Hero Vida V1 Plus Vs Ola S1 X Plus Scooters: वर्ष 2024 में यदि आप इलेक्ट्रिक वाला स्कूटर खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं जिनमें की Hero Vida V1 Plus Vs Ola S1 X Plus Scooters शामिल है। यदि आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस सहित माइलेज या रेंज , फीचर्स, टॉप स्पीड, बैटरी वारंटी तथा उससे जुड़े और भी चीज़ों के बारे में एकदम विस्तार से जानना चाहतें हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही कारगर शाबित हो सकता है।
इस पोस्ट के माध्यम से आप Hero Vida V1 Plus Vs Ola S1 X Plus Scooters के बारे में एकदम बड़ियाँ से जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
Hero Vida V1 Plus Vs Ola S1 X Plus Scooters का बाजार में कीमत कितना है ?
Hero Vida V1 Plus Price: इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus का भारीतय बाजार में कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसका Ex- showroom कीमत 1.20 लाख रुपये होता है। और कंपनी ने इसे ऑफर किया हुआ है की आप मात्र 499 रूपए में घर बैठे – बैठे बहुत ही आसानी से बुक कर सकतें हैं।
Ola S1 X Plus Scooters Price:वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola का भारतीय बाजार में डिमांड बहुत ही तेज़ी के साथ बढ़ते ही जा रहा है, जिसके कीमत की बात करें तो दिल्ली में Ex-showroom दाम 84,999 रूपए होता है।
कृपया ध्यान दीजियेगा: चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर हो उसका दाम डीलरशिप, शोरूम, राज्य, रंग व वैरिएंट के आधार पर अलग – अलग होता है यदि आप इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने से पहले इसके प्राइस व उससे जुड़े और भी चीज़ों के बारे में जानना चाहतें हैं तो आप अपने नजदीकी Vida व Ola के शोरूम में चले जाइये।
Hero Vida V1 Plus Vs Ola S1 X Plus बैटरी क्षमता व चार्जिंग के बारे में
Hero Vida V1 Plus Battery and Charging: असल में Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Hero द्वारा चलाया जाता है जिसमें 3.44 Kwh का दो रिमूवेबल बैटरी लगाया गया है जो की तक़रीबन 5 घंटे से लेकर 6 घंटे में बहुत आसानी से चार्ज हो जाता है। सबसे बड़ियाँ बात इसमें यह है इसको चार्ज करने के लिए पोर्टेबल चार्जर दिया गया है, जिससे की आप आराम से बैटरी को निकलकर अपने घर में आसानी से चार्ज कर सकतें हैं।
Ola S1 X Plus Battery and Charging: Ola S1 X Plus वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर वाले केटेगरी में आपको 3 kWh का लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाता है जो की लगभग 7 घंटे से लेकर 8 घंटे में बहुत ही आसानी से चार्ज हो जाता है।
यह जरूर देखें:Ola S1 X Electric Scooter New Price 2024: अरे कहाँ हो भाई इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम घट गया है तुरंत अभी लो
इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 Plus Vs Ola S1 X Plus के माइलेज या फिर रेंज के बारे में
Hero Vida V1 Plus Mileage or Range: कंपनी Hero का कहना है की पूरा फुल चार्ज में इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus लगभग 100 Km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर सकता है परन्तु हो सकता है सच में कुछ कम का माइलेज देगा।
Ola S1 X Plus Mileage or Range: Ola S1 X Plus (+) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh का लिथियम आयन बैटरी ऑफर किया गया है जो की कंपनी ओला का दावा है पूरा फुल चार्ज में लगभग 151 Km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर सकता है।
जरा देखिएगा: यह माइलेज जो दिया गया है कंपनी ने इसे क्लैमेड किया है लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखियेगा की स्कूटर फुल चार्ज में कुछ कम दुरी जायेगा क्योकि यह माइलेज स्वं कंपनी द्वारा क्लामेड किया गया है।
Hero Vida V1 Plus Vs Ola S1 X Plus के बैटरी वारंटी के बारे में
Hero Vida V1 Plus Battery Warranty: कंपनी Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V 1 Plus स्कूटर में लगे बैटरी को लेकर यह वारंटी देता है की पूरा 3 साल या फिर 30,000 Km दुरी। इसके बीच में यदि कुछ भी बिगड़ेगा तो आपको यह सर्विस एकदम कंपनी एकदम फ्री में देगी।
Ola S1 X Plus Battery Warranty: अभी – अभी हाल ही कंपनी Ola ने अपने स्कूटर के बैटरी वारंटी को बढाकर के 8 साल या फिर 80,000 Km कर दिया है। Bhavesh Aggraval ने बहुत ही साफ़ – साफ़ शब्दो में बोला है की इतने समय अंतराल में यदि आपके बैटरी को कुछ भी होता है तो आप हमारे सर्विस सेण्टर आइये हम आपको फ्री में सर्विस देंगे।
Hero Vida V1 Plus Vs Ola S1 X Plus के फीचर्स की विस्तार से जानकारी
Hero Vida V1 Plus Features: कंपनी Hero ने जरुरत की लगभग हर एकक सुबिधा इसमें प्रदान किया हुआ है जिसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, फ़ास्ट चार्जिंग, राइडिंग मोड्स, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, चार्जिंग पॉइंट, मोबाइल कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ व Wi-fi, क्रूज कण्ट्रोल, तथा डिजिटल ओडोमीटर, इसके आलावा एंटी – थेफ़्ट अलार्म, नेविगेशन असिस्ट, कॉल मस्सागिंग व लो बैटरी अलर्ट है।
Ola S1 X Plus Features: वहीं स्कूटर Ola S1 X + में फीचर्स के तौर पर बहुत सारे चीज़ें देखने को मिल जाता है जिसमें फ़ास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ व Wifi, डिजिटल क्लॉक व डिजिटल ओडोमीटर के साथ – साथ geo – फेंसिंग, calls व मस्सागिंग और लो बैटरी अलर्ट का सुबिधा इसमें है।
यह जरूर देखें: April 2024 Maruti Swift Offers: तुरंत दौड़ो showroom, जाकर अभी उठा लो गोद में पसंदीदा कार Maruti Swift को
यह जरूर देखें: April 2024 Mahindra Thar Offers:डिस्काउंट पर मिल रहा है Mahindra Thar,अब देर किस बात की तुरंत लो ना अभी