दबदबा बनाने के लिए आ गया लग्जरी लुक वाला Vivo V30 Pro 5G प्रीमियम स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत देख चौक जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vivo V30 Pro 5G Launch Date In India: नए वर्ष के शुरुआत से ही आए दिन नया फोन लॉन्च करके हर स्मार्टफोन ब्रांड एक दूसरे से बेहतर होने के होड में लगे हुए है ताकि आपका दिल जीता जा सके। इसी कड़ी में विवो ने भी Y सीरीज और अन्य फोन को लॉन्च किया और उपभोक्ताओं को बहुत पसंद आया इसी कड़ी में धमाल मचाने की लिए V सीरीज का Vivo V30 Pro 5G स्मार्टफोन जिसमें Android v14, पंच होल डिस्प्ले, 50MP सेल्फ़ी कैमरा जैसे फीचर्स है। तो आज हम Vivo V30 Pro 5G Full Specifications के बारे में विशेष जानकारी साझा करेंगे।

Vivo V30 Pro 5G Full Specifications

जब हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालेंगे, तो Android v14, पंच होल डिस्प्ले, 50MP सेल्फ़ी कैमरा है ही इसके अलावा ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, AMOLED स्क्रीन, 12GB RAM, Mediatek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ दो रंगों विशेष रूप से क्लासिक ब्लैक और अंडमान ब्लू के साथ देखने को मिलता है। और अन्य फीचर्स नीचे सूची के रूप में दिए गए है।

CategorySpecification
General
Operating System Android v14
Fingerprint Sensor Yes, On Screen
Display
Size 6.78 inches
Type Color AMOLED Screen
Resolution 1260 x 2800 pixels
Brightness 2800 Nits
Refresh Rate 120Hz
Display Type Punch Hole
Camera
Rear Camera 50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Camera Setup
Video Recording 4K @ 30 fps
Front Camera 50 MP
Technical
Chipset Mediatek Dimensity 8200
Processor Octa Core Processor
RAM 8 GB / 12 GB
Internal Memory 256 GB / 512 GB
Memory Card Slot No
Connectivity
Network 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
Bluetooth Yes, v5.3
WiFi Yes
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity 5000 mAh
Charger 80W Flash Charger
Reverse Charging No

Vivo V30 Pro 5G Camera

इस फोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर आपको बताना चाहेंगे की रियर कैमरे में 50 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पैनोरामा, टाइम लैप्स, माइक्रो मूवी, नाईट मोड, पोर्ट्रेट जैसे कई कैमरा फीचर्स है। और फ्रंट कैमरा में 50MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा, जिससे 4K @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Vivo V30 Pro 5G Display

Vivo V30 Pro 5G स्मार्टफोन में  6.78 इंच का बड़ा कलर AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है, इस फ़ोन में 1260 x 2800 पिक्सेल्स की रेज़ोल्यूशन और 453 ppi पिक्सेल डेंसिटी जो एक पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ और इसमें डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है।

Vivo V30 Pro 5G Battery & Charger

कोई भी फोन अच्छि बैटरी लाइफ होना आवश्यक है ऐसे में 5000 mAh शक्तिशाली लिथियम आयन पॉलिमर बैटरी जो वाकई में एक बार फूल चार्ज होने पर लंबा बैकअप देगा। और इसको चार्ज करने की लिए 80W (वाट) का फास्ट चार्जर और USB type-C पोर्ट देखने को मिलेगा।

Vivo V30 Pro 5G Processor

Vivo V30 Pro 5G में प्रोसेसर सेटअप के अंतर्गत Mediatek Dimensity 8200 चिपसेट, Octa Core प्राइमेरी क्लाक स्पीड से लैस है और एंड्रॉयड वर्ज़न 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित।

Vivo V30 Pro 5G RAM & Storage

Vivo V30 Pro 5G RAM & Storage के अंतर्गत 8GB/12GB RAM के साथ 256GB/512GB स्टोरेज (इन्टर्नल मेमोरी) है। आपको बताना चाहेंगे की LPDDR5X रैम टाइप और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप है।

Vivo V30 Pro 5G Price in India

इस दमदार स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो शुरुआती वेरीअन्ट 8GB + 256GB का ₹41,999 है और दूसरे वेरीअन्ट 12GB + 512GB का ₹46,999 है।

Vivo V30 Pro 5G Launch Date In India

अगर Vivo V30 Pro 5G Launch Date In India की बात करे तो 7 मार्च 2024 दोपहर-12PM पर हुआ है।

और पढे :-

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Vivo V30 Pro 5G Launch Date In India और Vivo V30 Pro 5G Full Specifications  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment