Honor Magicbook X14 Pro Full Specifications And Price: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। लेनोवो एक जाना माना ब्रांड है, जो फीचर्स के मुकाबले सस्ते कीमत पर लैपटॉप पेश करने के लिए जाना जाता है। लेनोवो ने बजट सेगमेंट के दो लैपटॉप 2024 में लॉन्च किए – ऑनर मैजिकबुक X14 प्रो / X16 प्रो । लेकिन इस पोस्ट में हम X14 प्रो की बात करेंगे जो स्टूडेंट्स और कॉर्पोरेट कर्मचारियों के जरूरतों को देखते हुए बनाया गया है। यह लैपटॉप इंटेल 13वे जनरेशन प्रोसेसर , बैकलिट कीबोर्ड, फिंगरप्रिंट सेन्सर जैसे खूबियों से लैस है। आइये देखते है फूल स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Honor Magicbook X14 Pro Full Specifications And Price
इस लैपटॉप में आपको विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 लाइफटाइम फ्री, मेटल बॉडी, 2 इन 1 फिंगरप्रिंट पावर बटन, 65 वाट Type – C चार्जर, 14-इंच डिस्प्ले, 16GB DDR4 रैम जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं आगे हमने विस्तार से स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताया है, तो जरूर देखे।
Honor Magicbook X14 Pro Display
ऑनर मैजिकबुक X14 प्रो लैपटॉप का डिस्प्ले 14-इंच FHD एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1920 x 1200 पीक्सेल्स है, 162 PPI पिक्सेल डेन्सिटी और 300 निट्स ब्राइटनेस है जो सन्लाइट में काफी अच्छा विज़बिलिटी प्रदान करता है। इसके अलावा यह डिस्प्ले TÜV Rheinland प्रमाणित है यानि ब्लू लाइट को कम करने में सक्षम है जो आपके आँखों के लिए लाभदायक होगा और ईबुक मोड जैसे फीचर्स से लैस है।
Honor Magicbook X14 Pro RAM & SSD
यह लैपटॉप मल्टीटैस्किंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है और साथ ही बड़े साइज़ के मीडिया फाइल्स, सॉफ्टवेयर को स्मूथली चलाने में सक्षम है। क्योंकि 16GB RAM (LPDDR4x) और 512GB NVMe SSD से लैस है। आपको बता दे की यह लैपटॉप दो वेरीअन्ट में लॉन्च किया जाएगा अलग-अलग कीमतों पर, बेस वेरीअन्ट 8GB LPDDR4x RAM 512GB NVMe SSD और 16GB LPDDR4x RAM 512GB NVMe SSD ।
Honor Magicbook X14 Pro Processor
तेज़ परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने तगड़ा प्रोसेसर इस्तेमाल किया है, जो बिना लैग किए फास्ट स्पीड प्रदान करेगा। ऑनर ने 13वे जनरेशन का इंटेल कोर i5 – 13420H प्रोसेसर (13th Gen Intel Core i5 – 13420H Processor) से लैस किया है। इस प्रोसेसर में 8 कोर 12 थ्रेड और 12MB कैशे मेमोरी मौजूद है। इसके अलावा बेहतर ग्राफिक्स विजुअल के लिए Intel UHD Graphics ग्राफिक्स प्रोसेसर से भी लैस है।
Honor Magicbook X14 Pro Camera
किसी भी ऑनलाइन मीटिंग को सहजता से आटेंड करने के लिए कंपनी ने HD कैमरा दिया है। इस लैपटॉप में कंपनी ने फूल साइज़ कीबोर्ड नहीं दिया है जिससे आपको नूमेरिक बटन नहीं देखने को मिलेगा। यह लैपटॉप प्लास्टिक के जगह मेटल बॉडी से बना है।
Honor Magicbook X14 Pro Battery
कंपनी ने बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 60Wh का लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी इस लैपटॉप में शामिल किया है। इसके साथ – साथ जल्द चार्ज करने के लिए 65 वाट चार्जर और USB Type – C केबल दिया है। यह बैटरी नॉर्मल यूज किए जाने पर 10 घंटों तक चलेगा और कंपनी का दावा है 1080P पे 11.5 घंटे का प्लेबैक देखने को मिलता है।
Honor Magicbook X14 Pro Price In India
यह लैपटॉप भारत मे मार्च 2024 को लॉन्च हुआ है। इसके कीमत की बात करे तो कंपनी ने अमेजॉन ऑनलाइन स्टोर पर सेल शुरू करने का आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है और माइक्रोसाइट भी अपलोड कर दिया है पूरे फीचर्स के साथ। लेकिन कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। ऐसे में टेक दिग्गजों का माने तो कीमत ₹50,000 के अंदर होगा।
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Honor Magicbook X14 Pro Full Specifications, Features And Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।