March 2024 Hyundai Aura Discount or Offers: मार्च 2024 में भारत की प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनिया अपने – अपने कार पर एकदम भारी छूट ऑफर कर रहीं हैं ऐसे में दक्षिण कोरिया का सबसे सफर और मशहूर कंपनी Hyundai ने हुंडई वरना द्वारा कुल 33,000 तक का छूट ऑफर किया गया है। ऐसे में यदि आप Hyundai Verna को बहुत पहले से ही डिस्काउंट पर खरीदने का सोच – विचार कर रहें थे तो आपके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है।
तो आइये March 2024 Hyundai Aura Discount के बारे में एकदम विस्तार रूप से जानकारी को जान लेते हैं।
March 2024 Hyundai Aura Discount
कंपनी हुंडई द्वारा 31 मार्च 2024 तक कुल मिलाकर 33,000 रूपए तक का छूट दिया जा रहा है जिसमे की 20, रुपये तक का कैश बेनिफिट्स, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
Note: Hyundai Aura डिस्काउंट या फिर छूट राशि डीलरशिप के आधार पर बिलकुल अलग हो सकता है , इसके बारे में खास तौर से जानकारी हेतु आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।
जरूर देखें: धमाकेदार छूट पर फरवरी 2024 में बेचा 33,500 स्कूटर, मार्च में भी मिल रहा Ola पर 25,000 रुपये तक का छूट
Hyundai Aura का बाजार में कीमत
हुंडई Aura को कंपनी ने पांच बड़े वैरिएंट के साथ में 6 रंगो में लॉन्च किया गया है। इसी वैरिएंट के आधार दिल्ली में Ex – showroom कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 9.05 लाख रूपए तक जाता है। कंपनी ने इस कार को दो विकल्पों में दिया हुआ है CNG और पेट्रोल में।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का हमेशा कीमत शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप Hyundai Aura के कीमत, EMI व छूट से जुड़े और भी जानकारी को एकदम विस्तार पूर्वक जानना चाहतें हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये वहाँ आपको हर एक जानकारी एकदम मस्त से मिल जायेगा।
Hyundai Aura कितने का देता है माइलेज ?
कंपनी इस कार के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की एक लीटर फ्यूल में यह लगभग 17 km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर सकता है। परन्तु आप मानकर चलिए की रोड पर चलते वक़्त कुछ कम माइलेज देगा क्योकि यह माइलेज खुद कंपनी ने दिया है।
Hyundai Aura में लगाया गया फीचर्स
आज के बढ़ते आधुनीक समय के देखते हुए इस कार में फीचर्स के तौर पर आपको 8 इंच बड़ा इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ में एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले कारप्ले का सुबिधा, मोबाइल चार्ज करने के लिए वायरलेस फ़ोन चार्जर, क्लाइमेट कण्ट्रोल, हाई अडजस्टेबले सीटव क्रूज कण्ट्रोल की सुबिधा इसमें प्रदान किया गया है जिससे की हर एक इंसान का बहुत आसानी से जरुरत पूरा हो जाता है।
हुंडई Aura में लोगों का सेफ्टी
कंपनी हुंडई ने देखा की भारत में इस समय बहुत तेज़ी से रोड दुर्घंटना बढ़ रही हैं उसी को पूरा ध्यान में रखते हुए इस कार में सेफ्टी के तौर पर 6 एकदम स्टैण्डर्ड Airbags लगाया गया जो की बहुत जोरदार है और साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल स्टार्ट अस्सिट, रियर पार्किंग कैमरा, इसोफिक्स चाइल्ड, और गाड़ी को पार्क करने के लिए रियर पार्किंग सेंसर्स की सुबिधा दिया गया है।
हुंडई Aura के इंजन का जानकारी
Hyundai Aura का इंजन 1197 cc का बना हुआ है जिसमे की 4 सिलिंडर का प्रयोग किया गया है जो की 67.72bhp का पावर क्षमता पर 6000rpm रोटेट करता है और 95.2Nm का टॉर्क पर 4000rpm रोटेट करता है। इस कार के इंजन में ट्रांसमिशन मैन्युअल लगाया गया है।