HP Victus Gaming Laptop Amd Ryzen 5 5600h Review: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप भी एक दमदार बजट गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते और साथ में उससे अपना पढ़ाई भी कर सके तो आपको HP Victus Gaming Laptop Amd Ryzen 5 5600h – fb0777TX को जरूर देखना चाहिए। क्योंकि ये सस्ते कीमत पर आपके सारे जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।
HP Victus Gaming Laptop Price In India
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की यह लैपटॉप 50 हजार के अंदर होने वाला है, जी हा एचपी का गेमिंग लैपटॉप महज ₹49,990 कीमत के साथ ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर मचा रहा तबाही। आपको बता दे की वैसे तो यह लैपटॉप चार वेरीअन्ट में उपलब्ध है परंतु हम इस पोस्ट में 8GB + 512GB वेरीअन्ट के बारे में विस्तार से देखेंगे।
HP Victus Gaming Laptop Amd Ryzen 5 5600h Review
एचपी विक्टस गेमिंग लैपटॉप Amd Ryzen 5 5600h रिव्यू की बात करे तो आपको 52.5Wh बैटरी, FHD माइक्रो एज एंटी-गलेयर डिस्प्ले, 8GB RAM और 512GB SSD, AMD Ryzen 5 – 5600H प्रोसेसर, 720 पिक्सेल का HD कैमरा, डूअल स्पीकर, डूअल कूलिंग फैन और बैकलिट कीबोर्ड देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं आगे हमने सारे फीचर्स एवं स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है तो जरूर देखे।
HP Victus Gaming Laptop Battery Life
कोई भी लैपटॉप हो बढ़िया बैटरी बैकअप की हमेशा आवशक्ता रहती है। ऐसे में कंपनी ने 52.5Wh का तीन लिथीअम पॉलीमर सेल बैटरी के रूप में दिया है। जो एक बार फूल चार्ज होने पर 8 घंटे का बैकअप देगा और 45 मिनट के अंदर 50% से ज्यादा चार्ज भी हो जाएगा।
और पढ़े:- आसुस ने लॉन्च कीया बेमिसाल 16GB रैम, इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाला धांसू लैपटॉप, फ्लिपकार्ट पर मची लूट
HP Victus Gaming Laptop Display
गेमिंग या लेक्चर अटेन्ड करने के लिए बड़ा डिस्प्ले चाहिए होता है। गेमिंग में तो 100 फीसदी बड़ा डिस्प्ले का जरूरत होता है। तो ऐसे में 15.6-इंच का FHD माइक्रो एज एंटी-गलेयर डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेसोल्यूशन 1920 x 1080 पीक्सेल्स है।
HP Victus Gaming Laptop RAM & Storage
रैम और स्टोरेज के मामले में एचपी के इस लैपटॉप में आपको 8GB DDR4 RAM और 512GB PCIe Gen4 NVMe TLC M.2 SSD देखने को मिलता है। और आप भविष्य में अपने जरूरतों के हिसाब से रैम को 16GB तक बढ़वा सकते है।
HP Victus Gaming Laptop Processor
इस विक्टस गेमिंग लैपटॉप को तेज परफॉरमेंस देने के लिए कंपनी ने AMD Ryzen 5 – 5600H प्रोसेसर दिया गया है जो 6 कोर और 12 थ्रेड और 16MB L3 cache मेमोरी के साथ मौजूद है। इतना ही नहीं बल्कि शानदार गेमिंग एक्सपीरीएन्स के लिए 4 GB AMD Radeon RX 6500M ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है। और विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस भी देखने को मिलता है।
HP Victus Gaming Laptop Camera
एचपी विक्टस गेमिंग लैपटॉप कैमरा की बात करे तो 720 पिक्सेल का HD कैमरा देखने को मिलता है जो ऑनलाइन मीटिंग या ऑनलाइन क्लास अटेन्ड करे में काफी मददगार साबित होगा।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे HP Victus Gaming Laptop Amd Ryzen 5 5600h Review के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।