Jeep Meridian March Offers: भारत में प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ अपने – अपने कार पर एकदम चपके छूट दे रहीं हैं। ऐसे में American टॉप लक्ज़री कार Jeep Meridian पर भी एकदम धमाकेदार छूट लेकर आया हुआ है। ऐसे में यदि आप इस कार को एकदम डिस्काउंट पर खरीदने का प्लान बना रहें थे तो आपके लिए यह बहुत ही सुहागा वाला मौका है। तो आइये डिस्काउंट पर मिल रहे Jeep Meridian से जुड़े जानकारी को पूरा विस्तार से जान लेते हैं।
मार्च 2024 में 30,000 तक का एकदम रसीला छूट
मार्च 2024 के माह में कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है की अपने मिड साइज एसयूवी पर 30,000 रुपये तक का छूट ऑफर किया। Jeep Meridian के डिस्काउंट से जुड़े और जानकारी एकदम विस्तार में आधिकारिक साइट पर उपलब्ध नहीं हैं इसको जानने हेतु आप अपने नजदीकी शोरूम पर विसिट करें।
मिड साइज एसयूवी Jeep Meridian का कीमत
Jeep Meridian के कीमत की बात करें तो अलग – अलग वैरिएंट के आधार पर इसका कीमत 33.60 लाख से शुरू होकर 39.66 लाख रूपए तक जाता है। वैसे हम आपको बता देना चाहतें हैं की Jeep Meridian को कंपनी द्वारा दो सबसे बड़े वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जो की Overland और Limited (O) शामिल है। और 3row एसयूवी में कंपनी द्वारा 3 सबसे स्पेशल केटेगरी में लॉन्च किया गया है जो की Meridian X, Meridian Upland, और Meridian Overland हैं।
Jeep Meridian के माइलेज का खुलासा
कंपनी यह क्लैमेड करती है की Jeep Meridian डीजल आधारित कार है जो की 1 लीटर डीजल में पूरा 11.5 Km तक का रास्ता नाप सकता है। वैसे तो आप मानकर चलिए माइलेज रोड और आपके चलाने के परफॉरमेंस पर निर्भर करता है।
Jeep Meridian के आकर्षक फीचर्स
इस कार में फीचर्स भी एकदम झन्नाटेदार दिया गया है जिसमे की 10.1 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ड्यूल क्लाइमेट कण्ट्रोल, फ़ोन चार्जिंग, 9 स्पीकर्स, एम्बिएंट लाइटिंग, जैसे खूब ढेरों सुबिधायें देखने को मिल जाता है।
Jeep Meridian में सुरक्षा का सुबिधा
कंपनी ने लोगों के सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में सेफ्टी के तौर पर 6 स्टैण्डर्ड Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 deg कैमरा जैसे चीज़ों को सेफ्टी के लिए लगाया गया है जो की इसमें बैठे हर व्यक्ति के साथ – साथ कार का भी धयान रखने में पूरा उत्तरदायी है।
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS125 V/s KTM 125 Duke: रगड़ के होगा टक्कर, देखिये माइलेज, लुक और टॉप स्पीड में कौन है तगड़ा?