Ather 450 को देने आया टेंशन, Bajaj Auto ने लॉन्च किए Bajaj Chetak Premium जाने रेंज, प्राइस, और नए फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bajaj Chetak Premium: बजाज ऑटो भारत मे एक बहुत बड़ा टू व्हीलर उत्पादक कंपनी है। हाल ही मे अपने प्रसिद्ध electric scooter के 2 नए वेरीअन्ट को लॉन्च किया है, जो की Chetak Premium 2024 (1,35,463 रुपए -Ex-Showroom Price) और Chetak Urbane 2024 (15 001 रुपए – Ex-Showroom Price) के नाम से जाने जा रहे है। Electric Vehicle की तेजी से माँग को बढ़ते हुए देख कंपनी ने इन दोनों स्कूटरों को नए फीचर्स के साथ बाजार मे उतारा है। जिसके वजह से ola और अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनियों की टेंशन बढ़ने वाली है क्योंकि इसमे कमाल के फीचर्स अच्छे प्राइस रेंज मे मिल रहे है। हम इस आर्टिकल पोस्ट मे चेटक प्रीमियम को मद्दे नजर रखते हुए बात करेंगे।

Bajaj Chetak Premium 2024 Features

बजाज चेतक प्रीमियम मार्केट मे खूब धूम मचा रहा अपने नए लुक के कारण जिसके वजह इसके चर्चे बढ़ते जा रहे है और लोग बहुत पसंद कर रहे है, अगर आपको भी Bajaj Chetak Primium मे रुचि है तो एक बार इसके नए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस पर जरूर नजर डाले ताकि आपको खरीदने से पहले सारी आवश्यक जानकारी पता हो।

FeatureTECPACStandard
Range127 km127 km
Top Speed73 kmph73 kmph
ChargerOn Board, 650wOn Board, 650w
Body TypeSteel BodySteel Body
Full Charging Time4 hr 30 mins4 hr 30 mins
Ride ModesEco & SportsEco
Hill HoldAvailable
Reverse ModeAvailableLimited
App ConnectivityFullAvailable
Sequential BlinkersAvailable
FOB KeyAvailableAvailable
Ex-Showroom Price*1,44,463 INR1,35,463 INR

Bajaj Chetak Premium Battery And Range

कंपनी ने इस बार 3.2 kWh का बैटरी पैक दिया है जिसको फूल चार्ज करने मे 4 घंटे 30 मिनट लगेंगे, एक बार फूल चार्ज होने पर ये स्कूटर 127 किलोमीटर तक के रेंज का दावा करती है और अगर हम टॉप स्पीड की बात करे तो वो 73 kmph है। साथ मे 650W का चार्जर जो ऑनबोर्ड चार्जिंग की सुविधा प्रदान करती है। जिसके मदद चाहे आप घर पे या बाहर चार्ज कर सकते है

Bajaj Chetak Premium Display And Reverse Mode

इस बार bajaj auto ने नए 5-inch TFT screen दिया है जो हमे चलाते व्यक्त दिशा निर्देश , स्पीड कंट्रोल और अन्य सारी आवश्यक जानकारी आसानी से उपलब्ध कराएगा। कंपनी ने ध्यान मे रखते हुए नए टेक्नॉलजी reverse mode को ऐड किया है जो की बटन दबाते काम करने लगती है जिसके वजह से भीड़भाड़ मे आप आसानी से बैक या रीवर्स कर सकेंगे।

bajaj-chetak-premium-display
—display

Bajaj Chetak Premium Colours

Bajaj Chetak Premium आंपने इन रंगों के कारण और भी बवाल मचा रह है क्योंकि रंग खतरनाक लुक दे रहे है, ऐसे में कंपनी ने शुरुआत मे स्कूटर को 3 colors जो Indigo Blue, Brooklyn Black, and Hazelnut वेरीअन्ट के साथ लॉन्च किया है।

—colors

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Bajaj Chetak Premium Electric Scooter के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। कार और बाइक से संबंधित अपडेट को जानने के लिए techboyumesh.com पर बने रहे।

Leave a comment