Apple iOS 17.3 Update 2024: एप्पल यूजर के लिए बड़ा तोहफा कंपनी ने अपडेट के रूप में ऐलान किया, इसमे नए फीचर्स जोड़े गए है जो Stolen Device Protection के नाम जाना जाएगा यह आपके iPhone को चोरों से और सुरक्षित करता है। ऐसे विसेष अपडेट के साथ अब आप कोई भी गाना जोड़ सकते है और हटा भी सकते है। यह प्रोटेकसन् सुविधा iOS 17.3 के पहले डेवेलपर बीटा में अचानक आई। क्योंकि यह एक प्रभावशाली और महत्वपूर्ण नई सुविधा है, इसका मतलब है कि यदि कोई आपके iPhone को चुरा लेता है और उसके पास आपका पासकोड होते हुए भी उसकी क्षमता आपके डिजिटल जीवन में घुसपैठ करने, आपको अपने iPhone से बाहर करने या आपके बैंक खाते खाली करने को सीमित कर देगा। हमने इस अपडेट के बारे में नीचे जानकारी साझा की है एक बार आप उनपर जरूर गौर करे।
Apple iOS 17.3 Update 2024
ऐसे में सबसे पहले आपको एक जरूरी जानकारी से अगवा करा देते है की यह अपडेट हाल ही में आया है यानि Apple ios 17.3 release date 22 जनवरी 2024, आबकी बार गाना जोड़ने और हटाने के साथ Apple iOS 17.3 Update 2024 में म्यूजिक collaborative playlist के साथ आप किसी भी ट्रैक में यूजर्स इमोजी रिएक्शन को भी जोड़ सकते हैं, इस नए फीचर्स के कारण यूजर अन्य डिटेल्स को जानने मे दिलचस्पी दिखा रहे है। यह नया iPhone टूल आपके फोन को चोरों से काफी महफ़ूस रखेगा। तो चलिए जानते है की कंपनी ने क्या कुछ नया एवं बेहतरीन जोड़ा है।
Apple iOS 17.3 New Features
यह अत्याधुनिक Apple iOS 17.3 Update 2024 कुछ इस प्रकार के नाम Apple ios 17.3 stolen device protection से इंटरनेट पे लोगों द्वारा सर्चेस किए जा रहे है। तो बग़ैर विलंब किए जानते है नए फीचर्स के बारे में, जो नीचे सूची के रूप में दिए गए है।
- एपल आईडी और आईफोन का इस्तेमाल फेस या टच आईडी के मदद से ही किया जा सकेगा।
- ब्लैक हिस्ट्री मंथ के मौके पर, लॉक स्क्रीन को और भी रूचिकर बनाने के लिए आईफोन निर्माताओ ने आबकी बार एक नया यूनिटी वॉलपेपर प्रस्तुत किया गया है।
- Music Collaborate on playlists, अपडेट के नए फीचर्स आपको अपने दोस्तों या कारीबीओ को अपने म्यूजिक प्लेलिस्ट मे जोड़ने की आज़ादी देता है
- म्यूजिक हटाने या जोड़ने के साथ आप collaborative playlist में किसी भी ट्रैक मे यूजर्स इमोजी रिएक्शन को भी जोड़ सकेंगे।
- AirPlay Hotel, की मदद से आप कुछ चुनिंदे होटलों के कमरों मई लगाए गए टीवी पर कंटेन्ट स्ट्रीमिंग कर सकते है।
- आप फोन के सेटिंग्स में AppleCare & Warranty के साथ Apple id से साइन इन किए गए सारे डिवाइस के साथ अपनी कवरेज को चेक या जांच पड़ताल कर सकते हैं।
Apple iOS 17.3 Update Download
Apple iOS 17.3 Update 2024 को डाउनलोड करने के लिए कुछ आवश्यक सूचनाओ को जान लेना आपके लिए प्रभावशाली होगा, जिन्हे हमने लिस्ट के माध्यम से नीचे दिया है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग पर जाना होगा। इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड करने के लिए।
- इस स्टेप के बाद आपको Software Update पर जाकर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद जो कुछ भी इन्स्ट्रक्शन स्क्रीन पर दिखेगा उसको आपको ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।
और पढे :-
- 4 Best Smartphones For Video Recording 2024: दमदार कैमरा फीचर्स से लैस, ट्रेंडिंग फोन जिससे हाई क्वालिटी विडिओ रिकॉर्डिंग की जासक्ति है
- New Maruti Suzuki EVX Launch Date And Price in India: आते ही कर देगा सफाया Tata Curvv EV का
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Apple iOS 17.3 Update 2024 से संबंधित सारे महत्वपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके और वो भी अपने आईफोन को जल्द से जल्द अपडेट करके नए फीचर्स जैसे Stolen Device Protection का जरूर फायदा उठाए।