Ola S1 Pro Vs Okaya Faast F4 Scooters: यदि आप Ola S1 Pro Vs Okaya Faast F4 स्कूटर में से किसी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन बना रहें हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार शाबित हो सकता है क्योकि इस पोस्ट में हम स्कूटर के माइलेज, बैटरी, चार्जिंग, प्राइस और फीचर्स के बारे में पूरा विस्तार से चर्चा करेंगे। तो आइये Ola S1 Pro Vs Okaya Faast F4 Scooters से सम्बंधित चीज़ों के बारे में जान लेते हैं।
Ola S1 Pro Vs Okaya Faast F4 Price
Ola S1 Pro Price: Ola S1 Pro का भारतीय बाजार में कीमत की बात करें तो डिस्काउंट के समय इसका मूल्य 1.30 लाख रुपये है। और साथ ही कंपनी Ola S1 Pro को 3,299 रुपये प्रति माह EMI के रूप में ऑफर किया हुआ है।
Okaya Faast F4 Price: वहीं पर Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिल्ली बाजार में On – Road कीमत 1.20 लाख रुपये है। और बाइकदेखो के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी 3,617 रुपये प्रति माह EMI के तौर पर दे रही है।
कृपया ध्यान दें: किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का मूल्य शोरूम व राज्य में बिलकुल ही अलग होता है क्योकि हमेशा से कीमत शोरूम के लोकेशन या फिर राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है। तो यदि आप Ola S1 Pro और Okaya Faast F4 स्कूटर के छूट, EMI राशि या तो फिर स्कूटर से जुड़े जानकारी को विस्तार से जानने हेतु आप सीधे अपने किसी नजदीकी शोरूम पर चले जाइये।
ओला S1 Pro Vs ओकाया Faast F 4 Battery
Ola S1 Pro Battery: इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित होने के कारन इसमें 4 kWh का बैटरी लगाया गया है जो की लगभग 6 से 7 घंटो में चार्ज हो जाता है।
Okaya Faast F4 Battery: इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast F4 में लिथियम आयन बैटरी लगाया गया है जिसका की 4.4 Kwh बैटरी कैपेसिटी है। और यह तक़रीबन 4 से 6 घंटो में बड़े ही आसानी से चार्ज हो जाता है।
ओला S1 Pro Vs ओकाया Faast F 4 Range
Ola S1 Pro Range: 4 kWh का लगे पूरा फुल बैटरी चार्ज होने पर कंपनी OLA यह क्लैमेड किया हुआ है की लगभग 195 Km का दुरी यह तय कर सकता है। परन्तु आप मानकर चलिए की 170 से 175 Km का रेंज यह तो आराम से दे ही देगा।
Okaya Faast F4 Range: इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast F4 में 4.4 kWh का बैटरी लगाया है जो की पूरा फुल चार्ज होन कंपनी यह क्लैमेड किया है लगभग 140 Km से 160 Km का रास्ता नाप सकता है।
ओला S1 Pro Vs ओकाया Faast F 4 Warranty
Ola S1 Pro Warranty: इलेक्ट्रिक स्कूटर ola s1 pro में वारंटी के तहत 8 साल या 80,000Km का वारंटी दिया गया है। और यह अभी – अभी बढ़ाया गया है। कंपनी Ola ने यह बोला है इस समय अंतराल में जैसे ही कुछ होता है आप हमारे पास आइये हम आपको यह सर्विस फ्री में देंगे।
Okaya Faast F4 Warranty: Okaya भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल का बैटरी वारंटी दे रहा है। जिसमे यह दावा कर रहा है जो कुछ भी यदि बिगड़ता है हम आपको फ्री सर्विस देंगे।
ओला S1 Pro Vs ओकाया Faast F 4 Features
Ola S1 Pro Features: फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला इलेक्ट्रिक app, नेविगेशन, ऑटो – टर्न ऑन इंडिकेटर, hill – hold, पार्टी मोड, राइड जर्नल, एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे अनेकों सुबिधयें प्रदान की गए हैं।
Okaya Faast F4 Features: वहीं पर Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के तौर पर कॉम्बी ब्रैकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, फ़ास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे खूब ढेरों फीचर्स की सुबिधा इसमें दी गयी है।
यह भी पढ़ें: सोने पर सुहागा Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ले भाई 20 हजार का छूट, तुरंत अभी करो बुक
यह भी पढ़ें: Ola S1 Pro Gen 2 स्कूटर पर पटाखा जैसा 25 हजार का सीधा मिल रहा छूट, बिना रुके तुरंत बुक करें