DELL Inspiron Intel Core i3 11th Gen 1115G4 Review: दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। चाहे आप स्टूडेंट्स हो या पेशेवर ये लैपटॉप दोनों के लिए काफी कारगर साबित है क्योंकि इंटेल का लेटेस्ट प्रोसेसर, 8GB रैम, 512GB SSD, 15.6-इंच डिस्प्ले साइज़ जैसे कई खूबिया मौजूद है। यदि आप शानदार फीचरओ वाला लैपटॉप काफी सस्ते कीमत पर खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताया है।
DELL Inspiron Intel Core i3 11th Gen 1115G4 Review
डेल इन्सपाईरॉन इंटेल कोर i3 11वे जनरेशन 1115G4 रिव्यू की बात करे तो फीचर्स के मुकाबले काफी सस्ते कीमत पर ऑनलाइन स्टोरों पर उपलब्ध है। जी हा आपको इसमे विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 होम एण्ड स्टूडेंट लाइफ टाइम तक फ्री, FHD डिस्प्ले, 7 घंटे बैटरी बैकअप जैसे कई खूबिया शामिल है जिनपे आगे हमने विस्तार से बात किया है।
DELL Inspiron Intel Core i3 11th Gen 1115G4 प्रोसेसर
इस बजट लैपटॉप में आपको तेज़ परफॉरमेंस प्रदान करने वाला प्रोसेसर मौजूद देखने को मिलेगा, जो इस लैपटॉप को काफी स्मूथली और फास्ट चलने में काफी मदद करता है। जी हा Intel Core i3 11वे जनरेशन – 1115G4 के प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ – साथ बेहतर ग्राफिक्स विजुअल जससे आपको क्लियर पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलता है उसके लिए कंपनी ने Intel Integrated Intel UHD ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है।
DELL Inspiron Intel Core i3 11th Gen 1115G4 कैमरा
किसी भी ऑनलाइन क्लास को या मीटिंग को आसानी से अटेन्ड करने के लिए कंपनी ने HD कैमरा (0.92 MP) माइक्रफोन के साथ में दिया है।
DELL Inspiron Intel Core i3 11th Gen 1115G4 बैटरी
कोई भी लैपटॉप हो बेहतर बैटरी बैकअप की हमेशा अवशक्ता रहती है। क्योंकि लैपटॉप को अक्सर काम करने के लिए या पढ़ाई करने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कंपनी के तरफ से 3 सेल वाला लिथीअम आयन पॉलीमर बैटरी दिया गया है जो फूल चार्ज होने पर नॉर्मल यूज में 7 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है।
DELL Inspiron Intel Core i3 11th Gen 1115G4 डिस्प्ले
डिस्प्ले के मामले में यह लैपटॉप किसी से कम नहीं इस प्राइस रेंज में क्योंकि 15.6-इंच का FHD WVA एंटी-गलेयर डिस्प्ले मौजूद है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल है और 250 निट्स ब्राइटनेस जो सन्लाइट में डीसन्ट विज़बिलिटी प्रदान करता है।
DELL Inspiron Intel Core i3 11th Gen 1115G4 रैम और SSD
आप इस लैपटॉप मे बड़े साइज़ के सॉफ्टवेयर एप्लिकेसन को चला पाएंगे और बड़े साइज़ के मीडिया फाइल्स को आसानी से स्टोर कर पाएंगे इसके साथ मल्टीटैस्किंग भी कर पाएंगे क्योंकि 8GB का LPDDR4 रैम टाइप और 512GB SSD NVMe टाइप कंपनी ने दिया है। और आपको बताना चाहेंगे की 2GB ग्राफिक्स कार्ड स्लॉट भी है। इसके अलावा आप इस रैम को 16GB तक बढ़वा सकते है।
DELL Inspiron Intel Core i3 11th Gen 1115G4 कीमत
कीमत की बात करे यह लैपटॉप सभी जाने माने ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रीटेल स्टोर दोनों पर आसानी से मिलजाएगा। लेकिन हम यह पर फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर की बात करेंगे क्योंकि वह पर सबसे सस्ते कीमत के साथ उपलब्ध है। जी हा इसका कीमत ₹34,700 है।
और पढ़े:- Lenovo Tab M10 5G Review: लॉन्च हुआ 6GB RAM और 128GB ROM वाला सबसे सस्ता टैबलेट
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में DELL Inspiron Intel Core i3 11th Gen 1115G4 Review के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।