Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G Specifications: दोस्तों, आज के इस लेख में आपका स्वागत है। चाहे आप स्टूडेंट हो या पेशेवर सैमसंग ने दोनों को मद्दे नज़र रखते हुए जबरदस्त टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका बॉडी मटैलिक फिनिश का है और साथ में 7040 mAh बैटरी, 128GB RAM, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला प्रोसेसर भी है।
ऐसे में आप बजट सेगमेंट के अनतर्गत शानदार टैबलेट तलाश कर रहे है तो यह पोस्ट आपके फायदे का साबित हो सकता है। क्योंकि हमने सैमसंग गैलक्सी टैब A9+ 5G के फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स के साथ कीमत के बारे में विशेष जानकारी साझा की है।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G India Launch Date
सैमसंग ने इस टैबलेट को पिछले साल 23 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया था। इसका मतलब ये पुराना नहीं बल्कि लेटेस्ट टैबलेट है जो आधुनिक फीचर्स और कई सारे अपडेट के साथ लैस है।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G Price India
सैमसंग गैलक्सी टैब A9+ 5G प्राइस इन इंडिया की बात करे तो शुरुआती कीमत ₹21,999 (Samsung Galaxy Tab A9+ 4GB RAM 64GB Storage) है और दूसरे वेरीअन्ट (Samsung Galaxy Tab A9+ 8GB RAM 128GB Storage) ₹23999 कीमत है। आपको बात दे ये दोनों टैबलेट wifi+5G के साथ आते है और इसी कीमत के साथ ऑफिसियल वेबसाईट पर मौजूद है, ऐमेज़ान और फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर कीमत में अंतर देखने को मिलेगा।
और पढ़े:- Amazon Laptop Sale 2024: HP, Lenovo, Dell और Asus के शानदार लैपटॉप पर 40% का भारी छूट
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G Specifications
सैमसंग गैलक्सी टैब A9+ 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करे तो एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 7040 mAh बैटरी, 8GB RAM, 11-इंच TFT डिस्प्ले, 8MP कैमरा, Qualcomm Snapdragon SM6375 प्रोसेसर के साथ ग्रैफाइट, सिल्वर, नेवी तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है, तो खरीदने से पहले अवश्य देखे।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G Battery Life
टैबलेट अक्सर हमलोग ट्रैव्लिंग, पढ़ाई, ऑफिस वर्क के लिए ज्यादा यूज करते है। ऐसे में हमेशा पावरफुल बैटरी का जरूरत पड़ता है, तो इस समस्या को दूर करने के लिए सैमसंग ने 7040 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी के साथ USB Type-C केबल दिया गया है। लेकिन ट्रैवल अडैप्टर आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G Display
डिस्प्ले की बात करे तो आपको 11-इंच का Full HD TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 1200 x 1920 पीक्सेल्स और 206 ppi पिक्सेल डेन्सिटी है। आपको बता दे की यह डिस्प्ले सन्लाइट में भी काफी अच्छा विज़बिलिटी प्रदान करता है।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G Camera
जैसा की हमने बताया टैबलेट आजकल स्टूडेंट्स से लेकर पेशेवर लोग इस्तेमाल करते है, ऐसे में ऑनलाइन मीटिंग या क्लास को सहजता से अटेन्ड करने के लिए सैमसंग ने 5 मेगा पिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा और 8 मेगा पिक्सेल का रेयर कैमरा दिया है। यह कैमरा FHD (1920 x 1080)@30fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G Processor
सैमसंग ने A9+ प्लस टैबलेट को शानदार परफॉरमेंस प्रदान करने के लिए ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon SM6375 प्रोसेसर से लैस किया है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और साथ में आपको एंड्रॉयड वर्ज़न 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा। इसके साथ शानदार ग्राफिक्स विजुअल्स के Adreno 619 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।
Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G RAM & Storage
रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए कंपनी ने इस wifi+5G टैबलेट को दो वेरीअन्ट में अलग-अलग कीमतो के साथ लॉन्च किया है जो नीचे टेबल में दिए गए है। आपको बता दे की माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी देखने को मिलेगा जो 1TB तक इन्टर्नल मेमोरी को बढ़ा सकता है।
4GB RAM – 64GB Storage | ₹21,999 |
8GB RAM – 128GB Storage | ₹23,999 |
आपको बताना चाहेंगे की यह टैबलेट केवल वाईफाई (wifi only) के साथ आता है जिसका कीमत ₹17,999 है फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर 4GB + 64GB वेरीअन्ट का और 8GB + 128GB वेरीअन्ट का ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर ₹19,999 है।
और पढ़े:- स्टूडेंट्स के लिए ऑनर ने लॉन्च कीया Honor Pad 9, लैस है जबरदस्त फीचर्स के साथ! देखे यहा
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G Specifications & Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें