Infinix GT 10 Pro All Details: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। इस नए वर्ष से ही आए दिन हर स्मार्टफोन ब्रांड अपने प्रोडक्ट को लोगों के बीच पेश कर रहा है, ऐसे मे इंफीनिक्स भी कहा पीछे रहने वाला है। जी हा इंफीनिक्स के कई सारे फोन इस साल लॉन्च किए लेकिन 3 अगस्त 2024 को लॉन्च किए गए इंफीनिक्स GT 10 प्रो स्मार्टफोन अभी तक चर्चे में है, आपको बताना चाहेंगे की फ्लिपकार्ट पर 4.2 स्टार रेटिंग 19,422 लोगों द्वारा दिया गया है।
ऐसे में अगर आप फोन लेने की फिराक में है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, क्योंकि हमने Infinix GT 10 Pro Price In India Flipkart और Infinix GT 10 Pro All Details or Full Specifications के बारे में जानकारी साझा की है।
Infinix GT 10 Pro Price In India Flipkart
इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पे ₹21,999 है। आपको सबसे खास बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन लोगों को इतना पसंद आया की अभी किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर उपलब्ध नहीं मिलेगा यानि सब बिक चुका है। लेकिन हाल ही में खबरे आई है की जल्द ही फ्लिपकार्ट पे इसका सेल फिर से शुरू होगा। तो चलिए देखते है ऐसा क्या खास था जिससे लोग इसपे टूट पड़े।
Infinix GT 10 Pro All Details or Full Specifications
इस दमदार स्मार्टफोन के डिटेल्स या फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको MediaTek Dimensity 8050 MT6893 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले, 108 MP कैमरा, 5000 mAh की बैटरी, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी और ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर देखने को मिलेगा। और यह स्मार्टफोन साइबर ब्लैक , मिराज सिल्वर कलर ऑप्शन में मौजूद है। इतना ही नहीं आगे हमने सारे स्पेक्स के डिटेल्स बताए है जरूर देखे।
Infinix GT 10 Pro Battery Capacity
इस फोन में काफी शानदार बैटरी मौजूद है। जी हा 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 45 वाट फास्ट चार्जर और USB Type-C केबल दिया गया है।
Infinix GT 10 Pro Camera Quality
इस फोन को इसके धांसू कैमरा के लिए जानाजाता है और सबसे ज्यादा बिकने के पीछे भी इसका काफी योगदान है। तो आपको बताना चाहेंगे की 108MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 32 MP सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं ये कैमरा सेटअप 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और HDR, नाइट, पोर्ट्रेट, डूअल विडिओ, स्लो मोशन, ब्यूटी, पनोरमा, डॉक्यूमेंट जैसे कई कैमरा फीचर्स मौजूद है।
आपको बताना चाहेंगे की यह कैमरा सेटअप 21,999 कीमत पर कुछ ही ब्रांड देते है। इतना ही नहीं इसका लॉन्च प्राइस भारत में ₹19,999 था जो बाद में बढ़ा दिया गया।
Infinix GT 10 Pro Display
यह स्मार्टफोन डिस्प्ले के मामले में किसी से कम नहीं, जी हा क्योंकि 6.67-इंच फूल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 1080 x 2460 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन, 403 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस जो सनलाइट में अच्छा विज़बिलिटी देता है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट उपलब्ध है इस शानदार स्मार्टफोन में।
Infinix GT 10 Pro Processor
प्रोसेसर की बात करे तो आपको 3 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8050 MT6893 प्रोसेसर के साथ Mali-G77 MC9 ग्राफिक्स प्रोसेसर देखने को मिलेगा। आपको बताना चाहेंगे की एंड्रॉयड वर्ज़न 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है।
Infinix GT 10 Pro RAM & Storage
रैम और स्टोरेज की बात करे तो आपको एक ही विकल्प देखने को मिलेगा लेकिन जबरदस्त। जी हा 8 GB रैम LPDDR4X टाइप और 256 GB स्टोरेज UFS 3.1 टाइप देखने को मिलेगा।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Infinix GT 10 Pro Price In India Flipkart और Infinix GT 10 Pro All Details के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।