Ather 450 S Discount or Offers: फरवरी माह 2024 में प्रत्येक इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी अपने स्कूटर पर एकदम डंका बजा – बजा के दे रही हैं छूट। ऐसे में Ather भी इसी छूट के त्यौहार को देखते हुए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 S पर लेकर आया है हजारों में छूट। तो आपके लिए यह बहुत सुनहरा मौका है यदि आप पहले से ही Ather 450 S को डिस्काउंट पर लेने का सोच रहें थे।
तो आइये डिस्काउंट पर मिल रहे Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर के छूट राशि, कीमत और EMI राशि को पूरा विस्तार से जान लेते हैं।
Ather 450 S Discount or Offers
इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 S पर कंपनी Ather द्वारा लगभग 20 हजार का छूट दिया जा रहा है। जो की कंपनी दावा कर रही है की यह छूट सिर्फ और सिर्फ फरवरी माह 2024 तक सिमित है। तो जिसको भी Ather 450 S को डिस्काउंट पर लेना है वह इसी समय बुक करें या फिर अपने नजदीकी शोरूम पर विजिट करें।
Ather 450 S EMI Plan
कंपनी Ather इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2046 रुपये प्रति माह EMI के रूप में ऑफर कर रही हैं। EMI व्याज दर तथा उससे जुड़े और कंडीशंस ऑफिसियल साइट पर दिखाया नहीं गया है।
Ather 450 S Price
भारीतय बाजार में Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर का कीमत 1.10 लाख रुपये है। वैसे किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का मूल्य शोरूम व राज्य में बिलकुल ही अलग होता है। तो यदि आप Ather 450 S के दाम को पूरा विस्तार तरीके से जानना चाहतें हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी शवोरूम पर चले जाइये।
Ather 450 S Battery
इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित होने के कारण से इसमें 2.9 kWh का बैटरी लगाया गया है। जो की लिथियम आयन पर आधारित है। यह पूरा फुल चार्ज लगभग 6 घंटे 36 मिनट में हो जाता है।
Ather 450 S Range
Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरा फुल चार्ज में 90 Km का दुरी तय करता है ऐसा कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है। वैसे आप मनाकर चलिए की लगभग 70 से 75 Km का दुरी बड़े ही आसानी से चार्ज कर लेगा है।
Ather 450 S Battery Warranty
कंपनी Ather द्वारा इस इलेक्ट्रिक पर 3 साल या 30000 Km का वारंटी दिया गया है लेकिन आप यदि इससे बढ़वाना चाहतें हैं तो 5 साल या 60,000 km तक करवा सकतें हैं।
Ather 450 S Scooter Warranty
Ather 450 S स्कूटर पर कंपनी 3 साल या 30,000 Km का वारंटी देते हुए यह भी बोला है यदि इसमें कोई भी समस्या आता है तो हम आपको बिलकुल सही करके देंगे बिना किसी चार्ज के।
Ather 450 S Charger Warranty
इस स्कूटर में लगे बैटरी को चार्ज करने के लिए जो चार्जर ऑफर किया गया है उसका भी 3 साल कंपनी वारंटी ऑफर किया हुआ है।
Ather 450 S Features
Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के तौर पर TFT, LCD कंसोल, कॉल और म्यूजिक कण्ट्रोल, हिल होल्ड, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, नेविगेशन इत्यादि सुबिध्याएँ प्रदान की गयी हैं जिनसे की हर एक व्यक्ति के जरुतों को पूर्ति बड़े ही आसानी से हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: प्रेमिका को OLA S1 X+ स्कूटर करें गिफ्ट, वैलेंटाइन डे पर मिल रहा 25 हजार का बम – बम छूट, जल्दी करें
यह भी पढ़ें: Komaki X-One इलेक्ट्रिक स्कूटर टपा – टप मिल रहा सिर्फ 48000 रुपये में, बहुत जल्दी पहुँचिये शोरूम पर