April 2024 Hyundai Grand I10 NIOS Offers: अभी मार्च 2024 में भारत के प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ डिस्काउंट पर डिस्काउंट दे रहें थे जिसको देख कर दक्षिण कोरिया का सबसे मशहूर कंपनी Hyundai ने भी यह फैसला किया था की वह मिनी हैचबैक कार Hyundai Grand I10 NIOS पर भी डिस्काउंट देगा। उसी डिस्काउंट के राशि को कंपनी Hyundai ने बढ़ा करके के अप्रैल 2024 तक कर दिया है। यदि आप मिनी हैचबैक कार Hyundai Grand I10 NIOS को ऑफर या फिर डिस्काउंट में खरीदने का सोच विचार कर रहें हैं तो आपके लिए यह बहुत ही शानदार मौका है।
तो मेरे प्यारे दोस्तों आइये April 2024 Hyundai Grand I10 NIOS Offers के बारे में थोड़ा और विस्तार से जान लेते हैं।
April 2024 Hyundai Grand I10 NIOS Offers का थोड़ा विस्तार रूप से जानकारी
असल में हम ऑफर के बारे में बता देना चाहतें हैं की कंपनी Hyundai ने अपने प्रिय ग्राहकों के लिए Hyundai Grand I10 NIOS कार पर खास तौर 48,000 रूपए का छूट ऑफर किया था जिसमें की आपको 35,000 रूपए का कॅश डिस्काउंट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, व 3,000 रूपए का प्राइड ऑफ़ India छूट शामिल है।
सिर्फ उसी छूट राशि को कंपनी Hyundai ने बढ़ा करके 30 अप्रैल 2024 तक कर दिया है। जिसको – जिसको भी लेना है तुरंत अपने नजदीकी Hyundai के शोरूम पर पहुंचें।
Note: हाँ सबसे जरुरी बात अपने ध्यान में रखियेगा की Hyundai Grand I10 NIOS कार के डिस्काउंट की राशि
डीलरशिप, शहर, राज्य अथवा showroom में अलग – अलग हो सकता है। तो हम आपसे यह विनम्र निवेदन करते हैं इस कार के डिस्काउंट के बारे में जानने हेतु आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये।
अच्छा बाजार में Hyundai Grand I10 NIOS का कीमत कितना है ?
वास्तव में हम आपको बताते हैं कंपनी हुंडई द्वारा Hyundai Grand I10 NIOS कार को पांच वैरिएंट व 9 रंगो में बाजार में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली बाजार में Ex- showroom कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 8.56 लाख रूपए तक जाता है।
कृपया ध्यान दीजियेगा: चाहे कोई भी कार हो उसका कीमत showroom व राज्य में बिलकुल ही अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो हम आपसे बोलेंगे की लेने से पहले इसके जानकारी हेतु आप अपने नजदीकी शोरूम पर जरूर जाएं।
यह जरूर देखें: Okaya Electric Scooters Offers: पाइये 40,123 रूपए तक का डिस्काउंट Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, अब देर किस बात की
वैसे Hyundai Grand I10 NIOS कितने का माइलेज या फिर कहें तो रेंज दे देता है ?
सबसे पहले हम आपको बताते हैं यह कार दो फ्यूल वैरिएंट में पेश किया गया है सबसे पहला फ्यूल पेट्रोल व CNG के रूप में। इसके माइलेज को लेकर कंपनी Hyundai यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर फ्यूल में लगभग 16 Km से 18 Km तक का दुरी तय करेगा, लेकिन हाँ एक बात याद रखियेगा की यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है सच में यह कुछ कम दुरी जायेगा।
Hyundai Grand I10 NIOS में फीचर्स की सुबिधा कौन – कौन सी है ?
इस कार में आपको फीचर्स की बहुत प्रकार देखने को मिल जातें हैं जिसमे की 8 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले एंड्राइड ऑटो के साथ में, एप्पल कारप्ले का सपोर्ट, वायरलेस फ़ोन चार्जर व आटोमेटिक AC, व क्रूज कण्ट्रोल की सुबिधा प्रदान की गयी है जिससे की इसमें बैठने वाले हर एक व्यक्ति के जरूरतों की पूर्ति बहुत ही आसानी से हो जाती है।
कार Hyundai Grand I10 NIOS में लोगों के सेफ्टी का ध्यान
भारत में इस समय रोड दुर्घटना बहुत ही तेज़ी के साथ बढ़ रहीं हैं एकदम वहीं कारण है की कंपनी Hyundai ने इस कार में सेफ्टी के तौर पर 6 बड़ियां वाला स्टैण्डर्ड Airbags, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), तहत isofix चाइल्ड सीट एंकर सीट की सुबिधा इसमें दिया गया है जो की हर के समय में लोगों का सेफ्टी रखने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
यह जरूर देखें: Ola S1 X Electric Scooter New Price 2024: अरे कहाँ हो भाई इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम घट गया है तुरंत अभी लो
यह जरूर देखें: April 2024 Mahindra XUV 400 EV Offers: इलेक्ट्रिक कार खरीदने का बहुत ही कचाका मौका, तुरंत भजा दीजिय एक बार में