Alto K10 Discount or Offers: फरवरी माह 2024 के महीने में भारत की प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ अपने – अपने कार पर एकदम भारी छूट दे रही हैं। ऐसे में इसी कार के छूट के त्यौहार को देखते हुए Maruti Suzuki ने भी अपने कार Alto K10 पर डिस्काउंट लेकर आया है। यदि आप इस कार को डिस्काउंट पर खरीदना चाहतें थे तो आपके लिए समझिये एकदम सोने पर सुहागा वाला मौका है।
तो आइये डिस्काउंट पर मिल रहे Alto K10 कार के छूट राशि, EMI, वर्त्तमान प्राइस और इससे जुड़े और भी जानकारी को पूरा विस्तार से जान लेते हैं।
Alto K10 Discount
कंपनी Maruti Suzuki द्वारा इस कार पर लगभग 5000 रुपये तक का छूट दिया जा रहा है। और इसके साथ कंपनी यह भी दावा कर रही है की यह छूट सिर्फ और सिर्फ फरवरी माह 2024 तक ही सिमित है। तो जल्द से जल्द जाकर कार को बुक करिये अथवा शोरूम से तुरंत उठा लीजिये।
Alto K10 Price in India
Alto K10 का भारीतय बाजार में यदि कीमत की बात करें तो इसका मूल्य दिल्ली बाजार में 3.99 रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाता है। और खास तौर से कंपनी VXi, और VXi+ इस वैरिएंट पर भारी छूट दे रही है। वैसे वैरिएंट के आधार पर कीमत को जानने हेतु आप ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का मूल्य शोरूम और राज्य में बिल्कुल ही अलग होता है क्योंकि कार का कीमत हमेशा शोरूम की लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर निर्धारित किया जाता है। तो यदि आप Alto K10 के डिस्काउंट, प्राइस, EMI राशि व कार से सम्बंधित सभी जानकारी को जानने हेतु आप अपने किसी नजदीकी Maruti Suzuki के शोरूम पर जाइये, आपको हर एक जानकरी पूरा विधिवत तरीके से मिल जाएगी।
Alto K10 Range or Mileage
कंपनी ने Alto K10 कार के जिस वैरिएंट पर छूट दिया है वह VXi और VXi + हैं जिनमें की CNG फ्यूल का प्रयोग किया गया है। कर मारुती सुजुकी यह दावा कर रही है की 1 Kg CNG में लगभग 33.85 Km का दुरी बड़े ही आराम से तय कर लेगी। फिर भी आप अपने से मान के चलिए की लगभग 24 Km से 25 Km तक की दुरी तय कर लेगी।
Alto K10 Features
इस कार में फीचर्स के तौर पर एकदम लल्लनटॉप चीज़ों को लगाया गया है जिसमे की 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल व कारप्ले एंड्राइड के साथ, कीलेस एंट्री, सेमि डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल, जैसे अनेको सुबिधायें प्रदान की गयी हैं जिसमे की व्यकित के हर एक जरूरतों की पूरित हो जाती है।
Alto K10 Safety
कंपनी मारुती सुजुकी द्वारा Alto K10 कार में सेफ्टी के तौर पर ड्यूल फ्रंट Airbags, ABS के साथ में EBD, रेवेरसिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे अनेको सुबिधायें प्रदान किया गया है। जो की इसमें बैठे व्यक्ति के साथ – साथ कार का भी ख्याल रखने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें: MG Comet EV Discount:1.40 लाख रुपये तक का एकदम धमाका छूट मिल रहा है, रंगे हाथों छक्का मार दो