 3 प्रो प्रोसेसर और अंतुतु स्कोर
लावा युवा 3 प्रो मे UNISOC T616 का प्रोसेसर है जो डीसन्ट माना जा सकता है। अंतुतु सकोरे की बात करे तो 250K+ यानि की डो लाख पचास हजार से ज्यादा का स्कोर प्राप्त है। यह प्रोसेसर सेटअप और अंतुतु स्कोर इतने बेहतरीन बजट के साथ लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
इंफीनिक्स स्मार्ट 8 प्रो प्राइस
इंफीनिक्स स्मार्ट 8 प्रो चार रंगों Galaxy White, Rainbow Blue, Shiny Gold और Timber Black के साथ फोन निर्माता द्वारा बाज़ार में लाया जाएगा क्योंकि इस बार कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया मगर फोन को लॉन्च कर दिया खबरे या रही है की जल्द मार्केट में सेल की उपलब्द होगा, और इस बजट स्मार्टफोन की किमत बहुत ही कम है अगर आप फीचर्स से तुलना करोगे, जी हा महज ₹7,499 है। आगे आप इस फोन के स्पेक्स को देखेंगे तो विश्वास नहीं करेंगे परंतु करना पड़ेगा क्योंकि कंपनी जो कमाल का काम किया है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल फीचर्स
लावा युवा 3 प्रो VS इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको Infinix Smart 8 Pro न केवल 50MP कैमरा, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज, 5000mAh की पावरफुल बैटरी, 90Hz का रिफ्रेश रेट, एचडी+ डिस्प्ले बल्कि 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ भी यानि 2 विकल्प मे उपलब्ध है, 10 वाट का फास्ट चार्जर और अनगिनत कैमरा मोडस जैसे HDR, ISO Control, Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus फीचर्स देखने को मिलेंगे। और एक बात बता दे की यह स्मार्टफोन 4G कानेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। नीचे सारे फीचर्स पर एक-एक करके बात किए गए है जिनपर आप जरूर नज़र डाले।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल डिस्प्ले और कैमरा
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल के डिस्प्ले और कैमरा की बात करे तो आपको 6.6-इंच का स्क्रीन साइज़ वाला IPS LCD डिस्प्ले, 720 x 1612 Pixels रेसोल्यूशन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा और कैमरा मे पीछे की ओर 50PM का प्राइमेरी कैमरा, आगे की ओर 8MP का सेल्फ़ी कैमरा जैसे सेटअप के साथ उपलब्ध है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल रैम और स्टोरेज
रैम और स्टोरेज स्मार्टफोन के महत्वपूर्ण फीचरो में से एक होता है, ऐसे में कंपनी ने इस बार दो विकल्पो- 4GB/8GB RAM के साथ 64GB/128GB का स्टोरेज दिया है। जो की काफी बेहतर माना जा सकता इस बजट में।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल बैटरी और चार्जर
कोई भी स्मार्टफोन हो उसका बैकअप और कितना लंबा चलेगा बैटरी पर निर्भर करता है तो इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल मे 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग के लिए 10 वाट का चार्जर जैसे सेटअप के साथ कंपनी ने मार्केट में लाया है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल प्रोसेसर और अंतुतु स्कोर
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल मे Mediatek Helio G36 chipset का प्रोसेसर सेटअप है जो बेहतरीन माना जा सकता है। अंतुतु सकोरे की बात करे तो अभी तक कोई जानकारी बाहर नहीं आई है लेकिन इसके पिछले कड़ी वाले फोन यानि इंफीनिक्स स्मार्ट 8 मे 142,347 स्कोर प्राप्त था। उम्मीद की जा रही है इससे तो ज्यादा Infinix Smart 8 Pro का Antutu Score होगा ।
और पढे :-
- Infinix Smart 8 लॉन्च हुआ सिर्फ ₹6749 में, जाने स्पेसिफिकेशन और कैमरा क्वालिटी
- Infinix Inbook Y4 Max Laptop: Infinix ने लॉन्च किया 16GB RAM के साथ 16-इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप, जाने बाकी फीचर्स
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको लावा युवा 3 प्रो VS इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो एचडी मोबाइल स्पेसिफिकैशन्स कैमरा और डिस्प्ले के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।