Kia EV 6 EMI Plan: नव वर्ष 2024 में यदि आप बड़े ही लम्बे समय से एक बढ़िया माइलेज व लल्लनटॉप लुक वाला लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार लेने का सोच रहें थे तो ऐसे में किआ अपने कार Kia EV 6 को EMI पर लेकर आया है। अब तो आपके के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है। तो आइये Kia EV 6 EMI पर मिल रहे इलेक्ट्रिक कार के कीमत, फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में जान लेते हैं।
Kia EV 6 EMI Plan:
Kia EV 6 इलेक्ट्रिक कार EMI प्लान लमशम 1,21,991 रुपये प्रति महीना के दर से है। Kia EV 6 EMI Plan के बारे में एक – एक करके यदि आप जानना चाहतें हैं तो सीधे आप Kia के ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करके वह प्रत्येक चीज़ों को बारे में आप अच्छे तरीके से जान सकतें हैं।
Kia EV 6 EMI Price:
इलेक्ट्रिक कार Kia EV 6 EMI के समय इसका बाजार में यदि हम कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसका राशि लगभग 60.95 – 65.95 लाख रुपये है। वैसे आप कार लेने से पहले कीमत से जुड़े हर एक चीज़ की जानकारी से अवगत होना चाहतें है तो आप Kia के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग होता है। क्योकि कार का राशि, राज्य के टैक्स और शोरूम के लोकेशन पर आधारित होता है। इलेक्ट्रिक कार Kia EV 6 के हर चीज़ों के बारे में यदि आप बहुत बढ़िया से यदि आपको जानना है तो सीधे आप अपने किसी नजदीकी Kia के शोरूम में चले जाइये वह पर आपको कार से जुड़े प्रत्येक चीज़ों की जानकारी एकदम गहराई से मिल जाएगी।
Kia EV 6 Battery:
इलेक्ट्रिक कार Kia EV 6 EMI पर मिल रहे इस अवसर पर बढ़िया मौका है की एक अच्छे बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार को ख़रीदा जाय। वैसे Kia EV 6 के बैटरी की क्षमता 77.4 kWh है जिसको चार्ज करने के लिए दो चार्जर के वैरिएंट प्रदान किया गया है 350 kW DC फ़ास्ट चार्जर और 50 kW DC फ़ास्ट चार्जर। 50 किलोवाट वाले इस चार्ज से यह बैटरी लगभग 73 मिनट में 10 से 80 % तक चार्ज होता है। 350 kW DC फ़ास्ट चार्ज के द्वारा 10 से 80 % चार्ज होने में केवल और केवल 18 मिनट का समय लगता है। .
Kia EV 6 Range or Mileage:
Kia EV 6 इलेक्ट्रिक कार के रेंज की बात करें तो इसका कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है यह एक बार यदि पूरा चार्ज होगा तो 708 km की दुरी बड़े ही आराम से तय कर लेगा।
Kia EV 6 Features:
फीचर्स के तौर पर इस कार में 12.3 इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फ़ोन चार्ज, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड और पावर फ्रंट सीट,, सिंगल पेन सनरूफ इसके अलावा कई और बेहतरीन फीचर दिए गए हैं जो कि इनमें बैठे व्यक्ति को किसी भी चीज़ का महसूस नहीं होने देता।
Kia EV 6 Safety:
कंपनी किया ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी को पूरा ध्यान रखते हुए इसमें सेफ्टी के तौर पर आठ एयरबैग तथा उसके साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP), ADAS, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन की पै सिस्ट, तथा
इसके अलावा कई और सर्वोत्तम फीचर दिए गए हैं जिसे कि इन में बैठे यात्रियों का यह पूरे तरीके से ध्यान रखने में तथा सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है।
Kia EV 6 Rivals:
इस कार के यदि बाजार में प्रतिद्वंद्वी की बात करें तो इसका भारतीय बाजार में सामना Skoda Enyaq iV, Volvo C40 Recharge, और BMW i4 जैसे कारों के साथ होगा।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा का इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV e8 अपने माइलेज और लुक से बजा देगा सबका डंका
यह भी पढ़ें: Top 4 Tata Concept Car जाने प्राइस, लॉन्च डेट और अत्याधुनिक फीचर्स