Acer Aspire 7 Price In India & Full Specifications: बजट गेमिंग लैपटॉप का बाप!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Acer Aspire 7: आज के इस नए लेख में आपका स्वागत है। अगर आप बजट लैपटॉप के साथ गेमिंग लैपटॉप की तलाश मे हो तो बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि यह स्टूडेंट्स के साथ-साथ पेशेवर लोगों के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट साबित होगा। क्योंकि इसमे न केवल 512GB का SSD बल्कि Windows 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम, 4GB NVIDIA GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स प्रोसेसर जैसे कई खूबीओ से लैस है। तो इस लेख में हम Acer Aspire 7 Price In India, Acer Aspire 7 Gaming Laptop Full Specifications के बारे में सारे विशेष बिन्दुओ पर नज़र डालेंगे ताकि आप बेहतर बजट गेमिंग लैपटॉप (Budget Gaming Laptop) खरीदने का चुनाव आसानी से कर सके।

Acer Aspire 7 Price In India

लैपटॉप हो या कोई भी गैजेट्स खरीदने से पहले हर कोई अपने बजट के अनुसार बेस्ट क्वालिटी की फिराक में होता है। ऐसे में कंपनी ने इस Acer Aspire 7 लैपटॉप को बनाते व्यक्त बजट मार्केट (खंड) को मद्देनजर रखते हुए ही बनाया है। तो Acer Aspire 7 Price In India की बात की जाए तो ₹53,490 (Acer Aspire 7 Price In India Flipkart) है। बैंक ऑफर(Bank Offer) मे 10% तक का छूट कैनरा बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रैन्सैक्शन इस्तेमाल करने पर और 5% कैसबैक फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर और इसके साथ ₹1,881/Month (हर महीने) कीमत पर EMI भी उपलब्ध है। तो चलिए देखते है इतने कीमत पर क्या कुछ खास है इस लैपटॉप में।

Acer Aspire 7 Price In India
—Acer Aspire 7 Price In India & Full Specifications [Model Number = A715-5G]

Acer Aspire 7 Gaming Laptop Full Specifications

Acer Aspire 7 Gaming Laptop Full Specifications की बात करे तो सारे अत्याधुनिक तकनीको से लैस है जैसे 135W का AC अडैप्टर(चार्जर), इंटेल कोर i5 12वे जनरेशन (Intel Core i5 12th Gen) का लेटेस्ट प्रोसेसर, 8GB RAM के साथ 512GB का Storage, 15.6-इंच का बडा स्क्रीन साइज़, 4 GB NVIDIA GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स, Full HD IPS पैनल के साथ 1920 x 1080 पिक्सेल का रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले सेटअप, एचडी वेब कैमरा (HD Web Camera), बैकलिट कीबोर्ड (Backlit Keyboard) जैसे कई स्पेसिफिकेशन्स मौजूद है इस गेमिंग लैपटॉप में जिनपर हम अब एक-एक करके आगे विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।

—Acer Aspire 7 Gaming Laptop Full Specifications [Model Number = A715-5G]

Acer Aspire 7 Display

एसर एस्पायर 7 लैपटॉप डिस्प्ले की बात कि जाए तो इसमे आपको 15.6-इंच का स्क्रीन साइज़, 1920 x 1080 पिक्सेल (Pixel) का स्क्रीन रेसोल्यूशन, Full HD IPS (Acer ComfyView LED-backlit TFT LCD) स्क्रीन टाइप जैसे फीचर्स डिस्प्ले में देखनों को मिलेंगे और औडियो फीचर्स की बात की जाए तो डूअल स्टेरीओ स्पीकर्स के साथ इन्टर्नल माइक भी है। यह डिस्प्ले सेटअप बजट लैपटॉप में काफी बेहतर माना जा सकता है।

Acer Aspire 7 Display
—Acer Aspire 7 Display

Acer Aspire 7 Processor

कोई भी सदारण लैपटॉप हो या गेमिंग लैपटॉप क्यो न हो, वो कितना तेज परफॉरमेंस चलने पर प्रदान करेगा निर्भर करता है की दमदार प्रोसेसर है की नहीं। जैसा हमें पहले ही बताया की यह एक गेमिंग लैपटॉप की केटेगरी मे आता है इसके पीछे का कारण इंटेल कोर i5 12वे जनरेशन का प्रोसेसर और 3.30 Ghz with Max Tubro Frequency up to 4.40 Ghz का क्लाक स्पीड है। और इसके साथ 4GB(GDDR6) का NVIDIA GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी है जो इमेज और ग्राफिक्स को प्रोसेसिंग और रेनडेरेंग का काम करते है। Windows 11 Home का ऑपरेटिंग सिस्टम एवं 64 Bit का OS आर्किटेक्चर से लैस है।

Acer Aspire 7 Processor

Acer Aspire 7 RAM & Storage

रैम और स्टोरेज का उतना ही योगदान होता है जितना की प्रोसेसर का किसी भी लैपटॉप को बेहतर पर्फॉर्म करने में क्योंकि स्टोरेज की वजह से आप अधिक मीडिया फाइल्स रख सकेंगे और रैम की मदद से बड़े-बड़े एप्पस को चला पाएंगे ऐसे में कंपनी ने 8GB RAM(DDR4) / 512GB SSD दिया है, दो मेमोरी स्लॉट भी ताकि भविष्य में जरूरतों के हिसाब से आप आसानी से 32GB RAM तक बढ़वा सके।

Acer Aspire 7 RAM & Storage

Acer Aspire 7 Battery & Charger

किसी भी लैपटॉप की टॉप फीचरो में उसका बैटरी भी आता है, क्योंकि जितना अच्छा बैटरी बैकअप होगा एक बार फूल चार्ज करने पर लंबे समय तक चलेगा इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 50Wh (वाट आवर) की बैटरी जो 7-8 घंटों तक लगातार चल सकती है और चार्ज करने के लिए 135W चार्जर दिया है। वाकई में ये बैटरी और चार्जर सेटअप इस बजट में बेस्ट माना जा सकता है।

Acer Aspire 7 Battery & Charger

Acer Aspire 7 Warranty

Acer Aspire 7 Warranty की बात की जाए तो 1 साल का ऑनसाइट (आपके घर पर आके) वॉरन्टी कंपनी ने देने का वादा किया है इसी के साथ 1 Year International Travelers Warranty (जिस देश में खरीदा गया है वहा पर नहीं मान्य होगा, और ITW सर्विस लोकेशन जहा पर उपलब्ध वही मान्य होगा) भी मुहैया करवाया गया है।

Warranty

और पढे :-

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Acer Aspire 7 Price In India & Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment