Samsung Galaxy A34 5G Review India: भारत में बहुत पहले से ही सैमसंग अपने फोन के लिए जाना जाता है, और भारत के लोग उसपर काफी भरोसा भी करते है। अगर आपने स्मार्टफोन खरीदने का इरादा कर लिया है लेकिन समझ नहीं या रहा है की किस ब्रांड का लेना चाहिए, तो एक बार सैमसंग गैलक्सी A34 5G स्मार्टफोन को जरूर देखे। जी हा खास तौर पर आपके लिए हमने इस पोस्ट में सैमसंग गैलक्सी A34 5G रिव्यू इंडिया और फ्लिपकार्ट पर कीमत के बारे में जानकारी साझा की है।
Samsung A34 5G Price In India Flipkart
सबसे पहले हम आपको कीमत के बारे मे ही बताना चाहते है, तो सैमसंग ने इस फोन के तीन वेरीअन्ट रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए अलग-अलग किमतो पर भारत में लॉन्च किया था। शुरुआती वेरीअन्ट का कीमत ₹22,999 जिसमे 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज देखने को मिलता है लेकिन यह केवल इस कीमत पर ऑफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध है। ऑफर की बात करे तो एक्सचेंज ऑफर मौजूद है लेकिन निर्भर करता है की आप किस फोन से एक्सचेंज करते है।
- 8GB + 128GB – ₹24,499 एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,400 रुपये तक का छूट
- 8GB + 256GB – ₹26,499 एक्सचेंज ऑफर के तहत 9,600 रुपये तक का छूट
Samsung Galaxy A34 5G Review India
सैमसंग गैलक्सी A34 5G रिव्यू इंडिया और फीचर्स की बात करे तो 48MP का कैमरा, 5000 mAh बैटरी, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 1080 MT6877V प्रोसेसर, 8GB रैम, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। यह स्मार्टफोन ऑसम ग्रैफाइट, ऑसम सिल्वर, ऑसम लाइम, ऑसम वाइलेट कुल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में जानकारी साझा की है।
और पढ़े:- सैमसंग का 6000 mAh बैटरी, 50 MP कैमरा, 5G वाले सस्ते फोन ने कीया विवो का जिना हराम
Samsung A34 5G Battery mAh
सैमसंग A34 5G बैटरी रिव्यू की बात करे तो फ्लिपकार्ट पर 3.9 स्टार देते हुए लोगों ने कहा की नॉर्मल यूज पर पूरा दिन इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन विडिओ स्ट्रीमिंग या गेमिंग करने पर 2-3 बार चार्ज करना पड़ सकता है। इस फोन में 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको चार्ज करने के 25वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल दिया गया है
Samsung A34 5G Camera Review
सैमसंग ने इस फोन में कैमरा को लेकर काफी बेहतरीन काम किया है। जी हा 48MP + 8MP + 5MP ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 13MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है, ये दोनों अल्ट्रा एचडी विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और हाइपरलैप्स, प्रो, नाइट, पोर्ट्रेट, विडिओ, स्लो मोशन, सिंगल तके, विज़न जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।
Samsung A34 5G Display
सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का 1080 x 2340 पिक्सेल रेसोल्यूशन है, 390 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 1000 निट्स ब्राइटनेस और 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। इन सभी के साथ स्क्रीन प्रोटेक्सन के लिए कॉरनिंग गोरिल्ला v5 दिया गया है।
Samsung A34 5G Processor Review
इस स्मार्टफोन को चीते जैसा रफ्तार देने के लिए Mediatek Dimensity 1080 MT6877V चिपसेट, जो 6nm की टेक्नॉलजी पर बना है और 2.6 GHz ऑक्टा कोर CPU के साथ आता है। इसके साथ बेहतरीन गेमिंग और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali-G68 MC4 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। और इस फोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट आ चुका है।
Samsung A34 5G RAM & Storage
सैमसंग A34 5G RAM और स्टोरेज की बात करे तो तीन विकल्प मौजूद है अलग-अलग किमतो पर जो नीचे टेबल में दिए गए है। और मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है जो 1TB स्टोरेज तक क्षमता बढ़ाने में सक्षम है।
6GB RAM – LPDDR4X | 128GB | ₹22,999 |
8GB RAM – LPDDR4X | 128GB | ₹24,499 |
8GB RAM – LPDDR4X | 256GB | ₹26,499 |
Samsung A34 5G Antutu Score
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 471816 अंतुतु स्कोर प्राप्त है, जो सारे स्पेक्स को टेस्ट करके दिए गए है।
और पढ़े:- लड़कियों को दीवाना करने विवो लाया 50MP वाला सेल्फ़ी कैमरा, धांसू लुक के साथ प्रीमियम फीचर्स भी
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Samsung Galaxy A34 5G Review India और Samsung A34 5G Price In India Flipkart के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।