April 2024 Hyundai Verna Offers: मेरे प्यारे मित्रों यदि आप Hyundai Verna कार को डिस्काउंट या तो ऑफर के समय कम दाम का खरीदने का सोच व विचार कर रहें थे तो आपके लिए यह बहुत ही जोरदार मौका है क्योकि Advaith Hyundai नामक एक शोरूम है जो की सेडान कार Hyundai Verna पर हजारों में छूट ऑफर कर रही है।
तो आइये April 2024 Hyundai Verna Offers के साथ – साथ कार के भी बारे में थोड़ा विस्तार से चीज़ों को जान लेते हैं।
यह जरूर देखें: Vivo V30e 5G Launch Date In India: विवों लवर हो जाए तैयार, तहलका मचाने आ रहा जानदार स्मार्टफोन
सम्पूर्ण जानकारी April 2024 Hyundai Verna Offers का
असल में Advaith Hyundai नामक एक शोरूम है जो की Hyundai कंपनी के कारों को बेचता है। अप्रैल के महीने में अपने ग्राहकों के लिए खास तौर से यह ऑफर किया हुआ है की जो भी व्यक्ति यह ग्राहक सेडान कार Hyundai Verna को 30 अप्रैल 2024 से पहले खरीदता है तो उसको कुल 35,000 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें 15,000 रूपए का कैश डिस्काउंट व 20,000 रूपए का एक्सचैंज बोनस शामिल है। तो अपने सुबिधा अनुसार जितना जल्द हो सके, आप सब इस कार को खरीद लीजिये।
Note: हाँ जी सबसे जरुरी बात अपने ध्यान में रखियेगा की यह छूट या ऑफर डीलरशिप, राज्य, शहर, वैरिएंट व रंग के आधार पर अलग – अलग हो सकता है तो इसके पुस्टि के लिए आप सीधे से अपने नजदीकी Hyundai के शोरूम पर चले जाइये, वहाँ आपको हर एक जानकारी पूरा विधिवत से मिल जायेगा।
यह जरूर देखें:लो भाई आ गया April 2024 Hyundai Kona Electric Offers…, अब एकदम देर मत करो, तुरंत भागों शोरूम में
अच्छा Hyundai Verna सेडान कार का बाजार में कीमत कितना है ?
कंपनी Hyundai द्वारा सेडान कार Hyundai Verna को चार सबसे बड़े वैरिएंट व 9 प्रकार के रंगो में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में बेस वैरिएंट का Ex- showroom दाम 11 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 17.42 लाख रूपए तक जाता है।
कृपया ध्यान दीजिये: एक बात हमेशा अपने ध्यान में रखियेगा की चाहे कोई भी कार हो उसका दाम शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो आपसे हम विनम्र निवेदन करते हैं की Hyundai Verna के विषय में और कुछ जानने हेतु आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये।
वैसे बताइये Hyundai Verna कितने का माइलेज दे देता है ?
यह कार बाजार में सिर्फ पेट्रोल वर्शन में पेश किया गया है जिस वजय से इसके माइलेज को लेकर कंपनी Hyundai यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर फ्यूल में यह कार लगभग 18 Km से 20 Km तक का दुरी बहुत ही आसानी पूर्वक तय कर लेगा, परन्तु सच में आप मानकर चलिएगा की यह कुछ कम का माइलेज देगा।
Hyundai Verna कार में फीचर्स की कौन – कौन सी सुबिधा है ?
इस कार में आपको फीचर्स के तौर पर ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम व सेमि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और इसके साथ – साथ आपको 64 एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ व Airpurify के आलावा और भी कई चीज़ों को इसमें स्थापित किया गया है। जो की आज के समय में पैसंजर के लिए बहुत ही सही है।
लोगों के सेफ्टी का ध्यान Hyundai Verna कार में
आज के समय में कार लेने से पहले आप सेफ्टी को भी ध्यान में रखिये क्योकि इस समय भारत में रोड दुर्घटना बहुत तेज़ी से हो रही है। ठीक उसी को ध्यान में रखते हुए इस कार में सेफ्टी के लिए 6 पैसंजर Airbags के साथ में इसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, आल व्हील डिस्क ब्रेक का सुबिधा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम(TPMS) के आलावा अधिक सेफ्टी के लिए ADAS, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग व अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल जैसे बहुत से चीज़ें लगाया गया है।
यह जरूर देखें: April 2024 Honda Elevate Car Discount…. ढोलक बजाओ रे मिला है कुल 19,000 रूपए तक का डिस्काउंट, तुरंत लेलो
यह जरूर देखें: केवल 50 मिनट में एकदम फुल चार्ज New Mahindra XUV 4OO EL Pro इलेक्ट्रिक कार….. ! जल्दी देखो इसके प्राइस व माइलेज को