Moto G Stylus 2024 के लीक हुए डिजाइन और स्पेसिफिकेशनस, जल्द होने वाला है लॉन्च जाने कीमत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Motorola फोन के लवर्स काफी बेताब थे जानने को Moto G Stylus 2024 के स्पेसिफिकेशनस और कीमत के बारे में। ऐसे में एक बड़ी खबर आई है की इस स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स लीक हो गए है। मेले सूत्रों के जानकारी के मुताबिक Moto G Stylus 2024 फोन में आपको 50 MP Camera, 5000 mAH Battery देखनों को मिलेगा। ऐसे की सारे फीचर्स हम आपसे यहा पर साझा करेंगे।

Moto G Stylus 2024 Specifications In India

यह स्मार्टफोन Android 13 के साथ मार्केट मे लॉन्च किया जाएगा। इसके अपडेट के कारण आपको कई सारी खूबिया देखनों को मिलेंगी। ऐसे में आप साल के शुरुआत में एक अच्छा Motorola फोन लेना चाहते है तो इसके कीमत और स्पेसिफिकेशनस जरूर देखे। क्योंकि न केवल 50 MP कैमरा बल्कि इसमे Qualcomm Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर और नए फीचर्स दिए है जो नीचे टेबल में दिए गए है।

moto g stylus 2024 price
—Moto G Stylus 2024 Specifications
FeatureSpecification
Display6.5-inch IPS LCD Full HD+ with 90Hz refresh rate
ChipsetQualcomm Snapdragon octa-core SoC
Rear Cameras50MP OIS main camera + Secondary camera (details undisclosed)
Selfie Camera8MP front camera
Storage128GB internal storage, microSD support
SoftwareAndroid 13 OS
Battery5,000mAh with fast charging
Other Features5G support, Bluetooth 5.2, NFC, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac (2.4 and 5 GHz), USB-C, GPS
Additional3.5 mm headphone jack (left side), USB-C port (center)

Moto G Stylus 2024 Display

Moto G Stylus 2024 Display की बात करे तो आपको 6.5 इंच का IPS LCD full HD+ (2,200 x 1,080 pixels) स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिल जाता है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। इन फीचरस आपको अनलाइन विडिओ स्ट्रीमिंग में काफी अच्छा एक्सपीरिएन्स कराएंगे।

Moto G Stylus 2024 Camera

इस मोटोरोला के फोन रेयर कैमरा 50 मेगा पिक्सल और सहायक कैमरों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है। जबकि इसका फ्रन्ट कैमरा 8 मेगा पिक्सल का होगा। यानि आपको इस फोन में एक डीसन्ट कैमरा देखने को मिल जाएगा और साथ में पोर्ट्रेट मूड जैसे अन्य फीचर्स भी।

Moto G Stylus 2024 Battery And Storage

Moto G Stylus 2024 में लॉन्च होने वाले फोन की बैटरी 5000mAH की होने वाली है जो की काफी अच्छा बैकअप देगा। इस पॉवरफुल बैटरी के कारण आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन तो लीक हो गए परंतु इसके चार्जर से संबंधित कोई जानकारी अबतक बाहर नहीं आई है। लेकिन moto g stylus 2023 वाले फोन में 20 वाट का फास्ट चार्जर कंपनी डे रही थी।

उपलब्द सूचनाओ के अनुसार 128GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा इस कीय स्पेसिफिकेशन के कारण यह फोन बहुत खास बन जाता हैं क्योंकि स्टोरेज ही तय करता है की आप इसमे कितना मीडिया फिलस रख सकते है ताकि ये जल्दी हैंग ना करे।

Moto G Stylus 2024 Price In India

साल के शुरुआत में मोटोरोला एक डीसन्ट फोन जिसमे 6.5 इंच का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 50MP, 128GB स्टोरेज इसे खास बनाता हैं। इस फोन के कीमत के बारें में कुछ कह नहीं सकते लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के तहत Moto G Stylus Price 2024 ₹18000 के आस पास होने वाला हैं।

Moto G Stylus 2024 Release Date In India

जब कोई पावरफुल एवं डीसन्ट फोन बजट कीमत में लांच होता है। तो उसके लिए आपको को इंतज़ार करना पड़ेगा है। ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है, Moto G Stylus 2024 कस्टमर्स के साथ क्योकि कंपनी से स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके है। लेकिन अभी भारतीय बाज़ार में कब आने वाला है इसका कोई ठोस जानकारी नहीं है, परंतु लोगों के द्वारा कयास लगाया जा रहा की Moto G Stylus 2024 Release Date मई या जून में हो सकता हैं। क्योंकि Moto G Stylus 2023 को कंपनी ने मई मे लॉन्च कीया था।

Also Read:

Oppo K10 5G में देखनों को मिलेगा ColorOS 14 का अपडेट, जाने Release Date और Features

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Moto G Stylus 2024 Specifications, Release Date और Price के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment