Asus Chromebook CM14 Laptop Features: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक बजट लैपटॉप की तलाश में है तो बिल्कुल सही जगह पर आए है। क्योंकि यह लैपटॉप कंपनी के द्वारा स्टूडेंट्स और पेशेवर लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जैसा की टाइटल से पता चल ही गया होगा की इसका बैटरी बैकअप 15 घंटे का और 8 GB RAM मौजूद है इसके साथ कई खास फीचर्स और भी है जो आगे दिए गए है।
तो आपसे अनुरोध है किस इस लेख को अंत तक पढे क्योंकि Asus Chromebook CM14 Laptop Features और Asus Chromebook CM14 Price In India Amazon के बारे में विशेष जानकारीया साझा की गई है।
Asus Chromebook CM14 Price In India Amazon
Asus Chromebook CM14 को 7 फ़रवरी 2024 के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। इस बजट लैपटॉप का अनलाइन सेल ऐमज़ान पर शुरू होगया है। ऐसे में बिना देरी किए आपको बता दे की इस लग्जरी लुक वाले क्रोमबुक cm14 का कीमत ₹26,990 है, और EMI की बात करे तो ₹1,309 से शुरू है।
Asus Chromebook CM14 Laptop Features
Asus Chromebook CM14 Laptop Features के तरफ नजर डाले तो कंपनी ने इस नए प्रोडक्ट में MediaTek Kompanio 520 प्रोसेसर, 14-इंच डिस्प्ले साइज़ फूल एचडी+ रेसोल्यूशन, 8GB का LPDDR4X RAM, प्राइवसी शटर, चिकलेट कीबोर्ड, जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। नीचे सारे स्पेक्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई।
Feature | Description |
---|---|
Design | Sleek design measuring 18.3mm in thickness, with a 180-degree lay-flat hinge for improved viewing angles |
Display | 14-inch LED backlit anti-glare display, Full HD+ resolution (1920 x 1080), 16:9 aspect ratio, 250nits brightness, 45% NTSC color gamut, 77% screen-to-body ratio |
Processor | MediaTek Kompanio 520 processor, ARM Mali-G52 MC2 GPU, peak performance up to 2.0GHz |
RAM and Storage | Up to 8GB LPDDR4X RAM, 128GB eMMC 5.1 storage |
Audio | Built-in speakers, combined headphone/microphone jack |
Operating System | Chrome OS |
Battery | 42WHrs, 2S1P, 2-cell Li-Ion battery, up to 15 hours battery life |
Connectivity | Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, 1 x USB 3.2 Gen 1 Type-A port, 2 x USB 3.2 Gen 1 Type-C ports for display/power delivery, 1 x microSD card reader |
Other Features | Built-in webcam with Face Auto Exposure, privacy shutter |
Asus Chromebook CM14 Display
आसुस क्रोमबुक cm14 लैपटॉप डिस्प्ले की बात करे तो आपको इसमें 14-इंच वाला LED बैकलिट एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ फूल एचडी 1920 x 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन, 250 निट्स ब्राइटनेस और 77% स्क्रीन तो बॉडी रैशीओ देखने को मिलेगा।
Asus Chromebook CM14 Processor
जैसा की हमने पहले ही आपको बताया की यह एक बजट लैपटॉप है, इसके बावजूद कंपनी ने अच्छा प्रोसेसर दिया है। जी है Asus Chromebook CM14 Processor में आपको MediaTek Kompanio 520 2.0 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर, ARM Mali-G52 MC2 ग्राफिक्स, और Chrome OS(ऑपरेटिंग सिस्टम) मौजूद है।
Asus Chromebook CM14 RAM & Storage
Asus Chromebook CM14 RAM & Storage की ओर नजर डाले तो किसी से कम नहीं क्योंकि 8GB RAM (LPDDR4X) ऑन बोर्ड (मतलब 8 GB से ज्यादा रैम को इक्स्पैन्ड नहीं किया जा सकता) के साथ 128GB eMMC स्टोरेज कंपनी ने पेश किया है।
Asus Chromebook CM14 Battery
जैसा की पहले ही हमने आपको बताया की इस लैपटॉप के बैटरी लाइफ 15 घंटे तक है यानि एक बार फूल चार्ज होने पर कंपनी दावा करती है की 42WHrs लिथीअम पॉलीमर बैटरी 15 घंटे का बैकअप देगा और इसको चार्ज करने के लिए TYPE-C 45W AC अडैप्टर दिया गया है।
Asus Chromebook CM14 Camera
कंपनी ने इतने कम बजट में कैमरा फीचर्स भी बेहतर पेश किए है। जी हा क्योंकि Asus Chromebook CM14 Camera फीचर्स में आपको 720p HD camera (वेब कैम) के साथ प्राइवसी शटर पेश किया है।
और पढे:-
- Acer Aspire 7 Price In India & Full Specifications: बजट गेमिंग लैपटॉप का बाप!
- Infinix Inbook Y4 Max Laptop: Infinix ने लॉन्च किया 16GB RAM के साथ 16-इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप, जाने बाकी फीचर्स
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे मे Urbn Magtag Power Bank 5000 mAh और 10,000 mAh के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। और इसी तरह के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक से व्हाट्सप्प ग्रुप या टेलिग्राम चैनल में जुड़े।