Bajaj Pulsar 125 Mileage and Price: स्पोर्ट बाइक बजाज Pulsar 125 युआओं के पसंद में से एक है जो वर्तमान में अपने स्पोर्टी लुक व शानदार फीचर्स तथा माइलेज से पूरा बाजार में अपना कहर मचा कर रख दिया है। बजाज Pulsar 125 बाइक को कंपनी बजाज ने तीन अलग – अलग वैरिएंट व पांच रंगों में बाजार में पेश किया हुआ है। साथ ही इस बाइक में फीचर्स के तौर डिजिटल कंसोल जैसे एडवांस सुबिधा दिया गया है।
दोस्तों आइये बजाज Pulsar 125 के माइलेज, फीचर्स, प्राइस सहित एकदम विस्तार से जान लेते हैं।
यह जरूर देखें: करारा मारो नहले पर दहला, क्योकि आ गया है April 2024 Hyundai Verna Offers…..! छूट का एकदम भरपूर उठाइये लाभ
Bajaj Pulsar 125 का बाजार में कितना दाम है भाई ?
कंपनी बजाज द्वारा बजाज Pulsar 125 बाइक को तीन वैरिएंट में लॉन्च होने के कारण इसका दिल्ली में बेस प्राइस 81,414 रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 94,957 रूपए का तक़रीबन पड़ जायेगा। यह बाइक BS 6 तकनीक पर बना हुआ है तथा इसका वजन कुल 142 kg होता है।
कृपया ध्यान दीजिये: किसी भी बाइक का दाम शोरूम, शहर, राज्य व डीलरशिप पर निर्भर करता है तो हम आपसे यही विनम्र निवेदन करते हैं की बजाज Pulsar 125 को लेने से पहले आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकारी एकदम बड़ियाँ से मिल जायेगा।
2024 में बजाज Pulsar 125 कितने का माइलेज देता है ?
कंपनी बजाज इस बाइक के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक लगभग 51.46 Km का दुरी बहुत आराम से तय कर लेगा, परन्तु वास्तव में आप मानकर चलिएगा की यह कुछ कम का माइलेज देगा, क्योकि यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है।
बजाज Pulsar 125 बाइक में फीचर्स की सुबिधा
आम तौर पर उपयोग होने वाले हर एक बाइक इसमें आपको फीचर्स के तौर पर देखने को मिल जाता है जिसमे की कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एनॉलॉग टैकोमीटर, LED टेल लाइट व डिजिटल ओडोमीटर के आलावा और भी सुबिधा इसमें प्रदान किया गया है।
यह जरूर देखें: लो भाई आ गया April 2024 Hyundai Kona Electric Offers…, अब एकदम देर मत करो, तुरंत भागों शोरूम में
यह जरूर देखें: Gold Rate Today In Uttar Pradesh: जाने 21 अप्रैल का सोने का लेटेस्ट रेट उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों का भी