Itel कंपनी का इरादा है कि वह अपने Itel Power Series के तहत तीन नए मोबाइल लॉन्च जल्द करेगा, जिनमें से प्रत्येक मोबाइल में एक अनोखा फीचर जरूर होगा। एक स्मार्टफोन Android 14 (Go edition) को आउट-ऑफ-द-बॉक्स स्थिति में प्रदान करेगा, जबकि दूसरा मोबाइल अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ आएगा। भारतीय बाज़ार में नए वर्ष पर आए दिन हर कंपनी कुछ न कुछ लोगों के बीच पेश कर रही है में Itel ने भी खुसखबरी डी है तो चलिए जानते है की क्या कुछ और नया या विशेष देखनों को मिलेगा।
Itel Power Series
अगर आप वर्ष 2024 में बजट स्मार्टफोन की खोज मे है, जो बेहतरीन फीचर्स से लैस हो तो आपके लिए गुड न्यूज है, जी हा Itel Power Series कड़ी के स्मार्टफोन फ़रवरी 2024 के अंत तक या मार्च में कंपनी लॉन्च कर देगी।
91Mobiles के अनुसार, भारत मे समर्टफोन ब्रांड itel ने तैयारी कर रखी है कि वह अगले महीने भारत में अपनी Itel Power Series के तहत नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। ऐसे में कुल मिलाकर, तीन नए Itel Power स्मार्टफोन होंगे, जिनमें से एक Android 14 (Go Edition) के साथ आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा, जिससे यह शायद नए Android वर्ज़न को चलाने में दुनिया भर में पहला बन सकता है। तो चलिए देखते है की आब क्या महत्वपूर्ण जानकारीया बाहर आई है।
Itel Power Series Upcoming Smartphone In India
उद्योग के स्रोतों के अनुसार, Itel अपनी पॉवर सीरीज़ के तहत तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है, जैसा कि हमने बताया। Itel के लॉन्च इवेंट मे भी इसको लेकर कुछ खबरे लीक हुए है कि यह फरवरी में लौच हो सकता है। कन्फर्म लॉन्च तिथि अब तक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा होने की उम्मीद है।
सीरीज़ का पहला फोन Android 14 (Go Edition) के साथ ही लॉन्च होगा। ऐसा दिखता है कि सीरीज़ के केवल एक फोन में ही Android Go का उपयोग किया जाएगा। यह Android वर्ज़न खासकर एंट्री-लेवल फ़ोन्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, और इसमें नियमित Android ऑपरेटिंग सिस्टम से अनोखे विशेषताएँ शामिल हैं।
इटेल पॉवर सीरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन, कहा जा रहा है, तेज और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ डिज़ाइन किया गया है। और Itel Power Series के तीसरे मॉडल के बारे में, इसमें एक विशेष भारत-पहले मेमोरी फीचर के साथ आएगा।
Itel Power Series Features & Design
हमें सूत्रों के हवाले से इस स्मार्टफोन की मार्केटिंग इमेज भी मिली है, जिसे यकीनन माना जा सकता है कि यह उल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग क्षमताओं वाली डिवाइस है। कैप्शन में “Power Play” लिखा हुआ है, और हम फोन को एक समतल डिस्प्ले और ऊपर पंच-होल कैमरा के साथ देखते हैं, साथ ही दाए ओर पावर की तीनों बटन भी हैं। ऊपर बैटरी प्रतिशत और सुपरचार्ज भी दिखाई देता है, सेल्फी कैमरा के साथ। पीछे एक ड्यूल कैमरा सेटअप है। नया Itel फोन लगता है कि इसमें समतल किनारे भी होंगे।
किमत को लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता लेकिन आपको बात दे की आखरी पावर सीरीज Power 55G स्मार्टफोन 4 GB RAM और 64GB स्टोरेज सेटअप की किमत ₹9,699 थी। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है की यह अप्कमींग सीरीज भी बजट सेगमेंट के अंदर ही आएगा।
और पढे :-
- 20 हजार रुपये का खड़े – खड़े मिल रहा छूट OLA S 1 X स्कूटर्स पर, जल्दी दौड़िये शोरूम में नहीं हो जायेगा साफ़
- Lava Yuva 4 Pro 5G Features: रेडमी, रियलमी का पत्ता साफ करने आ रहा स्वदेशी ब्रांड, लीक हुए फीचर्स, देखे यहा
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Itel Power Series के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।