Bajaj Pulsar N 150 Vs TVS Apache 160 2V: जानिए परफॉरमेंस फीचर व माइलेज में कौन बाप हैं?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bajaj Pulsar N 150 Vs TVS Apache 160 2V: यदि आप बहुत ही लम्बे समय से बाइक लेने का सोच रहें हैं लेकिन आपको कन्फूशन है की Bajaj Pulsar N 150 बाइक को लें या फिर TVS Apache 160 2V बाइक को। तो दोस्तों हम आपके इस छोटे से समस्या का हल लेकर आ गयें हैं, चलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जान लेतें हैं की यदि नए वर्ष 2024 में Bajaj Pulsar N 150 Vs TVS Apache 160 2V बाइक को लेना है तो दोनों में से किसका फीचर्स, परफॉरमेंस, लुक्स शानदार है और कौन एक सही कीमत पर हमको मिल जाएगी।

Bajaj Pulsar N 150 Specifications:

Bajaj Pulsar N 150 Vs TVS Apache 160 2V के स्पेसिफिकेशन्स के तौर पर Bajaj Pulsar N 150 का स्पेसिफिकेशन निचे निम्नलिखित रूप से दिया गया है एक – एक करके दिए गए टेबल को पढ़ें

Bajaj Pulsar N 150 Bike
Bajaj Pulsar N 150 Bike
AspectDetails
बाइक मॉडल Bajaj Pulsar N150
Body TypeSports Bike
Bike Priceदिल्ली में लगभग 1. 18 लाख रुपये  
EMI 4,014 रुपये  प्रति महीना के दर से  
Engine Displacement149.68 cc
Fuel Capacity14 लीटर 
Mileage48 किलोमीटर प्रति लीटर
Kerb Weight145 kg
Power 14.5 PS @8500rpm
Torque13.5 Nm @6000rpm 
Brakesफ्रंट – डिस्क , रियर में – ड्रम 
FeaturesClock, सिंगल चैनल ABS, LED टेल लाइट, डिजिटल इंट्रूमेंट कंसोल(स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर) 
RivalsYamaha FZ-Fi V3, TVS Apache RTR 160 2V, और Hero Xtreme 160R

Bajaj Pulsar N 150 Price:

Bajaj Pulsar N 150 के यदि हम कीमत की बात करें तो इसका मूल्य दिल्ली बाजार में लगभग 1. 18 लाख रुपये  है। साथ ही कंपनी द्वारा 4,014 रुपये  प्रति महीना के दर से EMI पर भी दिया जा रहा है। Bajaj Pulsar N 150 के कीमत को पूर्ण रूप से जानना चाहते हैं तो बजाज पल्सर के ऑफिसियल वेबसाइट पे सर्च करें और वहाँ पे आपको प्रत्येक जानकारी एक एक करके मिल जाएगी।

कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक का मूल्य शोरूमों वह राज्य में अलग अलग होता है क्योंकि यह शोरूम के नियम तथा भिन्न भिन्न राज्यों के टैक्स के आधार पर इसका कीमत तय किया जाता है। तो यदि आप बजाज पल्सर के राशि को या फिर उसके एमआई के राशि को एकदम अच्छे से जानना चाहते हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी Bajaj के शो रूम में चली गई है। वहाँ पर एक एक करके पूरी जानकारी को सही तरीके से जानिए।

Bajaj Pulsar N 150 Features:

बजाज कंपनी द्वारा इस बाइक के फीचर के तौर पर क्लॉक, सिंगल चैनल एबीएस, एलईडी टेललाइट, तथा उनके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर) की सुविधा प्रदान की है ताकि चालक को बाइक चलाते समय किसी भी प्रकार की कमी महसूस न हो।

Bajaj Pulsar N 150 Engine:

Bajaj Pulsar N 150 बाइक के इंजन को बजाज कंपनी ने समझ लीजिए एक दम बहुत ही ताबड़तोड़ बनाया है। इसके इंजन की क्षमता 149.68 cc है जो की 14.5 PS के पावर क्षमता के साथ 8500rpm पर रोटेट करता है और साथ ही उचतम टार्क 13.5 Nm इसके द्वारा गेनेराते किया जाता है जो की 6000rpm से तेज़ी के साथ में घूमता हैं।

Bajaj Pulsar N 150 Range or Mileage:

Pulsar N 150 बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की दी गयी है जो की 1 लीटर पेट्रोल में कुल 48 किलोमटेर की दुरी तय कर लेती हैं।

TVS Apache 160 2V Specifications:

TVS Apache 160 2V Bike
TVS Apache 160 2V Bike
AspectDetails
बाइक मॉडल TVS Apache 160 2V
Body TypeSports Bike
Bike Priceदिल्ली में Ex-showroom कीमत 1. 19 से 1. 26 लाख  
EMI 3,440रुपये  प्रति महीना के दर से  
Variantतीन प्रकार के ( Drum, Disc, Disc Bluetooth)
Engine Displacement159.7 cc
Fuel Capacity12 लीटर 
MileageClaimed 61 किलोमीटर प्रति लीटर
Kerb Weight137 Kg
Seat Height790 mm 
Power 16.04 PS @8750 rpm
Torque13.85 Nm @7000 rpm
Colors5  रंगों में ( Pearl White, Gloss Black, Racing Red, Matte Blue, T – Grey
Gear Box
Suspension  फ्रंट –  टेलिस्कोपिक फॉर्क,  रियर –  मोनो ट्यूब इन्वर्टेड गैस फील्ड सॉक्स, 
Brakesफ्रंट –   पेटल डिस्क,   रियर – ड्रम डिस्क व पेटल डिस्क
Featuresसिंगल चैनल ABS, LED टेल लाइट,
RivalsYamaha FZ-Fi V3, TVS Apache RTR 160 2V, और Hero Xtreme 160R

TVS Apache 160 2V Price:

शादिओं में मिलने वाले TVS Apache 160 2V का बाजार में कीमत की चर्चा करें तो इसका दिल्ली में Ex-showroom कीमत 1. 19 से 1. 26 लाख रुपये है। और मज़े की बात यह भी है की इसको 3,440 प्रति महीना की दर से EMI पर भी कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। यदि आप EMI की राशि पूरी तरीके से जानना चाहते हैं तथा उसके साथ TVS Apache की प्राइस को भी जानना चाहते हैं तो आप सीधे टीवीएस ऑफिसियल वेबसाइट पे चले जाइए वहाँ पर आप को व्यवस्थित रूप से हर एक जानकारी मिल जाएगी।

कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग अलग होता है। तो यदि आप TVS Apache 160 2V की कीमत को अच्छे से जानना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी TVS के शोरूम पर विजिट करके स्वाभाविक रूप से अच्छे से जानकारी को जानें।

TVS Apache 160 2V Features:

TVS Apache 160 2V फीचर्स के सन्दर्भ में यदि बात करें तो इसमें TVS द्वारा मस्त फीचर दिए गए हैं जिसमे की लो फ्यूल वार्निंग, नेविगेशन, क्रैशअलर्ट , कॉल या sms की व्यवस्था और इसके साथ – साथ स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, टाइमिंग जैसी चीज़े दी गए हैं जो की जरूरत के हिसाब से हर एक अवसक्ता को पूरा कर देगा।

TVS Apache 160 2V Engine:

टीवीएस अपाचे की इंजन की यदि चर्चा करें तो इसका इंजन है ही तबकतोड़ जिसकी क्षमता 159.7 cc है और इसके द्वारा 16.04 PS पावर क्षमता के कारण 8750 rpm पर रोटैट करता है और साथ ही 13.85 Nm का उच्चतम टॉर्क जेनरैट करता है । इसके ट्रांसमिसिऑन को 5 गेयर के साथ मे जोड़ा गया है ।

TVS Apache 160 2V Range or Mileage:

TVS Apache 160 2V बाइक का फ्यूल tank कपैसिटी 12 लीटर है जिसमें की 1 लीटर पेट्रोल मे यह तकरीबन 61 किलोमीटर का रास्ता नाप सकता हैं ।

Bajaj Pulsar N 150 Vs TVS Apache 160 2V

हम आशा करते हैं की Bajaj Pulsar N 150 Vs TVS Apache 160 2V की जानकारी आपको उचित निर्णय लेने में मदद करेगी और यह महत्वपूर्ण जानकारी आप अपने दोस्तों में लोगों में तथा मित्रों में भी शेयर करेंगे ताकि उनको भी इसकी सूचना मिल सके और वह भी अपने बजट के अनुसार, अपने पसंद के अनुसार Bajaj Pulsar N 150 Vs TVS Apache 160 2V में से अपने बाइक का चयन कर सकें

यह भी पढ़ें: चीता की रफ्तार से भागेगा Bajaj Pulsar NS 160, मिल रहा सिर्फ इतनी कीमत पर

Leave a comment