Tata Nexon EV Fearless LR Discount: नव वर्ष 2024 के फरवरी माह में प्रत्येक ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने – अपने कार पर एकदम धमका छूट दे रही हैं ऐसे में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Tata भी इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon के एक Tata Nexon EV Fearless LR वैरिएंट पर भारी छूट दे रहा है। ऐसे में यदि आप बहुत समय से इस छूट के घड़ी का इंतज़ार कर रहें थे तो आपके लिए यह बहुत सुनहरा मौका आया है की एक बहेतरीन माइलेज व फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का। यह छूट के जानकारी ऑटोमोटिव वेबिस्ते Carwale से लिया गया है।
तो आइये छूट पर मिल रहे Tata Nexon EV Fearless LR के प्राइस, छूट राशि, EMI और इससे जुड़े और भी जानकारी को पूरा गहराई में जान लेते हैं।
Tata Nexon EV Fearless LR Discount
इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV के Fearless LR वैरिएंट पर कंपनी टाटा द्वारा लगभग 1.20 लाख रुपये का छूट दिया जा रहा है। और साथ ही कंपनी यह भी दावा कर ही है की यह छूट सिर्फ और सिर्फ फरवरी माह 2024 तक ही सिमित होगी। तो जल्द से जल्द Tata Nexon EV Fearless LR को आज ही बुक करिये।
Tata Nexon EV Fearless LR EMI
इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV Fearless LR के EMI की बात किया जाय तो ऑटोमोटिव वेबसाइट कारदेखो के हिसाब से कंपनी इस कार को 32,653 रुपये प्रति महीना EMI के दर से 9.8% पर 60 महीने के लिए लोन पर दे रही है। EMI की राशि हो सकता है शोरूम से शोरूम अलग – अलग हो।
Tata Nexon EV Fearless LR Price
Tata Nexon EV Fearless LR इलेक्ट्रिक कार का दिल्ली बाजार में On – Road कीमत लगभग 16.99 रुपये पड़ जायेगा। वैसे आप वैरिएंट के आधार पर एक – एक करके Tata Nexon EV का कीमत पूरा विस्तार से जानना चाहतें हैं तो आप सीधे Tata Nexon के ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी इलेक्ट्रिक कार का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग – अलग होता है। क्योकि कार का मूल्य शोरूम के लोकेशन और राज्य के टैक्स के आधार पर निर्धारित किया जाता है तो यदि आप Tata Nexon EV Fearless LR इलेक्ट्रिक कार के कीमत को सचाई रूप से और EMI तथा डिस्काउंट से जुड़े जानकारी को जानने के लिए सीधा अपने नजदीकी Tata के शोरूम में जाकर हर – एक जानकरी को प्राप्त करें
Tata Nexon EV Fearless LR Battery
टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार में कंपनी द्वारा 2 प्रकार बैटरी वैरिएंट को ऑफर किया गया है जिसमे की 40.5 kWh और 30 kWh बैटरी है। आप अपने सुबिधा और बजट अनुसार जो चाहें उसे ले सकतें हैं।
Tata Nexon EV Fearless LR Range
40.5 kWh Tata Nexon Battery: 40.5 kWh का बैटरी पूरा चार्ज होने पर लगभग 465Km की दुरी तय कर लेती है।
30 kWh Tata Nexon Battery: 30 kWh वाले बैटरी वैरिएंट एक बार में जब पूरा चार्ज हो जाता है तब यह लगभग 325 Km की दुरी तय कर लेता है।
नोट: Tata Nexon EV इलेक्ट्रिक कार में 30 kWh और 40.5 kWh बैटरी की रेंज को कंपनी द्वारा क्लैमिएड किया गया है। वैसे आप टाटा नेक्सॉन EV की जानकरी पूरी वास्तविक रूप से जानना है तो सीधे आप Youtube व शोरूम अथवा अपने किसी कार वाले मित्र से संपर्क करें।
Tata Nexon EV Charging
इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित टाटा नेक्सॉन EV को चार्ज करने हेतु कंपनी ने 4 प्रकार के चार्जर को ऑफर किया है जिसमें की 7.2 kW AC Home Wall Box Charger, AC Home Wall Box Charger,DC Fast Charger और 15A Portable Charger जैसे चार्जर हैं। आप अपने बजट और सुबिधा अनुसार जो चाहें वो ले सकतें हैं
Tata Nexon EV Features
Nexon EV में फीचर्स के तौर पर कई अनेक सुबिधा जैसे ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, और इसके आलावा भी दिए गए हैं जिससे की प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत की हर एक आवश्यकता पूरा हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV300 पर मिल रहा 1.75 लाख रूपए तक छूट, एकदम झकास मौका आया पूरा शोरूम हिला कर रख दीजिये